मारुति कम्पनी की Maruti Suzuki Brezza एक बहुचर्चित कार है जिसने लोगो को अपना दीवाना बना रखा है. उक्त वाहन ने अपनी शानदार बनावट, कीमत, डिजाइन, फीचर और ताकतवर इंजन के साथ लॉन्च के कारण कई सारे रिकॉर्ड अपने नाम किए. हाल ही इसके निर्माता ने इसकी कीमतों में भारी कटौती की है जिस कारण इससे जुड़ी बहुत खबरे प्रसारित हो रही है. आइए आज के इस लेख में हम इस उत्तम उत्पाद Maruti Suzuki Brezza (मारुति सुजुकी ब्रेजा) से संबंधित जानकारी लेवे और यह जाने की हमे इसका चयन चाहिए या नहीं.
Maruti Suzuki Brezza Features
कार | मारुति सुजुकी. |
मॉडल | ब्रेजा. |
वेरिएंट | 4. |
इंजन | 1.5 लीटर. |
फीचर्स के तौर पर इसी श्रेणी की अन्य कारो को Maruti Suzuki Brezza का मुकाबला करना कठिन हो जाता है. क्योंकि कंपनी ने इसमें एक से बढ़कर एक फीचर दिए है जिनकी बदौलत लोगो द्वारा इसे बहुत सराहा गया है. आपको बता दे कि यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनो विकल्पों में उपलब्ध है. गाड़ी के अंदर की ओर 9 इंच वाली इंफोटेनमेंट प्रणाली जोड़ी गई है जिसके साथ ही टच और मौसम नियंत्रण जैसे फीचर भी मिल जाते है.
अन्य मुख्य फीचर जैसे की वायरलेस चार्जिंग और आधुनिक स्टीयरिंग भी लगाई गई है. इसमें ऊपर की ओर सिनरूफ और हेड अप डिस्प्ले जैसी सुविधा को भी संलग्न किया गया है. साथ साथ ही उक्त वाहन में काफी जगह दी गई है जिसमे तकरीबन 330 लीटर (Boot Space) भी शामिल है.
Maruti Suzuki Brezza Varients
मारुति सुजुकी ब्रेजा में हमे अनेक वेरिएंट देखने को मिल जाते है. हम अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार वेरिएंट को चुन सकते है. निर्माता ने इस कार को एलएक्सआई (LXI), वीएक्सआई (VXI), जेडएक्सएल (ZXL) और जेडएक्सआई (ZXI) वेरिएंट में उतारा है. इसमें हमे ब्लैक वैरिएंट भी मुख्य तौर पर देखने को मिल जाता है.
यदि खरीददार बढ़ती पेट्रोल और डीजल दरों को लेकर चिंतित है तो उसके लिए उक्त वाहन को सीएनजी विकल्प में भी उतारा गया है. हम अपनी पसंद को दैनिक जरूरत को आधार बनाकर सीएनजी वाले विकल्प को चुन सकते है.
Maruti Suzuki Brezza Powerful Engine
इंजन के मामले में मारुति सुजुकी ब्रेजा एक ताकतवर गाड़ी है, क्योंकि कंपनी ने इसमें 1 दशमलव 5 लीटर का इंजन लगाया है जो आधुनिक तकनीक पर आधरित है. यह 1 हजार 462 सीसी का पेट्रोल संचालित इंजन है जिससे क्रमशः 101-136 पीएस पर एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. अंततः ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें ऑटो और मैनुअल दोनो ही सुविधा का चयन करने को मिल जाता है. ऑटो मोड में 5 स्पीड और मैनुअल मोड में 6 स्पीड ट्रांसमिशन देखा जा सकता है.
Maruti Suzuki Brezza Efficient Mileage
माइलेज के ऊपर गौर करे तो मारुति सुजुकी ब्रेजा में बहुत अच्छी ईंधन खपत मिल जाती है. उक्त वाहन के पेट्रोल ऑटो तथा मैनुअल विकल्पों में 18 से लेकर 20 तक माइलेज बताया गया है. वही दूसरी ओर इसके सीएनजी विकल्प में 25-26 किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन खपत देखने को मिल सकती है.
Maruti Suzuki Brezza Price
Maruti Suzuki Brezza एक मिड सेगमेंट की कार है जिसकी कीमत अलग अलग वेरिएंट में भिन्न भिन्न है. इसकी औसत कीमत की बात करे तो यह गाड़ी हमे 8 से लेकर 14 लाख तक को एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए नजदीकी मारुति डीलरशिप पर जरूर संपर्क करे.
निष्कर्ष
Maruti Suzuki Brezza को खरीदना अच्छा विकल्प बन सकता है. पाठक अपनी सभी जरूरतों का आंकलन करके और बजट को ध्यान में रखकर ही इस मारुति सुजुकी ब्रेजा को खरीदने का विचार करे.
यह पढ़े:
- TATA Punch EV लॉन्च ने छुड़ाए पसीने, बस इतनी कीमत धांसू रेंज और फीचर युक्त इलेक्ट्रिक कार.
- Toyota Urban Cruiser Hyryder 1 साल की तूफानी Waiting, फीचर और लुक के दीवाने.
- TATA Tiago धमाकेदार ऑफर, अब बस इतनी कीमत में धांसू फीचर और गजब माइलेज.
- Mahindra Scorpio बुकिंग ने तोड़े रेकॉर्ड, दमदार फीचर और नई कीमत लेना आसान.