मोटोरोला कंपनी लगातार नए और शानदार फोन बाजार में लेती आ रही है. हाल ही में लॉन्च हुआ Motorola Edge 40 फोन काफी सुर्खियो में है. वर्तमान में इसके ऊपर आ रही छूट के कारण यह चर्चा का विषय बना हुआ है. निर्माता कंपनी इस फोन को दुनियां का सबसे पतला वॉटरप्रूफ तकनीक से लैस डिवाइस बता रही है. आइए जाने कैसे आप इस शानदार वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट को केवल 10 हजार भारतीय रूपयो के अंदर खरीद सकते है. इसी के साथ ही हम उक्त डिवाइस की फास्ट चार्जिंग, कीमत, बैटरी, कैमरा व चार्जर आदि जानकारियों का विश्लेषण करेंगे.
Motorola Edge 40 फीचर्स
मॉडल | एज 40 |
निर्माता | मोटोरोला |
प्रोसेसर | मीडियाटेक |
रैम | 8 जीबी |
स्टोरेज | 256 जीबी |
निर्माता मोटोरोला ने Motorola Edge 40 में अनेक विशेषताओ और फीचर्स को संलग्न किया है. उत्कृष्ठ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के चलते इसे पसंद किया जा रहा है. विशेषताओं की बात करे तो इसमें एक उच्च श्रेणी की स्क्रीन, अच्छा प्रोसेसर, बड़ी स्क्रीन, फास्ट चार्जिंग और शानदार कैमरा देखने को मिलता है. अधिक जानकारी के लिए आप मोटोरोला की आधिकारिक वेबसाईट पर जा सकते है.
फीचर्स को लेकर जानकारियां निम्न है.
- 68 वाट फास्ट चार्जिंग.
- ऑटोफोकस कैमरा.
- तेज डाइमेंसिटी 8020 प्रोसेसर.
- टाइप सी चार्ज.
- पानी से बचने के लिए वॉटरप्रूफ बनावट.
Motorola Edge 40 भारी डिस्काउंट के साथ
अनेक खूबियों और स्पेसिफिकेशन वाला मोटोरोला एज 40 स्मार्टफोन काफी अधिक डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. निर्माता ने इस डिवाइस की लॉन्च कीमत तकरीबन 35 हजार रूपए रखी थी. फिलहाल डिस्काउंट के साथ यह फोन लगभग 27 हजार भारतीय रूपयो में मिल रहा है. वर्तमान में विभिन्न ऑनलाइन ई कॉमर्स वेबसाइट पर इसकी बिक्री की जा रहीं है.
हाल ही में ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर इसकी डिस्काउंट डील चल रहीं है. फ्लिपकार्ट वेबसाइट उक्त प्रोडक्ट के साथ भारी छूट ऑफर लेकर आई है. फ्लिपकार्ट पर यह डील एक्सचेंज ऑफर के तहत मिल रही है. एक्सचेंज स्कीम में पुराने उत्पाद के बदले नया उत्पाद दे दिया जाता है. नया Motorola Edge 40 लेने के लिए पुराना फोन और तकरीबन 10 हजार रुपय देने होंगे, ऐसा करने पर कंपनी द्वारा एक नया चमचमाता फोन मिल जायेगा. याद रहे की पुराने उत्पाद की कीमत उसके मॉडल और हालत के हिसाब से आंकी जाती है.
Motorola Edge 40 डिस्प्ले
मोटोरोला स्मार्टफोन बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहती है. इसी को मध्यनजर रखते हुए निर्माता द्वारा बेहतरीन स्क्रीन के फोन लॉन्च किए जा रहे है. मोटोरोला एज 40 में आज तक की सबसे ज्यादा रिफ्रेश रेट 144 Hz युक्त डिस्प्ले फिट किया गया है. इसी के साथ उक्त फोन में 3 डाइमेंशन वाला किनारों तक फैला हुआ कर्व्ड स्क्रीन देखने को मिल जाता है.
Motorola Edge 40 कैमरा
कैमरे को लेकर अनेक स्मार्टफोन कंपनियों के बीच होड़ लगी रहती है. कैमरे के बलबुत कंपनियां विश्वपटल पर अपनी पहचान विकसित करना चाहती है. इसी संदर्भ में मोटोरोला एज 40 की बात करे तो हमे 1 दशमलव 4 और 2 दशमलव 2 एपर्चर वाले कैमरे मिलते है, जो की क्रमशः 50 और 13 मेगा पिक्सल वाले है. पीछे के कैमरे में ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन तकनीक और एक फ़्लैश भी लगाई गई है. सामने की ओर पंच होल डिजाइन के साथ 32 मेगा पिक्सल वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा फिट गया है, जो की वीडियो कॉलिंग और सेल्फी लेने में बहुत उपयोगी साबित होता है.
Motorola Edge 40 बड़ी बैटरी और चार्जर
निर्माता मोटोरोला द्वारा Edge 40 में सुपरफास्ट चार्जिंग की सुविधा डाली गई है. चार्जिंग के मामले में यह मोबाईल बहुत सारे स्मार्टफोन को पछाड़ने की क्षमता रखता है. उक्त उत्पाद 68 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आता है. चार्जिंग के लिए इसमें C टाइप वाला पोर्ट लगाया गया है. दिनभर उपयोग के लिए इसे 4400 एमएएच की बैटरी से लैस किया गया है.
निष्कर्ष
उपरलिखित विशेषताओं और खूबियों को ध्यान में रखते हुए हुए निष्कर्ष निकलता है की Motorola Edge 40 एक बहुत अच्छा फोन है. उक्त उत्पाद के विभिन्न फीचर इसे एक उपयोगी प्रोडक्ट की श्रेणी में लाकर खड़ा कर देते है. अतः आपसे अनुरोध है कि खरीदने से पहले एक बार नजदीकी डीलरशिप से विस्तार में जानकारी जरूर ले.
यह भी पढ़े: