गाड़ी KTM Duke 125 को बेहतरीन डिज़ाइन और आकर्षक फीचर की बदौलत बहुत प्रशंसा मिली है.
केटीएम ड्यूक 125 एक तकतवार इंजन के साथ आने वाली स्टाइलिश बाइक है, जिसे देखते ही लोग दीवाने हो जाते है.
दिल्ली के बाजार में इसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख 5 हजार 290 रुपए है.
आपको 50 हजार रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवाना होगा, उसके बाद हर महीने 5 हजार 867 रुपए जमा करवाने होंगे.
यह राशि आपको 3 साल तक हर महीने चुकानी होगी. आपको बताते चले कि चुकाई जाने वाली राशि पर 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगेगा, जो 5 हजार 867 की किस्त में ही शामिल है.
इसमें हमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडो मीटर, स्पीड मीटर, फोन चार्ज पोर्ट, फोन कनेक्शन सुविधा लगी हुई मिल जाती है.
इसके साथ ही फ्यूल का गेज और सर्विस बताने वाले सूचक जैसे कई फीचर सलग्न हुए है.
कुशल इंजन फिट किया गया है, जो 124 दशमलव 7 सीसी का है. यह एक बीएस 6 ओबीडी इंजन है जो लिक्विड कूल तकनीक युक्त है.
लगभग 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है. बताया गया माइलेज एक रेसिंग प्रकार के वाहन में होने बड़ी बात है.