शाओमी कंपनी ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाई है. अब निर्माता ने नया फोन Xiaomi 14 Civi को लॉन्च करने की घोषणा की है. शाओमी 14 सीवी एक बेहतरीन कैमरा केंद्रित मोबाइल होने वाला है जिसमे अनेक स्पेसिफिकेशन और लुभावनी कीमत के साथ पावरफुल प्रोसेसर लगाया जाएगा. हाल ही शाओमी ने इसकी जानकारी साझा की है और लांच की तारीख को उजागर किया है. तो आपसे अनुरोध है उक्त लेख को पूरा पढ़े और इस फोन की ओर एक नजर जरूर डाले.
Xiaomi 14 Civi Specifications
फोन | 14 सीवी. |
निर्माता | शाओमी. |
प्रोसेसर | 8S Gen 3. |
स्टोरेज | 16/512 जीबी. |
शाओमी 14 सीवी फोन ढेरों स्पेसिफिकेशन और खूबियों युक्त फोन होने वाला है. कंपनी द्वारा जानकारी के मुताबिक यह उत्पाद वीडियोग्राफी में नए कीर्तिमान घड़ने की क्षमता रखता है. इसके साथ ही अन्य बहुत फीचर इस मोबाइल में मिलने वाले है जिनकी चर्चा हम आगे करने वाले है.
सामान्य मुख्य स्पेसिफिकेशन
- ब्लूटूथ 5.4.
- वाईफाई 6.
- टाइप सी चार्जर पोर्ट.
- ओल्ड डिसप्ले.
Xiaomi 14 Civi Screen
बेहतरीन अनुभव के लिए कंपनी उक्त मोबाइल में अच्छी डिस्प्ले लगाने वाली है. बताया जा रहा है की इसमें ओलेड स्क्रीन होगी जो क्रमशः 125-240 रिफ्रेश रेट और टच सैंपलिंग रेट के साथ आएगी. इसके साथ ही इसमें 3 हजार निट ब्राइटनेस भी होने की खबर है. सामने की ओर गिरने पर मोबाइल को बचाए रखने के लिए कॉर्निंग कंपनी का विक्टस 2 ग्लास भी लगा होगा हो उत्तम सुरक्षा प्रदान करेगा.
Xiaomi 14 Civi Fast Processor
फ़ोन को गति प्रदान करने और कार्यों को कुशलतापूर्वक अंजाम देने के लिए Xiaomi 14 Civi में एक शक्तिशाली प्रोसेसर लगाया जाएगा. खबर ले अनुसार इसमें क्वालकॉम द्वारा निर्मित स्नैपड्रेगन 8S Gen 3 प्रोसेसर लगाया जा सकता है, जो एक तेज चिपसेट है.
Xiaomi 14 Civi Camera
इस उत्पाद का मुख्य आकर्षण इसका कैमरा मॉड्यूल होने वाला है. क्योंकि इसके कैमरे को निर्माता ने Leica के साथ मिलकर तैयार किया जो की एक नामी कैमरा कंपनी है. इसमें हमे पीछे 50-50 मेगा मेगा पिक्सल वाले मैन और टेलीफोटो कैमरे मिलेंगे. सामने की तरफ अच्छी फोटोग्राफी तथा विडियो कॉलिंग हेतु 32 मेगा पिक्सल का कैमरा होगा.
Xiaomi 14 Civi Battery And Charging
शाओमी 14 सीवी को तीव्रता से चार्ज करने और लंबे समय तक चालू रखने के उद्देश्य से इसमें शानदार बैटरी और चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है. इसके अंदर 3 हजार 700 mah की बैटरी मिल जाती है जो की हमारे कामों को पूरा करने में मददगार साबित होती है. साथ ही इसे जल्दी से पुनेः चार्ज करने हेतु 67 वॉट वाली चार्जिंग सुविधा भी दी गई है जिसको बदौलत कुछ देरी में यह पूरा चार्ज हो जाता है.
Xiaomi 14 Civi Launch Date
इस शाओमी 14 सीवी के लॉन्च को लेकर निर्माता ने जानकारी प्रसारित की है. जानकारी से मालूम हुआ है की इसे जून माह की 12 तारीख लॉन्च किया जाएगा. यदि आप कोई और फोन लेना चाहते है तो इसकी और जरूर ध्यान देवे और इसके लॉन्च होने का इंतजार करे.
Xiaomi 14 Civi Expected Price
तकनिकी वेबसाइट की माने तो इस फोन को 40-45 हजार भारतीय रूपयो में उतारा जा सकता है. कीमत अन्य मॉडल से ज्यादा है मगर प्रीमियम श्रेणी का मोबाइल होने के कारण कीमत कुछ ज्यादा है.
यह भी पढ़े: