Mahindra Scorpio N Pickup Truck लुक और फीचर्स देख मुश्किल में Toyota

प्रसिद्ध भारतीय वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने अपनी शानदार एसयूवी सेगमेंट वाली गाड़ियों के चलते काफी नाम कमाया है. इसी पहचान को बरकरार रखते हुए इस कंपनी ने नई Mahindra Scorpio N Pickup Truck को लॉन्च करने का मन बनाया है. हाल ही में अफ्रीकी देश दक्षिण अफ्रीका के एक प्रोग्राम में इस महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक की झलक दिखाई गई थी. आज के लेख में हम इसके बारे में विस्तार से जानने वाले है.

चर्चित Mahindra Scorpio N Pickup Truck

चर्चित Mahindra Scorpio N Pickup Truck, Popular Mahindra Scorpio N Pickup Truck in Hindi
लुक
मॉडलस्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक
निर्मातामहिंद्रा
इंजन2.2 लीटर
बीएचपी175
टॉर्क400 एनएम

हाल ही अफ्रीकी महाद्वीप के देश दक्षिण अफ्रीका में निर्माता कंपनी ने नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को प्रदर्शित करके बड़ी बड़ी कंपनियों को चौंका दिया. बेहतरीन लुक और बनावट के कारण यह वाहन काफी सुर्खियां बटोर रहा है. आगे और पीछे की ओर से इसकी डिजाइन काफी आधुनिक प्रतीत हो रही है.

उत्तम फीचर्स युक्त Mahindra Scorpio N Pickup Truck

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक को बहुत सारे फीचर्स से नवाजा जा सकता है. विशेषताएं जैसे की एडजस्ट होने वाली चालक सीट, मनोरंजन हेतु तकरीबन 8 इंच के माप वाली बड़ी टच डिस्प्ले और एक उत्तम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि शामिल हो सकते है. सूचनाओं के अनुसार अतिरिक्त आधुनिक फीचर्स जैसे नवीन कनेक्ट कार तकनीक, आवाज़ से खुलने वाली सनरूफ और गाने सुनने के लिए सिस्टम आदि है. मोबाईल की तकनीके जैसे बिना तार का चार्जर, यूएसबी पोर्ट, मोबाईल से जुड़ने वाले एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो भी होने की सूचना है.

अन्य सामान्य फीचर निम्न है.

  • कनेक्टेड कार फीचर.
  • एंड्रॉयड ऑटो.
  • एप्पल कार.
  • हिल होल एसिस्ट.
  • वायरलैस चार्जर.
  • एडजस्टेबल ड्राइवर सीट.

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक टेस्ट व्हीकल

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक टेस्ट व्हीकल, New Mahindra Scorpio N Pickup Truck Test Vehicle in Hindi
व्हीकल

बाजार में पूर्ण रूप से उतरने के पूर्व निर्माता कंपनी ने इसे भारतीय सड़कों और परिस्थितियों में परखखाना शुरू कर दिया है. हाल ही में इसे सड़को पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. टेस्टिंग के दौरान Mahindra Scorpio N Pickup Truck बाहरी ओर से पन्नी के आवरण से ढका हुआ था. भारतीय बाजार को देखते हुए निर्माता ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किए गए वेरिएंट में थोड़े बदलाव किए है.

भारत में टेस्ट किए जा रहे वेरिएंट को देखने के बाद इसके बारे में काफी जानकारी समाने आई है. पीछे की ओर से देखा जाए तो इसमें साधारण क्लासिक लुक देखने को मिलता है, ऐसे ही पहियों की बात करे तो इसमें मिश्रित धातु वाले एलॉय व्हील देखे गए है. सामने के लुक के बारे मैं बात की जाए तो Scorpio N के जैसा डिजाइन देखने को मिल सकता है.

सुंदर Mahindra Scorpio N Pickup Truck इंटीरियर

खबरों की माने तो इसका केबिन और अंदर वाला लुक काफी शानदार होने वाला है. Scorpio N के ऊपर आधारित होने के कारण केबिन का लुक भी वैसा ही होने की खबरे सामने आ रही है. इसी के साथ ही काले और भरे रंग की सजावट और स्टीयरिंग के ऊपर ही कंट्रोल करने के बटन भी आने की सूचना है.

अद्भुत Mahindra Scorpio N Pickup Truck सेफ्टी फीचर्

महिंद्रा जैसी बड़ी नामी कंपनी विदेशों में अपना नाम कमा चुकी है. इसी को देखते हुए सुरक्षा के मामले में इस पर संदेश नहीं किया जा सकता है. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक में एक्सीडेंट से बचाव हेतु अनेक एयरबैग, टायरों का दाब मैंने के लिए प्रेशर मॉनिटर भी होने की उम्मीद है. ऊबड़ खाबड़ सतह के लिए हिल होस्ट और हिल एसिस्ट तकनीक भी मिल सकती है. अतिरिक्त एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम्स और ट्रेक्शन कंट्रोल को भी मिल की खबर है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक ताकतवर इंजन

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक ताकतवर इंजन, Mahindra Scorpio N Pickup Truck Powerful Engine in Hindi
इंजन

Mahindra Scorpio N Pickup Truck को एक शक्तिशाली इंजन से नवाजा गया है. जरूरतों और काम के हिसाब से इसमें 2.2 लीटर का उत्तम इंजन फिट किया जाएगा. ताकत की बात करे तो यह गाड़ी तकरीबन 170 बीएचपी और लगभग 399 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने वाली है. एसयूवी सेगमेंट में होने के कारण ऑनरोडेइंग और ऑफरोडिंग के लिए शानदार ट्रांसमिशन तकनीक लगाई गई है. दोनो ही प्रकार के 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड स्वचालित ट्रांसमिशन देखे जाने की खबरे है.

Mahindra Scorpio N Pickup Truck कीमत

बड़ी एसयूवी और अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर तैयार होने की वजह से इसकी कीमत का अंदाजा लगाया जा रहा है. एक अंदाजे के मुताबिक शुरुआती कीमत तकरीबन 2500000 भारतीय रुपए हो सकती है. हालांकि निर्माता ने कीमत से जुड़ी कैसी भी प्रकार की खबर प्रसारित नही की है. विभिन्न अटकलों और खबरों को आधार बनाते हुए कीमत आंकी जा रही है

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन पिकअप ट्रक लॉन्च दिनांक

फिलहाल Mahindra Scorpio N Pickup Truck को टेस्टिंग करके जांचा और परखा जा रहा है. कम्पनी पूर्ण से इसे तैयार करने जुटी है. फिलहाल इस गाड़ी का पूर्ण रूप से उत्पादन शुरू नहीं हुआ है. अतः यह वाहन 2026 तक बाजार में आने की तैयार होगी.

यह भी पढ़े

  1. आकर्षक Mahindra XUV400 EV Facelift लॉन्च से बाजार में हलचल, जाने बेमिसाल फीचर्स.
  2. Bajaj Pulsar N250 की आकर्षक डिजाइन और फीचर्स, इतनी कम On Road Price.
  3. TATA Harrier मिल रही 1.40 लाख की बंपर छूट और सुपर फीचर्स के साथ.
  4. नई लॉन्च Maruti Suzuki Swift के सुपर माइलेज और फीचर्स से लोग दीवाने.

Leave a Comment