Google Pixel 8 Pro सबसे ज्यादा सुर्खियों में अपने इमेज मैजिक टूल के लिए है। साथ ही गूगल के इस स्मार्टफोन में AI फीचर भी दिया गया है।
फोन में 6.7 इंच का OLED Display स्क्रीन दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1344×2992 और पिक्सल डेंसिटी (490 PPI) है।
स्क्रीन सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी देखने को मिल जाएगा। और Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्पले स्क्रीन भी मिल रहा है।
50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 48 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 48 MP का टेलिफोटो कैमरा 30x डिजिटल जूम, 5x ऑप्टिकल जूम के साथ उपलब्ध है।
वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए। 4K @24fps का सुविधा मिल रहा है। सामने की ओर 10.5 MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। सेल्फी कैमरे से भी 4K @24 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।
इस फोन में गूगल ने अपने खुद के प्रोसेसर Google Tensor G3 को इस्तेमाल किया है। जो की गूगल का बहुत ही लेटेस्ट और पावरफुल प्रोसेसर है।
5050 mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। और 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C Cable के साथ दिया गया है।
गूगल ने पिक्सल 8 सीरीज के कुल 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
Base वेरिएंट कीमत भारतीय मार्केट में लगभग 75,999 रुपए और Google Pixel 8 Pro का कीमत लगभग 1,06,999 रुपए है।