केटीएम कंपनी ने जब से भारतीय मार्केट में कदम रखा है, तब ही से इसने भारतीय लोगो का दिल जीतना जारी रखा हुआ है. 

KTM Duke 125

गाड़ी KTM Duke 125 को बेहतरीन डिज़ाइन और आकर्षक फीचर की बदौलत बहुत प्रशंसा मिली है. 

KTM Duke 125

केटीएम ड्यूक 125 एक तकतवार इंजन के साथ आने वाली स्टाइलिश बाइक है, जिसे देखते ही लोग दीवाने हो जाते है. 

KTM Duke 125

KTM Duke 125 की ऑन रोड कीमत

दिल्ली के बाजार में इसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख 5 हजार 290 रुपए है. 

KTM Duke 125 पर आसान EMI Plan

आपको 50 हजार रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवाना होगा, उसके बाद हर महीने 5 हजार 867 रुपए जमा करवाने होंगे.

KTM Duke 125 पर आसान EMI Plan

यह राशि आपको 3 साल तक हर महीने चुकानी होगी. आपको बताते चले कि चुकाई जाने वाली राशि पर 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगेगा, जो 5 हजार 867 की किस्त में ही शामिल है. 

केटीएम ड्यूक 12 के हाईलाइट फीचर

इसमें हमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडो मीटर, स्पीड मीटर, फोन चार्ज पोर्ट, फोन कनेक्शन सुविधा लगी हुई मिल जाती है. 

इसके साथ ही फ्यूल का गेज और सर्विस बताने वाले सूचक जैसे कई फीचर सलग्न हुए है. 

केटीएम ड्यूक 12 के हाईलाइट फीचर 

KTM Duke 125 का कुशल और शक्तिशाली इंजन

कुशल इंजन फिट किया गया है, जो 124 दशमलव 7 सीसी का है. यह एक बीएस 6 ओबीडी इंजन है जो लिक्विड कूल तकनीक युक्त है. 

लगभग 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है. बताया गया माइलेज एक रेसिंग प्रकार के वाहन में होने बड़ी बात है.

KTM Duke 125 में अच्छी ईंधन खपत

लाजवाब Bajaj Pulsar RS 400 फीचर और कीमत से मुश्किल में यामाहा, लॉन्च

Aprilia RS 457 बाईक लॉन्च, लुक फीचर और कीमत ने केटीएम यामाहा को हिला डाला.