ओला कंपनी ने जब से अपने नए स्कूटर Ola S1 X को लॉन्च किया है, तब से ही यह काफी चर्चा में है. निर्माता द्वारा ओला एस1 एक्स को इसी साल ही लॉन्च किया गया है. उक्त उत्पाद के आधुनिक फीचर और लंबी रेंज ने प्रशंसकों को काफी प्रभावित किया है. हाल ही में निर्माता ने इसपर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया है, जिसके चलते यह चर्चा का विषय बना हुआ है.
Ola S1 X Scooter के फीचर
मॉडल | एस1 एक्स |
निर्माता | ओला |
मोटर | 6 हजार वॉट |
बैटरी | 3 किलोवाट |
नई ओला एस1 एक्स (Ola S1 X) गाड़ी में बहुत सारे फीचर संलग्न किए गए है. कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन तकनीकी फीचर को जोड़ा है. स्कूटर में आपको आधुनिक सुविधाओं की भरमार देखने को मिल जाती है, जिसमे से कुछ निम्न है.
फीचर और सुविधाओं की सूची
- ओडो मीटर.
- फास्ट चार्जिंग.
- लो बैटरी सूचक.
- ट्रिप मापने का मीटर.
- ब्लूटूथ कनेक्ट सुविधा.
- नेविगेशन एसिस्ट तकनीक.
- फोन और मैसेज नोटिफिकेशन.
- बैटरी पर 3 साल अथवा 40 हजार किलोमटर की वारंटी.
Ola S1 X Scooter ईएमआई (EMI) प्लान
शानदार स्कूटर को कम कीमत में घर लाने के लिए कंपनी ने इसके ऊपर ईएमआई (EMI) की सुविधा भी उपलब्ध कराई है. रचियता द्वारा प्रस्तुत ऑफर बहुत ही अद्भुत पेशकश है. खरीददार इसे बिना कोई फीस चार्ज और डाउन पेमेंट दिए घर ला सकते है. ऑफर अंतर्गत उक्त वाहन को 20 हजार कम मूल्य के अलावा 5 हजार की अन्य छूट भी मिल रही है, यह छूट आपको क्रेडिट कार्ड के माध्यम से मिलेगी.
Ola S1 X डिस्काउंट ऑफर की जानकारी
कंपनी द्वारा हाल ही में छूट की जानकारी जारी की गई है. निर्माता जानते है की आने वाला समय इलेक्ट्रिक वाहनों का है. इसलिए ओला जल्द से जल्द दुपहिया वाहन बाजार में आपने कदम जमाना चाहती है. इसी को देखते हुए नए ओला एस1 एक्स को भारी छूट के साथ उपलब्ध करवाया जा रहा है. आपका बताते चले कि डिस्काउंट ऑफर 15 दिसंबर के पश्चात लागू होंगे.
ओला एस1 एक्स डिस्काउंट ऑफर की प्रक्रिया
यदि आप ओला एस1 एक्स स्कूटर को कम कीमत और डिकाउंट के साथ खरीदने की सोच रहे है, तो यह सही वक्त है. रचियता द्वारा जारी की गई पेशकश बहुत ही कम समय के लिए उपलब्ध होती है. उक्त उत्पाद के ऊपर मिल रहे पेशकश के बारे में जानने के नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते है, वहां पर हर एक पहलू को बारीकी के साथ समझाया जाएगा जिससे आपके दिमाग में किसी प्राकर का संदेह नहीं रहेगा.
ओला एस1 एक्स दमदार बैटरी
ओला एस1 एक्स (Ola S1 X) में उपयोग की गई बैटरी बहुत ही उन्नत तकनीक पर आधारित है. इसमें आने वाली बैटरी 3 किलोवाट की है, जिसके अधिक ताकत और लंबी रेंज हासिल कर पाना संभव हो पाता है. चार्जिंग के मामले में भी उक्त वहां की बैटरी कम नहीं है, क्योंकि इसे 7 दशमलव 4 घंटे में पूरा चार्ज किया जा सकता है.
Ola S1 X की रेंज
ओला एस1 एक्स में प्रति चार्ज लंबी दूरी का सफर आसान हो जाता है. स्कूटर में 6 हजार वॉट की मोटर आती है जिसे 3 किलोवाट बैटरी से ऊर्जा प्राप्त होती है. नए स्कूटर की रेंज को जानकर आपको आश्चर्य होगा, क्योंकि इसमें 2 राइडिंग मोड मिलते है. पहले मोड में तकरीबन 90 किलोमीटर का सफर तय हो जाता है, इसके उलट दूसरे ईको मोड में तकरीबन 120 किलोमीटर की दूरी तय हो जाती है.
यह पढ़े: