रेडमी कंपनी ने भारत में जितना नाम कमाया है, उतना शायद ही किसी और मोबाईल ब्रांड ने कमाया होगा. आजकल इसका Redmi 13C 5G फोन लॉन्च काफी चर्चा में है. उचित कीमत के साथ धांसू कैमरा, तेज प्रोसेसर और शानदार बैटरी जैसे फीचर से इसने सबको अपना दीवाना बना दिया है. खासतौर पर कीमत के मामले में अन्य कंपनियों को इसकी बराबरी कर पाना मुश्किल ही होगा. पाठक नया मोबाइल खरीदने से पहले एक बार रेडमी 13C 5G की खूबियों और विशेषताओं के ऊपर भी गौर करे.
Redmi 13C 5G के स्पेसिफिकेशन
मॉडल | 13C 5G |
कंपनी | रेडमी |
रैम | 4/6/8 |
स्टोरेज | 128-256 |
प्रोसेसर | मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 |
रेडमी आधुनिक फीचर और स्पेसिफिकेशन से लैस होने वाला है. खूबसूरत डिजाइन, उत्तम कैमरा, फास्ट चार्जिंग और तेज प्रोसेसर के कारण यह मोबाइल लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जाने वाला है. निर्माता ने अनेक खूबियां और तकनीके संकग्न की है, जी की निम्नानुसार है.
स्पेसिफिकेशन और तकिनीके
- मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 ऑक्टा कोर प्रोसेसर.
- आईपीएस (IPS) एलसीडी (LCD) डिस्प्ले.
- 90 हर्ट्ज की रिफ्रेस रेट.
- 50 मेगा पिक्सल का प्राथमिक कैमरा.
- फास्ट चार्जिंग सुविधा.
- फिंगरप्रिंट वाला लॉक.
Redmi 13C 5G की कीमत
कीमत के मामले में रेडमी फोन बहुत सारे उत्पादों को मात देने वाला है. उक्त उत्पाद की कीमत मुख्य आकर्षण का कारण बनी हुई है. इसकी कम कीमत से अन्य कंपनियों की मुश्किल बढ़ने वाली है. आने वाले नया फोन 3 विकल्पों के साथ लॉन्च होगा. उपलब्ध होने वाले 3 विकल्पों को रैम और स्टोरेज क्षमता के आधार पर बांटा गया है. पहले में 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 7 हजार 999 हो सकती है. दूसरा 6 जीबी रैम और 128 जी स्टोरेज, जिसकी कीमत 8 हजार 999 बताई जा रही है. तीसरा 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज, जिसकी कीमत 10 हजार 499 होने की खबर है.
Redmi 13C 5G की लॉन्च दिनांक
बेहतरीन फीचर और खूबियों वाले रेडमी (Redmi 13C 5G) को कुछ ही दिनों में लॉन्च किया जा रहा है. एक खबर के अनुसार उक्त उत्पाद इसी माह में रीलीज होगा. रीलीज के लिए दिसंबर माह की 16 तारीख बताई जा रही है. खरीदने के इच्छुक व्यक्ति इसको रिलीज के बाद ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट से खरीद सकते हैं. निर्माता अक्सर कुछ ही फोनो की बिक्री करते है, उसके बाद उत्पाद स्टॉक में नहीं रहता. यदि आपको लेना हो, तो रिलीज के तुरंत बाद ही बुक कर लेवे.
Redmi 13C 5G की चमचमाती स्क्रीन
रेडमी कंपनी कम कीमत में भी शानदार स्क्रीन दे रही है. रिलीज होने जा रहे मोबाईल में आधुनिक तकनीक वाली 90 हर्टज डिसप्ले फिट की जाने वाली है. उक्त उत्पाद में 7 दशमलव 74 इंच की बड़ी एलसीडी (LCD) डिस्पले मिलने वाली है, जो की आईपीएस (IPS) तकनीक के साथ होगी. सामने की ओर डिजाइन में वाटरड्रॉप आकार की कटिंग देखी जाएगी, जिसमें फ्रंट कैमरा फिट होगा. बेहतर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग कम्पनी वाला गोरिल्ला ग्लास फिट होगा, जो गिरने पर क्षतिग्रस्त होने में बचाव करेगा.
Redmi 13C 5G का कैमरा
कैमरे के मामले में भी यह फोन पीछे नहीं है. उक्त डिवाइस में लोगो की ज़रूरत को पूरा करने वाला कैमरा सेटअप दिया गया है. रियर में 2 कैमरा सेटअप और एक फ्लैशलाइट मिल जाती है. रियर का प्राथमिक कैमरा 50 मेगा पिक्सल और अतिरिक्त 0.08 मेगा पिक्सल होने वाला है. सामने की ओर बेहतर वीडियो कॉल तथा खुद की तस्वीरे लेने हेतु 5 मेगा पिक्सल का सेंसर दिया जाएगा. कैमरा सेटअप से 30 फ्रेम प्रति सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग करना संभव होगा, जिसके फलस्वरूप अच्छी खासी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करना आसान होगा.
Redmi 13C 5G का चार्जर और बैटरी
शानदार और खूबसूरत डिजाइन के साथ रेडमी 13C 5G (Redmi 13C 5G) फोन में उच्च कोटि की बैटरी मिल जाती है. आने वाले डिवाइस में दमदार 5 हजार एमएएच क्षमता युक्त बैटरी से अधिकांश कार्यों को आसानीपूर्वक पूरा किया जा सकेगा. बड़ी बैटरी और चार्ज करने के लिए निर्माता द्वारा 18 वॉट की फास्ट चार्ज सुविधा भी आने वाली है.
यह भी पढ़े: