Yamaha YZF-R3 नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, नए फीचर के साथ
यह बाइक हाल ही में जापान में लॉन्च करी गई थी. इसके बाद इंडिया में इस बाइक का क्रेज बहुत बढ़ गया
कंपनी ने पुष्टि करके बताया कि वह अपनी स्पोर्ट बाइक को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाले हैं|
Yamaha YZF-R3
YZF-R3 यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने मिलने वाली है लाल, ब्लैक और ब्लू |
Yamaha YZF-R3 Design
3 से 4 इंच की डिस्प्ले, एलईडी तेल हेडलाइट, हेडलैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी, 6 गियरबॉक्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और टेक्नो मीटर जैसे बहुत सी फीचर इस बाइक में देखने मिलने वाले हैं |
321cc का लिक्विड कूल्ड का स्टॉक का इंजन देखना मिलने वाला है और यह इंजन मैक्स पावर 29.6 Nm @ 9000 rpm की पावर को सपोर्ट करता है| इसी के साथ 26.31 kmpl की माइलेज निकाल करके देता है |
आगे की ओर टेलिस्कोप पिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर गैस शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने मिलने वाले हैं | इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 298mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है |
यामाहा YZF-R3 कम कीमत में आने वाली एक सपोर्ट बाइक है | बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 3.50 लाख तक उम्मीद की जा रही है |
यामाहा YZF-R3 बाइक की लॉन्च की बात करें तो, इस बाइक की लॉन्च डेट कंपनी की तरफ से आगे बढ़ती जा रही है.
लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक भारतीय बाजार में 15 दिसंबर 2023 तक लांच होने की उम्मीद है |