बहुचर्चित वाहन निर्माता स्कोडा अपने खूबसूरत और अनोखी डिजाइन वाले वाहनों के कारण प्रसिद्ध है. हाल ही के लॉन्च Skoda Kushaq Elegance Edition कार ने बाजार में हलचल तेज कर दी है. अनेक आधुनिक तकनीकों और शानदार डिजाइन से लैस गाड़ी को बहुत प्रशंसा मिल रही है. लोगो द्वारा स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन को बहुत पसंद किया जा रहा है. आईए इसके फीचर, डिजाइन, इंजन और कीमत के बारे में चर्चा करे.
Skoda Kushaq Elegance Edition के अद्भुत फीचर
मॉडल | कुशाक एलिगेंस एडिशन |
निर्माता | स्कोडा |
इंजन | 1-1.5 लीटर |
माइलेज | 18-20 |
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन कार को निर्माता दनिर्माता ने आधुनिक तकनीकों से भरपूर बनाया है. एलिगेंस संस्करण में बहुत सारे उच्च श्रेणी वाले फीचर का समग्र रूप देखने को मिल जाता है. इसमें छोटे छोटे उपकरणों को डिजिटल पद्धति पर तैयार किया गया है. उक्त वाहन में मनोरंजन तथा आराम के ऊपर खास ध्यान दिया गया है. कुछ फीचर और सुविधाओं को नीचे लिखा गया है.
फीचर और सुविधाएं
- दस इंच का बड़ा डिस्प्ले.
- आधुनिक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
- एक शानदार शुनरूफ.
- बिना तार की चार्ज सुविधा.
- एंड्रॉयड ऑटो तथा एप्पल कार प्ले की सुविधा.
- आवश्यकता अनुसार से होनी वाली ऊंचाई अनुकूलित सीट.
Skoda Kushaq Elegance Edition का मूल्य
बेहतरीन उत्पाद स्कोडा कुशाक की कीमतों में भारी बदलाव नहीं देखे गए है. नई तकनीक और एलिगेंस एडिशन होने के बाद भी कीमत को भारतीय बाजार अनुरूप ही रखा गया है. वर्तमान में इसकी कीमत 18 लाख 31 हजार से लेकर 19 लाख 51 हजार रखी गई है, जो की पहले वाले संस्करण से 20 हजार ज्यादा है.
वाहन का खूबसूरत डिजाइन
स्कोडा कुशाक के नए संकरण में बेहतरीन डिजाइन दी गई है. सामने और पीछे के उपकरणों को नए तरीके से संवारा गया है. सामने लाईट, ग्रिल और बंपर जैसे तत्व शानदार तरीके से सुसज्जित किए गए है. पीछे की ओर बंपर और एलिगेंस एडिशन की बैजिंग देखी जा सकती है. इसके साथ ही इसमें काले कलर को भी जोड़ा गया है, जो की बहुत प्रभावी मालूम होता है. इंटीरियर में और भी बदलाव मिलेंगे जिनकी हम लेख में चर्चा करेंगे.
Skoda Kushaq Elegance Edition का इंटीरियर
दमदार गाड़ी स्कोडा कुशाक के एलिगेंस एडिशन में आंतरिक खूबसूरती और सुविधाओं पर भी काफी ध्यान दिया गया है. अंदर केबिन में सीट, स्टीरिंग और पेडल को को भी नए तरीके से फिट किया गया है. आरामदायक सफर के लिए कुशन और बेड रेस्ट जैसी सुविधाएं भी मिल जाती है. इसके साथ ही अंदर की ओर उपकरणों और चीजों पर भी इस संस्करण की बैजिंग देखने को मिल जाती है.
वाहन सुरक्षा फीचर
स्कोडा कंपनी ने एलिगेंस मॉडल में सुरक्षा का भी अच्छा ध्यान रखा है. यह कार बेहतर सुरक्षा तकनीकों से लैस है, जो अधिकांश सुरक्षा मानकों पर सफल है. सुरक्षा हेतु छ एयरबैग, टायर दाब मॉनिटर, संतुलन के लिए तकनीक और एक अच्छा कैमरा सेंसर मिल जाता है. खराब सतह को ध्यान में रखते हुए हिल हॉल एसिस्ट की सुविधा में फिट की गई है.
Skoda Kushaq Elegance Edition का शानदार माइलेज
अनेक उच्च खूबियों के साथ उक्त गाड़ी में अच्छी ईंधन खपत मिल जाती है. इसके 1 लीटर इंजन ऑटोमैटिक विकल्प में तकरीबन 18 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और मैनुअल में 19 किलोमीटर प्रति का मिलेगा मिल जाता है. इसके विपरित 1 दशमलव 5 लीटर विकल्प में क्रमशः लगभग 18.5 और 18.8 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत होती है.
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन का आधुनिक इंजन
स्कोडा कुशाक एलिगेंस एडिशन (Skoda Kushaq Elegance Edition) को शक्ति प्रदान करने के लिए बेहतर इंजन संलग्न किया गया है, जो बहुत उच्च कोटि की ऊर्जा प्रदान करने में सक्षम है. निर्माता द्वारा दो प्रकार के इंजन फिट किए जाते है. हम आवश्यकता के अनुसार चयन कर सकते है. दोनो ही क्रमशः 1 और 1 दशमलव 5 लीटर के है. दोनो ही इंजन प्रकार अलग अलग बीएचपी पर भिन्न भिन्न टॉर्क उत्पन करते है. इंजनों में ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो प्रकार का ट्रांसमिशन आता है, जो की सात स्पीड के साथ डीसीटी तकनीक पर आधारित है.
यह पढ़े: