Volkswagen Virtus Sound Edition लॉन्च से मचा तूफान.

Volkswagen Virtus Sound Edition के लॉन्च को लेकर बाजार में काफी चर्चा हो रही है. 

कीमत, फीचर, माइलेज और लॉन्च की बहुत चर्चा देखने को मिल रही है.

सुरक्षा पार्किंग हेतु सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रणाली, टायरों प्रेशर मॉनिटर आदि.

पहले के संकरणो के मुकाबले बेहतरीन डिजाइन के तैयार किया गया है.

नई गाड़ी आसमानी, ग्रे और लाल रंग वाले थीम के साथ आने वाली है. 

बड़े बदलाव के तौर पर एक शानदार उच्च श्रेणी का साउंड सिस्टम लगाया जाएगा. 

उक्त वाहन में 3 तरह के इंजन विकल्प मौजूद है, जो की क्रमशः 1-1.5 लीटर के है.

लगभग 18 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है. 

नई Volkswagen Virtus Sound Edition कीमत लगभग 15 से 17 लाख तक है.