TVS CREON Electric Scooter लॉन्च से होंडा परेशानी में, कीमत और रेंज

भारतीय दुपहिया वाहन निर्माता टीवीएस अक्सर बेहतरीन उत्पाद लांच करती रहती है. फिलहाल इसके TVS Creon Electric Scooter ने बाजार में खलबली मचा दी है. नया वाहन हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. क्रियोन स्कूटर के बारे बहुत सारी जानकारियां निकलकर आई है. खबरों के मुताबिक उक्त वाहन को आधुनिक तकनीक और खूबसूरत डिजाइन लैस किया गया है. नए वाहन को कम कीमत और अनेक दमदार फीचर के साथ लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे है.

TVS Creon Electric Scooter के उत्तम फीचर

TVS Creon Electric Scooter के उत्तम फीचर, Best features of TVS Creon Electric Scooter details in Hindi
फीचर
निर्माताटीवीएस
मॉडलक्रियोन
मोटर8 किलोवाट
रेंजतकरीबन 100 किलोमीटर

टीवीएस द्वारा उक्त वाहन में अनेक फीचर और तकनीके संलग्न किए जाने की खबरे समाने आई है. खूबसूरती के साथ फीचर के मामले में भी यह स्कूटर अन्य को पीछे छोड़ने वाला है. TVS Creon Electric Scooter में सामने की ओर एक बड़ी डिस्ले आने वाली है. स्क्रीन आधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिसमे मोबाईल से कनेक्ट होने वाले फीचर भी शामिल है. इसके अलावा निर्माता द्वारा लाईट और फ्रेम को नए तरीके से संवारा जाएगा. कलर की बात करे तो टेस्टिंग के दौरान इसमें लाल और सफेद रंग की थीम देखने को मिली है.

अन्य बेहतरीन फीचर

  • तकरीबन 3 से 4 घंटे की चार्जिंग.
  • 5 दशमलव 1 सेकंड में 0 से 60 की रफ्तार.
  • दमदार 8 किलोवाट की मोटर.
  • लिथियम आयन निर्मित बैटरी.
  • मोटर पर 1 साल की वारंटी.
  • बैटरी पर तीन साल की वारंटी.
  • स्कूटर पर 1 साल की वारंटी.
  • लगभग 700 एमएम की सीट.
  • बड़े 12 इंच के टायर.

क्रियोन का खूबसूरत डिजाइन

TVS creon खूबसूरत डिजाइन, Beautiful design of TVS Creon in Hindi
खूबसूरत डिजाइन

वर्तमान में टेस्ट किए जा रहे मॉडल को देखते हुए डिजाइन का आंकलन किया जा रहा है. जांचे और परखे जा रहे मॉडल में सफेद और लाल रंग की थीम देखने को मिल रही है. इसके साथ ही सामने की ओर हैडलाइट व अन्य उपकरणों को अलग तरीके से सुसज्जित किया गया है.

उन्नत TVS Creon Electric Scooter की कीमत

आधुनिक तकनीकों और खूबियों वाले स्कूटर की कीमत को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. नए स्कूटर की कीमत सामान्य रहने वाली है. कीमत लगभग 120000 भारतीय रुपए आंकी जा रही है.

TVS Creon Electric Scooter की रेंज

TVS Creon Electric Scooter की रेंज, TVS Creon Electric Scooter Range details in Hindi
रेंज

उन्नत तकनीक पर आधारित बैटरी और मोटर के कारण क्रियोन में लंबी दूरी की रेंज मिलने वाली है. इस स्कूटर से एक चार्ज में तकरीबन 100 किलोमीटर का सफर आसानी से तय होने की अटकलें लगाई जा रही है.

TVS Creon Electric Scooter के उत्तम ब्रेक

टीवीएस के नए स्कूटर में उत्तम श्रेणी के ब्रेक मिलने वाले है. प्रदर्शित मॉडल में आगे और पीछे की डिस्क ब्रेक तथा बेहतरीन सस्पेंशन तकनीके देखी गई है. इन सभी के समग्र समूह से TVS Creon Electric Scooter को काबू करना आसान हो जाता है.

TVS Creon Electric Scooter की लॉन्च दिनांक

नई क्रियोन को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है. हाल ही इसे दुबई के एक प्रोग्राम पर प्रदर्शित किया गया है. उक्त वाहन को पूरी तरह से जांचने और विभिन्न परिस्थितियों में परखने के बाद बिक्री के लिए लिए उपलब्ध करवाया जायेगा. खबरों के मुताबिक इसे वर्ष 2025 में लॉन्च किया जाएगा.

TVS Creon Electric Scooter की लॉन्च दिनांक, TVS Creon Electric Scooter Launch Date details in Hindi
लॉन्च दिनांक

विभिन्न खूबियों और विशेषताओं को देखते हुए उक्त वाहन का चयन करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आने वाले समय में और भी बहुत अच्छी तकनीके मिलने की संभावनाएं है. लेख में उस्पथित जानकारी समाचारों पर आधारित है. खरीददार टीवीएस के डीलर पर जाकर अधिक जानकारी जरूर ले.

यह भी पढ़े

Leave a Comment