आजकल एक शानदार Hero eMaestro Scooter के प्रति लोगो में काफी चर्चा है. 

ईमैस्ट्रो स्कूटर बेहतरीन फीचर, अधिक रेंज, कम कीमत के साथ लॉन्च हो रहा है. 

निर्माता द्वारा eMaestro को अनेक फीचर और तकनीकों से नवाजा जाने वाला है. 

सामने नव निर्मित एलईडी लाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और स्क्रीन मिलने वाली है. 

eMaestro में सामने और पीछे क्रमशः 12-10 इंच के एलॉय व्हील. 

बैटरी तकरीबन 4 से 5 घंटे में चार्ज होगी, जो की लिथियम आयन नामक युक्त होगी. 

प्रति चार्ज से तकरीबन 100 किलोमीटर की दूरी तय हो सकेगी. 

ईमैस्ट्रो में स्कूटर टेलीस्कोप फोर्क और खराब सतहों के लिए शॉक सस्पेंशन मिलेगा. 

एक सूचना के अनुसार इसकी कीमत तकरीबन 1 लाख भारतीय रूपयो से शुरू होगी.

बाजार विशेषज्ञों के अनुसार उक्त वाहन को 2025 के मध्य में उतारा जा सकता है.