टीवीएस शानदार बनावट और कम माइलेज वाली गाड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है. 

हाल ही में लॉन्च TVS Raider 125 CC ने तो बाजार में हड़कंप मचा दी है. 

धांसू माइलेज, फीचर और कम कीमत से लोग इसके दीवाने हो रहे है. 

टेकोमीटर, ट्रिप मापने हेतु मीटर, ईंधन का गेज, गति मापक मीटर है. 

कुल 10 रंग, 10 लीटर की ईंधन टंकी, बीएस 6 इंजन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.

इसमें शानदार फिनिश के साथ आधुनिक पद्धति वाली डिजाइन मिल जाती है.

आगे की ओर पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक फिट किए गए है. 

टीवीएस राइडर 125 सीसी के संचालन हेतु 125 सीसी का ताकतवर इंजन लगाया गया है. 

125 CC इंजन होने के बावजूद भी इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है.

राजधानी दिल्ली में ऑन रोड कीमत तकरीबन 1 लाख 30 हजार भारतीय रुपए है.