10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन, सीमित समय सुपर ऑफर

भारत देश का नाम दुनियां भर में सबसे ज्यादा डाटा खर्च करने वाले देशों की सूची आता है. इसी को देखते हुए आज हम 5G तकनीक वाले टॉप 5 स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे. भारत में बसने वाले करोड़ों लोगों की मांग को पूरा करने के लिए विभिन्न कंपनियां अपने नए फोन लॉन्च करती रहती है. आइए 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन के बारे में जाने, जो की शानदार कैमरा और फीचर से लैस है.

10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची

1000 भारतीय रूपयो से कम में आने वाले 5G फोन की सूची निम्न प्रकार से है.

1.MOTO G 14
2.POCO M2
3.REALME C55
4.POCO C55
5.XIAOMI Redmi 9 Prime

मोटो कंपनी का Moto G14

मोटो कंपनी का Moto G14, 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची, Moto company's Moto G14, list of 5 5G phones priced below 10000 thousand in Hindi
Moto G14

10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन, निर्माता कंपनी मोटो निरंतर नए और अलग डिजाइन वाले फोन बाजार में लेकर आती रहती है. Moto G14 की विशेषताओं की बात करे तो इसमें बड़ा 6 दशमलव 5 इंच का फुल एचडी स्क्रीन लगाया गया है. स्टोरेज क्षमता के मामले में उक्त फोन किसी से कम नही है. बड़ी 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज क्षमता मिल जाती है.

बेहतरीन फोटोग्राफी ले लिए पीछे की ओर 50 और 2 मेगा पिक्सल का कैमरा लगाया गया है. सामने की ओर वीडियो कॉलिंग व सेल्फी लेने हेतु 8 मेगा पिक्सल का कैमरा सेंसर फिट है. दिन भर उपयोग करने के लिए 5000 एमएएच क्षमता वाली लिथियम पॉलिमर पॉलिमर बैटरी आती है, जो 20 वॉट के फास्ट चार्जर से फटाफट चार्ज हो जाती है. Moto G14 की कीमत तकरीबन 8500 है.

शानदार Poco M2

शानदार Poco M2, 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची, Amazing Poco M2, list of 5 5G phones under Rs 10,000,000 in Hindi
Poco M2

अपने स्टाइलिश और नवीन तकनीक वाले उत्पादों के कारण पोको ने भारत के बाजार में पकड़ बनाई है. हाल ही में लॉन्च हुआ Poco M2 अपने फीचर और कम कीमत के कारण चर्चा में है. उक्त उत्पाद में हमे 4 कैमरों का झुंड देखने को मिल जाता है, जो उत्तम तस्वीरे लेने में सक्षम है. कैमरों की बात करे तो पीछे को ओर 13 मेगा पिक्सल का प्राथमिक और सामने वीडियो कॉल हेतु 8 मेगा पिक्सल का सेंसर लगाया गया है.

दिनभर उपयोग के लिए 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन, Poco M2 में 5 हजार एमएएच बैटरी की शक्ति के साथ 18 वॉट का फास्ट चार्जर मिल जाता है. इसमें आने वाली बैटरी लिथियम पॉलिमर तकनीक पर आधारित है. Poco ME में सुरक्षा के लिए कॉर्निंग कंपनी का गोरिल्ला ग्लास भी मिलता है. खरीदार इसको ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट एमेजॉन अथवा रिटेल स्टोर्स से केवल 10000 से एक रुपया कम में खरीद सकते है.

शानदार Realme C55

शानदार Realme C55, 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची, Amazing Realme C55, list of 5 5G phones priced below Rs 10000 in Hindi
Realme C55

निर्माता रियलमी छोटे सेगमेंट फोन में बड़े फीचर डालकर बेचती है. शानदार डिजाइन और कम कीमत के फोन को लोगो द्वारा काफी पसंद किया जाता है. ऐसा ही एक Realme C55 अपनी ढेर सारी खूबियों के कारण पसंद किया जाता है. Reame C55 में पीछे की ओर 2 कैमरे मिलते है. फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए 64 मेगा पिक्सल का प्राथमिक कैमरा तथा सेल्फी लेने हेतु सामने की ओर 8 मेगा पिक्सल का सेंसर लगा है.

5 हजार एमएएच की बड़ी बैटरी सारा दिन उपयोग में ली जा सकती है. यह मोबाईल एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है, जिस कारण बेहतर सुरक्षा मिलती है. स्टोरेज क्षमता के मामले में इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दिया गया है. उक्त फोन को आप 10 हजार अंदर खरीद सकते है.

आकर्षक Poco C55

आकर्षक Poco C55, 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची, Attractive Poco C55, list of 5 5G phones under Rs 10000 in Hindi
Poco C55

पोको निर्माता ने धीरे धीरे भारत के मार्केट में कदम जमा लिए. लोगो द्वारा इसके स्मार्टफोन को काफी सराहा जा रहा है. विभिन्न मोबाइलों की सूची में एक नाम Poco C55 का भी सामने निकलकर आता है. पोलो के Poco C55 मॉडल में 6 दशमलव 71 इंच की बड़ी एलसीडी स्क्रीन आ रही है. स्टोरेज कैपेसिटी की बात करे तो इसमें 4 जीबी रैम तथा 64 जीबी का स्टोरेज स्पेस आता है.

पीछे की ओर 2 कैमरों का सेटअप फिट है जो क्रमशः 50 और 2 मेगालिक्सल के है. चलने के लिए 5 हजार एमएएच की बैटरी और मीडियाटेक कंपनी का Helio G85 चिपसेट मौजूद है. ई कॉमर्स वेबसाइट एमोजॉन पर एक ऑफर के साथ उक्त मोबाइल 10 हजार के अंदर मिल रहा है.

चमचमाता Xiaomi Redmi 9 Prime

चमचमाता Xiaomi Redmi 9 Prime, 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची, Gleaming Xiaomi Redmi 9 Prime, List of 5 5G phones under Rs 10000 thousand in Hindi
Xiaomi Redmi 9 Prime

कीमत 10000 भारतीय रूपयो के अंदर मिलने वाले 5G फोन की सूची में सबसे पीछे Xiaomi Redmi 9 Prime का नाम आता है. जैसा कि सबको मालूम है की फोन निर्माता कंपनी अपने कम कीमत और शानदार फीचर वाले फोनो के कारण विश्वभर में प्रसिद्ध है. Xiaomi ने भारतीय बाजार में काफी मजबूत पकड़ बना रखी है. हाल ही लॉन्च हुए फास्ट चार्जिंग युक्त मोबाईल को बहुत पसन्द किया जा रहा है.

मीडियाटेक Helio G80 प्रोसेसर के साथ आने वाला Xiaomi Redmi 9 Prime काफी अच्छा उत्पाद है. निर्माता ने इसमें 60 हर्टज रिफ्रेश रेट युक्त 6 दशमलव 53 इंच की एलसीडी स्क्रीन लगाई है. स्टोरेज क्षमता की बात करे तो उसका बेस संकरण 4 जीबी रैम और 64 जीएन मेमोरी के साथ आता है. समाने की ओर 8 और पीछे 13 मेगा पिक्सल कैमरे को फिट किया गया है. नई 5020 एमएएच बैटरी के साथ 18 वाट की फास्ट चार्ज तकनीक भी इसके साथ आती है. विभिन्न ऑनलाइन वेबसाईट पर उक्त उत्पाद को आप 10000 भारतीय रूपयो में खरीद सकते है.

निष्कर्ष

आज के लेख में हमने 10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन के बारे जाना है. खरीददार पसंद के अनुसार उत्पादों का चयन कर सकते है. लेख में दर्शाए गए सभी उत्पादों की जानकारी समाचार सूत्रों से मिली है. आपसे अनुरोध है कि खरीदने से पहले एक बार संबधित कंपनियों के डीलरशिप स्टोर पर जानकारी जरूर ले.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

10000 हजार से कम कीमत वाले 5 5G फोन की सूची के बारे में अक्सर पूछे गए प्रश्न निम्न है.

प्रश्न 1: सबसे कम कीमत वाला 5G फोन कौनसा है?

उत्तर: बाजार में अनेक काम कीमत वाले 5G फोन मिल जाते है. उक्त लेख में दिए गए उत्पादों में सबसे कम कीमत वाला Moto G14 है.

प्रश्न 2: सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाला 5G फोन कौनसा है?

उत्तर: वर्तमान में अनेक अधिक बैटरी क्षमता वाले फोन बाजार में उपलब्ध है. उक्त लेख के संदर्भ में बात करे तो Xiaomi Redmi 9 Prime सबसे ज्यादा बैटरी क्षमता वाला मोबाईल है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment