New Year पर KTM Duke 125 धमाकेदार ऑफर, धांसू फीचर और डिस्काउंट में बस इतनी कीमत

केटीएम कंपनी ने जब से भारतीय मार्केट में कदम रखा है, तब ही से इसने भारतीय लोगो का दिल जीतना जारी रखा हुआ है. इसकी एक गाड़ी KTM Duke 125 को बेहतरीन डिज़ाइन और आकर्षक फीचर की बदौलत बहुत प्रशंसा मिली है. केटीएम ड्यूक 125 एक तकतवार इंजन के साथ आने वाली स्टाइलिश बाइक है, जिसे देखते ही लोग दीवाने हो जाते है. वर्तमान में कंपनी ने इसपर शानदार ऑफर पेश किया है, जिसकी बदौलत इसे लेना आसान हो रहा है.

नई KTM Duke 125 की ऑन रोड कीमत

नई KTM Duke 125 की ऑन रोड कीमत, On road price of new KTM Duke 125 details in Hindi
कीमत

केटीएम ड्यूक 125 (KTM Duke 125) के बेहतरीन डिजाइन के साथ इसकी कीमत की भी चर्चा है. क्योंकि यह अन्य बाईक से कुछ ज्यादा ही अलग कीमत पर पेश हुई है. दिल्ली के बाजार में इसकी ऑन रोड कीमत 2 लाख 5 हजार 290 रुपए है. अन्य जगहों पर कीमत अलग पाई जा सकती है, क्योंकि प्रयेक राज्य में टैक्स और अन्य शुक्ल भिन्न भिन्न होते है.

KTM Duke 125 पर आसान EMI Plan

केटीएम ड्यूक गाड़ी को कम कीमत देकर भी खरीदा जा सकता है, जिसके लिए हमें ईएमआई प्लान का अनुसरण करना होता है. ईएमआई (EMI) प्लान के जरिए कुल राशि का छोटा हिस्सा प्रतिमाह चुकाना होता है, जिससे हमारे ऊपर ज्यादा आर्थिक बोझ नहीं पड़ता है. यदि आप इसके तहत यह वाहन लेना चाहते है तो आपको 50 हजार रुपए का डाउन पेमेंट जमा करवाना होगा, उसके बाद हर महीने 5 हजार 867 रुपए जमा करवाने होंगे. यह राशि आपको 3 साल तक हर महीने चुकानी होगी. आपको बताते चले कि चुकाई जाने वाली राशि पर 12 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज लगेगा, जो 5 हजार 867 की किस्त में ही शामिल है.

केटीएम ड्यूक 12 के हाईलाइट फीचर

KTM Duke 125 के हाईलाइट फीचर, Highlight features of KTM Duke 125 details in Hindi
हाईलाइट फीचर

खूबसूरत और आकर्षक डिजाइन के साथ आने वाली केटीएम ड्यूक बाइक में गजब के आधुनिक फीचर संलग्न हुए है, जो इसे बहुत आधुनिक वाहन बना देते है. इसमें हमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ओडो मीटर, स्पीड मीटर, फोन चार्ज पोर्ट, फोन कनेक्शन सुविधा लगी हुई मिल जाती है. इसके साथ ही फ्यूल का गेज और सर्विस बताने वाले सूचक जैसे कई फीचर सलग्न हुए है.

केटीएम ड्यूक 12के बेहतर सुरक्षा फीचर

केटीएम ड्यूक में निर्माता ने अच्छी सुरक्षा देने की कोशिश की है, क्योंकि इसके इसमें एबीएस तकनीक जुड़ी हुई है. इस एबीएस को एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम के नाम से जाना जाता है, जो की उत्तम वाहनों में लगाई जाती है.

KTM Duke 125 का कुशल और शक्तिशाली इंजन

केटीएम ड्यूक में एक शक्तिशाली और कुशल इंजन फिट किया गया है, जो 124 दशमलव 7 सीसी का है. यह एक बीएस 6 ओबीडी इंजन है जो लिक्विड कूल तकनीक युक्त है. इसके द्वारा 9 हजार 250 आरपीएम पर 14 दशमलव 3 बीएचपी की शक्ति तथा 8 हजार आरपीएम पर 12 एनएम की अधिकतम टॉर्क उत्पन्न होती है. ट्रांसमशन हेतु इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स लगाया गया है.

केटीएम ड्यूक 12 के ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली

KTM Duke 125 के ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली, Brake and suspension system of KTM Duke 125 details in Hindi
ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली

आरामपूर्ण और सुरक्षित सफर के लिए केटीएम ड्यूक 125 में उच्च श्रेणी के ब्रेक तथा सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है. इस बाइक के आगे और पीछे के पहियों में बेहतर सुरक्षा देने वाले डिस्क ब्रेक लगाए गए है. सस्पेंशन के तौर पर इसमें डब्ल्यूपी यूएसडी और मोनोशॉक तकनीक फिट की गई है, जो की क्रमशः आगे पीछे लगी है.

KTM Duke 125 में अच्छी ईंधन खपत

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले उसकी ईंधन खपत के बारे में जानना जरूरी है, जिसे हम माइलेज के नाम से भी जानते है. एक खबर के अनुसार यह (KTM Duke 125) एक रेसिंग प्रकार की बाईक है जिसमे लगभग 46 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है. बताया गया माइलेज एक रेसिंग प्रकार के वाहन में होने बड़ी बात है, जिसकी वजह से नई जेनरेशन के लोगो के बीच यह काफी प्रचलित हुई है.

यह पढ़े:

Leave a Comment