महिंद्रा के द्वारा बनाएं गाए वाहनों को भारत सहित अन्य देशों में काफी पसंद किया जाता है. इसके एक उत्पाद Mahindra Scorpio की दीवानगी का तो कोई अंदाजा नहीं है. जब से महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी बाजार में लांच हुई है, तब ही से इसने लोगो को अपना गर्विधा कर लिया है. देश भर में इस बेहतरीन फीचर, खतरनाक डिजाइन और शक्तिशाली इंजन वाली गाड़ी को पसंद किया जाता है. फिलहाल इसकी बुकिंग के बारे काफी हल्ला मचा हुआ है, क्योंकि वाहन प्रेमियों द्वारा काफी ज्यादा मात्रा में बुकिंग के कारण इसपर अकसर एडवांस वेटिंग चलती रहती है.
Mahindra Scorpio की बुकिंग व सेल रिपोर्ट
निर्माता ने उक्त वाहन के कुल 9 लाख यूनिट को सेल करने का रिकार्ड कुछ समय पहले ही बनाया है. सामने आई जानकारी से मालूम हुआ है की महिंद्रा के पेट्रोल और डीजल दोनों स्कॉर्पियो मॉडल की बुकिंग और सेल में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है. गत वर्ष इसकी कुल सेल 9 हजार 536 थी जो की 24-25 प्रतिशत के साथ और भी बढ़ गई है. इस साल में हुई सेल की बात करे तो 11 हजार 890 यूनिट की सेल दर्ज हुई है.
शक्तिशाली Mahindra Scorpio के विभिन्न फीचर
कंपनी के द्वारा पेश दोनो ही क्लासिक तथा एन प्रकारों में आधुनिक फीचर और तकनीक वाली सुविधाएं लगाई गई है. डिजिटल तकनीके और शानदार तकनीक पर बने हार्डवेयर को इसमें सलग्न किया गया है. दोनो वाहनों में अनेक फीचर को फिट किया गया है, जिनकी जाकारी आगे लिखी हुई है.
गाड़ी में मुख्य फीचर और तकनीकी सुविधाएं
- स्टीयरिंग व्हील कर कंट्रोल बटन.
- ह्वाइट के अनुसार एडजस्ट होने वाले सीट.
- बड़ी टच डिस्प्ले.
- ब्लूटूथ तथा ऑक्स की कनेक्शन सुविधा.
- एसी के कंट्रोल.
- इलेक्ट्रिक ओरीवीएम.
- सुरक्षा के लिए एयरबैग.
- पार्क करने के लिए सेंसर.
- एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार्पले.
- स्टेबिलिटी सुविधा.
- क्रूज कंट्रोल और टायरों का प्रेशर मॉनिटर.
- डॉयल टोन मौसम नियंत्रण.
- हिल होल आसिस्ट.
Mahindra Scorpio के वेरिएंट
दमदार वाहन की सफलता के बाद निर्माता ने इसके नए वेरिएंट को कुछ समय पहले ही बाजार में उतारा है, जिसे एन नाम दिया गया है. अब यह उत्पाद 2 अलग अलग डिजाइन में पेश है, जो की स्कॉर्पियो क्लासिक (Scorpio Classic) तथा स्कॉर्पियो एन (Scorpio N) के नाम से जाने जाते है.
शानदार Mahindra Scorpio Classic मॉडल
जब से स्कोर्पियो क्लासिक (Mahindra Scorpio Classic) की एंट्री बाजार में हुई है, तब ही से इसमें धमाल मचाना शुरू कर दिया था. साल दर साल इसको पसंद करने वाली की संख्या बढ़ती गई और यह उत्पाद लोगो का पसंदीदा वाहन बन गया है.
कीमत
किएंट के तौर पर बात करे तो यह मॉडल नई कीमतों में उपलब्ध है. देश की राजधानी में इसकी शुरआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 16 से 21 लाख तक है.
इंजन
गाड़ी को ताकत देने के लिए निर्माता ने कुशल इंजन का उपयोग किया है. इसमें उपयोग हुआ इंजन 2.2 लीटर है जिससे 1 सो 30 बीएचपी और 300 एनएम टॉर्क मिल जाता है. इसके साथ ही गाड़ी 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस की गई है.
स्टाइलिश Mahindra Scorpio N मॉडल
हाल की कुछ समय पहले ही जारी किए गए एन मॉडल में कंपनी ने काफी अच्छी सुविधाएं और तकनीके लगाई है. पहले के संस्करण को और भी अधिक मोडिफाई करके बनाई गई स्कॉर्पियो एन (Mahindra Scorpio N) में स्टाइलिश और आधुनिक लुक देखा जा सकता है. आपको बताते चले कि यह संस्करण 5 वेरिएंट और 7 रगों में उपलब्ध है. इसके अतिरिक्त और बहुत बदलाव किए गए है, जो इसे अलग बनाते है
कीमत
नई स्टाइलिश गाड़ी की कीमत अलग अलग देखी जा सकती है. इसपर आने वाले प्रकारों के ऊपर कीमत निर्धारित है. अनेक खूबियों और तकनीकों पर इसकी कीमत 15 से 30 लाख तक पहुंच जाती है, जिसकी विस्तृत जानकारी डीलर से हम ले सकते है.
इंजन
इसमें 2 दशलमव 2 लीटर का डीजल संचालित इंजन मिलता है जिससे 132-300 बीएचपी और एनएम टॉर्क पैदा होता है. अतरिक्त टर्बो तकनीक पेट्रोल इंजन से 203-380 बीएचपी और एनएम टॉर्क मिल जाता है. ट्रांमिशन हेतु दोनो ही प्रकारों में ऑटो और मैनुअल तकनीक का ऑप्शन मिल जाता है.
यह पढ़े: