Maruti Suzuki eVX की निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में वर्षो से अपने कदम जमाए हुए है. Muruti Suzuki कंपनी आने वाले इलेक्ट्रिक दौर को देखते हुए अपनी दमदार इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है. बताया जा रहा है की यह कार Hyundai की Creta EV के समकक्ष तैयार की जा रहीं है.
Muruti Suzuki eVX
मॉडल नाम | ईवीएक्स (eVX) |
निर्माता | मारुति सुजुकी |
श्रेणी | एसयूवी (SUV) |
प्रकार | इलेक्ट्रिक |
मारुति सुजुकी कंपनी ने इसी साल के Auto Expo 2023 में इसका अनावरण किया था. इसके अलावा इस टेस्ट व्हीकल को दुनिया भर के कई शहरों में देखा जा चुका है. यूरोप के एक देश में इस कार को टेस्ट करते हुए देखा गया और फिलहाल ही जापान के मोबिलिटी शो में इसे दिखाया गया है.
भारत में भी इसे जांचा और परखा जा रहा है. यहां यह पूरी तरह से ब्लैक टेप और कवर से ढकी हुई देखी गई, जैसा की कंपनिया लॉन्च से पहले विशेषताओं के बारे में अक्सर बताना पसंद नहीं करती है.
Maruti Suzuki eVX Launch Date
मारुति सुजुकी कम्पनी ने बिल्कुल नई और अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को सामने लाकर कार मार्केट को चौंका दिया है. अपनी नई उत्पाद को पेश करके कंपनी ने इलेक्ट्रिक बाजार को लेकर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. यह व्हीकल वर्ष 2014 में प्रोडक्शन के लिए तैयार होगा और अटकलों की माने तो कंपनी इसे 2025 के शुरुआती महीना में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. पानी द्वारा हाल ही में अधिग्रहित किए गए गुजरात राज्य के प्रोडक्शन प्लांट में इसका निर्माण किया जाएगा. वहां से यहां पर बनाए गए प्रोडक्ट भारत और देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाएंगे.
Maruti Suzuki eVX Price
विभिन्न सूत्रों और विशेषज्ञों की बात को मध्यनजर रखकर देखा जाए तो यह कार भारतीय बाजार में वर्ष 2025 के जनवरी माह में लॉन्च होगी. इसकी अनुमानत कीमत 15 से 20 लाख के मध्य आंकी जा रही है. यह विभिन्न फीचर्स और इसी श्रेणी की EV कारो को देखते हुए आंकी गई है.
अन्य पढ़े: कभी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नही पड़ेगी, जाने कार इंजन कैसे काम करता को.
Maruti Suzuki eVX Key Features
ऐसे तो बहुत सारे नए फीचर्स इस अद्भुत वाहन में देखे जाने की आशंका है. मगर इनमें से कुछ मुख्य फीचर जैसे की वायरलेस फोन मिररिंग (wireless phone mirroring), लेवल टू एडवांस कनेक्टर (level 2 advance car connector), कार टेक्नोलॉजी v1l, v2x or v2v टेक्नोलॉजी.
Interior
दिल्ली ऑटो एक्सपो में इस वाहन के डाइमेंशन, रेंज और बाहरी डिजाइन को अच्छी तरह से देखा जा चुका है. और फिलहाल जापानी मोबिलिटी शो में इस कर को कंपनी द्वारा प्रदर्शित किया गया है. जापानी मोबिलिटी शो में कंपनी ने इस कर के इंटीरियर को प्रदर्शित किया है जहां से हमें eVX की यह जानकारी मिली है. देखे तो इस वाहन का केबिन एंगुलर डिजाइन, बड़ी बेजेल लेस स्क्रीन, फोर स्पोक स्टीयरिंग और सिलेक्टर डायल युक्त है. इसके साथ ही इसमें खिड़कियों और दरवाजों के लिए टच सेंसिटिव कंट्रोल देखे गए है.
जैसा कि मारुति कंपनी ने इशारा करते हुए बताया कि यह कार 5 सीट वाली होने के साथ भारतीय बाजार के अनुसार 3 रो (3 row) युक्त होगी. पहली नजर में इसकी केबिन भविष्य के डिजाइन की याद दिला रही है. इसके अतिरिक्त स्टीयरिंग व्हील में मारुति सुजुकी का लोगो देखा जा सकता है. कंपनी को काफी वक्त से ऐसे ही डिजाइन की तलाश थी जो अपना असल रूप लेने जा रही है. क्योंकि मारुति सुजुकी इलेक्ट्रिक मार्केट में पहले से ही देरी से आई है. इसलिए इलेक्ट्रिक मार्केट में पैर जमाने के लिए ऐसे ही मॉडल की आवश्यकता थी.
Exterior
चलिए अब थोड़ा एक्सटीरियर के ऊपर एक नजर डाल लेते हैं. इसका एक्सटीरियर डिजाइन कुछ इस प्रकार से है. सामने के ओर Maruti Suzuki eVX में लो सेट हैडलैंप और LED DRLS देखी जा सकती है. साथ ही कॉन्ट्रास्ट कलर में
बंपर और फॉग लैंप अलग ही लुक प्रदान कर रहे है. रियर में बड़ा डबल स्टेक लाइट बार और ऊंची हाईट इसे एक शानदार SUV का लुक दे रहे है.
Maruti Suzuki eVX Range
कम्पनी ने बताया है की Maruti Suzuki eVX 60 Kow बैटरी से चलेगी जो की एक चार्ज में 550 किलोमीटर तक चलेगी. यह रेंज इस सेगमेंट की कारो के समकक्ष ही है. फिर भी आशा हैं की इसकी रेंज 450 किलोमीटर के ऊपर ही रहने वाली है. ऐसा होने पर यह TATA Curve EV को पछाड़ देगी.
Dimentions
डायमेंशन की बात करे तो Maruti Suzuki eVX लगभग 4.3 M लंबी होगी. फिलहाल पक्का व्हीलबेस उजागर नहीं हुआ है, मगर अनुमानित चौड़ाई 2.6 M होने वाली है. अगर ऐसा हुआ तो यह वाहन बाजार के अन्य शानदार मॉडल्स जैसे की Hyundai Creta, Kios, Elos और Grand Vitara श्रेणी के वाहनों में शामिल होगा.