OnePlus 12: सुपर फीचर व कम कीमत फोन लॉन्च से एप्पल मुश्किल में

मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस उत्तम उत्पादों के कारण विश्वभर में बेहद प्रसिद्ध. ऐसे ही एक नया फोन OnePlus 12 आजकल काफी चर्चा में है. उक्त कंपनी जब भी कोई फोन बाजार में उतारती है, तब ही से लोग उसके बारे में जानने लिए के उत्सुक हो जाते है. आइए नए वनप्लस 12 फोन की कीमत, फीचर, कैमरा, स्पेसिफिकेशन तथा लॉन्च के बारे में जाने.

OnePlus 12 फोन फीचर और स्पेसिफिकेशन

OnePlus 12 फोन फीचर और स्पेसिफिकेशन, OnePlus 12 phone features and specifications in Hindi
फीचर और स्पेसिफिकेशन
मॉडल12
निर्मातावनप्लस
प्रोसेसर8 जैन 3
रैम8 जीबी
स्टोरेज128 जीबी

प्रसिद्ध फोन निर्माता कंपनी अपने शानदार उत्पादों के लिए जानी जाती है. वर्तमान में नया वनप्लस 12 फोन चर्चा का विषय बना हुआ है. मुख्यतः दमदार प्रोसेसर, उत्तम कैमरा और बड़ी स्क्रीन वाले फीचर को लेकर लोगो में बहुत उत्साह देखने को मिल रहा है. अटकलों के मुताबिक निर्माता के 10 साल पूरे होने के मौके पर, इस फोन में कुछ बड़े बदलाव देखे जाने की आशंकाएं है.

मुख्य फीचर और स्पेसिफिकेशन

  • एंड्रॉयड 14 पर आधारित.
  • ऑक्सीजन ओस सिस्टम संलग्न.
  • 1440 और 3168 का रेजोल्यूशन.
  • 20:9 का एस्पेक्ट.

OnePlus 12 लॉन्च दिनांक

नए वनप्लस फोन के लॉन्च का लोगो को बेसब्री से इंतजार है. अपने अंदर बेशुमार खूबियां समाए हुए उक्त के लांच के बारे जानकारी निकलकर आई है. निर्माता ने विबो नामक प्लेटफार्म पर जानकारी साझा की है. जैसा कि अधिकांश चीनी कंपनियां उत्पादों को पहले चीन में लॉन्च करना पसंद करती है. बाहर आई जानकारी के मुताबिक उक्त उत्पाद सबसे पहले पड़ोसी देश चीन और बाद में 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 12 प्रोसेसर

नए वनप्लस में विभिन्न कार्यों को तेजी के साथ पूरा करने के लिए उत्तम श्रेणी का प्रोसेसर किए जाने की खबरे सामने आ रही है. ऐसी श्रेणी के फोन अक्सर बेहतरीन प्रोसेसर से लैस होते है. खबरों के मुताबिक उक्त मोबाईल में क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन चिपसेट फिट किया जायेगा, जो की कार्यों को तेजतर्रार गति में पूरा करने में सक्षम है. प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 आने वाला है.

OnePlus 12 स्क्रीन

OnePlus 12 स्क्रीन, OnePlus 12 screen inn Hindi
स्क्रीन

नए वनप्लस मोबाईल में उच्च कोटि की स्क्रीन देखने को मिल जाती है. फोन प्रेमियों की पसंद को देखते हुए इसमें 120 रिफ्रेश रेट युक्त डिसप्ले आने वाली है, जो की एमोलेड तकनीक पर आधारित होगी. बेहतर व्यू के लिए बड़ी 6 दशमलव 82 इंच की साइज दिल्ली जा सकती है, जो की 510 पिक्सल पर इंच डेंसिटी के साथ आती है. गिरने पर सुरक्षा के लिए कॉर्निंग का गोरिल्ला ग्लास भी डिस्प्ले के ऊपर लगा है.

OnePlus 12 का शानदार कैमरा

OnePlus 12 का शानदार कैमरा, Great camera of OnePlus 12 in Hindi
कैमरा

बेहतरीन फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के वनप्लस 12 में विभिन्न कैमरों का सेटअप मिलेगा. पीछे के और 3 कैमरे मिलने वाले वाले है, जो की अद्भुत फोटो खींचने और विडियो बनाने में सक्षम है. इसके कैमरे 2 दशमलव 2 और 2 दशमलव 2 अपर्चर पर आधारित होंगे. रियर में प्राथमिक, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप सेंसर दिए गए है, जो की क्रमशः 50-48-64 मेगा पिक्सल के होने वाले है. सामने की ओर फोटो लेने और वीडियो कॉलिंग हेतु एक बड़ा 32 मेगा पिक्सल सेंसर वाला कैमरा लगाया गया है.

OnePlus 12 का चार्जर और बैटरी

OnePlus 12 का चार्जर और बैटरी, OnePlus 12 charger and battery in Hindi
चार्जर और बैटरी

वनप्लस के नए फोन में पूरी दिन चलने वाली बैटरी को लगाया गया है. इसके कारण व्यक्ति अपने रोजमर्रा के कामकाज आसानी से पूरा कर सकते है. शानदार मोबाईल में 5 हजार 400 एमएएच शक्ति की बड़ी बैटरी लगाई गई है. यह बैटरी सी प्रकार के पोर्ट से चार्ज होती है. तेज गति से चार्ज होने के लिए इसकी बैटरी 100 वाट की फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ आती है.

OnePlus 12 कीमत

बहुचर्चित वनप्लस 12 फोन कीमत के बारे बहुत खबरे समाने आई है. अटकलों के अनुसार इसकी कीमत 60000 भारतीय रुपए होने वाली है. फिलहाल निर्माता द्वारा कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है. भविष्य में कीमतों को लेकर खुलासा हो सकता है. अतः कीमतों के बारे में जानना उत्सुकता से भरपूर होगा.

निष्कर्ष

मनोहर डिजाइन और शानदार खूबियों के कारण नया OnePlus 12 को काफी पसंद किए जाने की उम्मीद है. इसको खरीदना एक अच्छा विकल्प हो सकता है. उक्त लेख में उपलब्ध जानकारी समाचार के आधार पर अर्जित की गई है. अतः विस्तृत जानकारी के लिए निर्माता के डीलर पर अधिक सूचना प्राप्त करे.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

उत्तम मोबाईल के बारे में पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.

प्रश्न 1: वनप्लस 12 फोन की कीमत क्या है?

उत्तर: रचियता द्वारा कीमत को लेकर किसी भी प्रकार की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. अटकलों के अनुसार कीमत तकरीबन 60000 भारतीय रुपए हो सकती है.

प्रश्न 2: वनप्लस 12 में कौनसा प्रोसेसर लगाया गया है?

उत्तर: नए मोबाईल में एक ताकतवर प्रोसेसर फिट है. तेज गति से कार्य को पूरा करने के लिए स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 चिपसेट लगाया गया है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment