शानदार फोन POCO F6 5G कीमत और फीचर ने किया धमाल, लॉन्च

पोको कंपनी तकनीकी खूबियों से भरपूर उत्पादों को विकसित करती रहती है. आजकल इसके POCO F6 5G फोन के लॉन्च को लेकर स्मार्टफोन बाजार में हलचल देखी गई है. पोको एफ6 के फीचर, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और कीमत से लोगो का मन बदलने वाला है. शानदार खूबियों से लैस मोबाईल को लेकर निर्माता को बहुत उम्मीदें है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानकारी अर्जित करे.

POCO F6 5G की स्पेसिफिकेशन

POCO F6 5G की स्पेसिफिकेशन, Specifications of POCO F6 5G details in Hindi
स्पेसिफिकेशन
मॉडलएफ6
कंपनीपोको
रैम8 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
प्रोसेसरस्नैपड्रेगन 695

नए पोको एफ6 (POCO F6 5G) फोन में अनेक स्पेसिफिकेशन और फीचर समाए हुए है. लोगो का दिल जीतने के लिए निर्माता ने इस मोबाईल को अनेक खूबियों के साथ बनाया है. कैमरा, प्रोसेसर और स्क्रीन बहुत ही शानदार होने वाली है. बनावट के तौर पर इसे खूबसूरत डिजाईन के साथ तैयार किया गया है.

मुख्य स्पेसिफिकेशन

  • एड्रिनो ग्राफिक.
  • फिंगरप्रिंट सेंसर.
  • कुल 5 कैमरे.
  • एमोलेड स्क्रीन.
  • फेस डिटेक्शन.
  • ऑटो फोकस और डिजिटल जूम.
  • अनुमानित 1080 से 2400 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन.

POCO F6 5G लॉन्च दिनांक

नए उत्पाद के लॉन्च से लोगो में काफी उत्साह है. शानदार मोबाईल लोगो के दिलों में राज करने वाला है. उक्त उत्पाद को इसी वर्ष में लॉन्च करने की खबरे सामने आ रही है. अटकलों और बाहर आई खबरों के अनुसार इसको दिसंबर 2023 के बीच लॉन्च किया जाना है.

POCO F6 5G की स्क्रीन

POCO F6 5G की स्क्रीन, POCO F6 5G screen details in Hindi
स्क्रीन

पोको एफ6 एक खूबसूरत स्क्रीन के साथ आने वाला है. उक्त फोन को आधुनिक तकनीक पर आधारित डिस्प्ले से लैस किया जाएगा. उक्त उत्पाद में एमोलेड तकनीक वाली स्क्रीन होने वाली है, जो की 6 दशमलव 72 इंच के नाप की होगी. स्क्रीन में तकरीबन 390 पिक्सल पर इंच होंगे. सामने की ओर गिरने से बचाने के लिए कॉर्निंग कंपनी का गोरिल्ला ग्लास लगाया जाएगा.

कैमरा

POCO F6 5G का कैमरा, POCO F6 5G camera details in Hindi
कैमरा

नए पोको एफ6 में आधुनिक कैमरा मिलने वाला है. इस कैमरे की बदौलत उच्च गुणवत्ता की तस्वीरें लेना आसान होगा. अटकलों के अनुसार पीछे की ओर अलग अलग जरूरत के हिसाब से तस्वीर लेने वाले 4 सेंसर मिलेंगे. यह सेंसर बेहतरीन फोटो लेने में सक्षम होंगे. प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल और बाकी क्रमशः 12-8-2 मेगा पिक्सल के होंगे. सामने की तरफ एक बड़ा पचास मेगापिक्सल युक्त सेंसर फिट होगा जो वीडियो कॉल करने और सुंदर तस्वीरें लेने में परिपूर्ण होगा.

बैटरी और चार्जर

नए फोन में उच्च दक्षता वाली बैटरी फिट की जाएगी. इस बैटरी की बदौलत प्रतिदिन के अधिकाशं कामों को पूरा करने में मदद मिलेगी. बैटरी सी प्रकार की केबल से चार्ज होगी. खबरों के अनुसार उक्त उत्पाद में 5 हजार एमएएच शक्ति की बैटरी आने वाली है, जिसे संभवतः फास्ट चार्जिंग की तकनीक से लैस किया जाएगा.

POCO F6 प्रोसेसर

POCO F6 प्रोसेसर, POCO F6 processor details in Hindi
प्रोसेसर

फोन को गति प्रदान करने के लिए दमदार चिपसेट को फिट जाएगा. अटकलों के मुताबिक इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगाया जाएगा. इस प्रोसेसर के कारण यह मोबाइल कई सारे काम एक साथ करने में सक्षम होगा. यह प्रोसेसर बेहतरीन तस्वीर लेने और गेम खेलने के लिए परिपूर्ण है.

निष्कर्ष

अनेक तकनीकी खूबियां और आधुनिक डिजाइन पर आधारित पोको एफ6 (POCO F6) फोन अपने साथ बहुत सारी संभावनाएं लेकर आता है. नए मोबाईल की जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध है. लॉन्च से पहले किसी भी प्रकार को सूचना की पुष्टि नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment