अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता किआ अपने टिकाऊ और आधुनिक वाहनों के कारण काफी प्रचलित है. हाल ही में नई Kia Sonet Facelift गाड़ी ने लोगो को बहुत प्रभावित किया है. एक समय में इसका पूर्ववर्ती संस्करण ने बहुत कीर्तिमान स्थापित किए थे. आधुनिक तकनीक और खूबसूरत डिजाइन युक्त किआ सोनेट फेसलिफ्ट कार आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. आइए इसकी कीमत, फीचर, माइलेज, इंजन और लॉन्च के बारे में विस्तार विस्तार से जाने.
उत्तम फीचर युक्त Kia Sonet Facelift
मॉडल | सोनेट फेसलिफ्ट |
निर्माता | किआ |
इंजन | 1-1.2-1.5 लीटर |
लॉन्च | 14 दिसंबर 2023 |
नई जेनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) कार में ढेर सारे फीचर और सुविधाएं मिलने वाली है. यह कार आधुनिक सुविधाओं और तकनीकों से बाजार में उपलब्ध अन्य गाड़ियों को बहुत कड़ी टक्कर देने वाली है. इसमें मनोरंजन और आराम के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा गया है.
आवाज से नियंत्रित होने वाली सनरूफ, आवश्यकता के अनुसार सेट होने वाली चालक सीट, मौसम नियंत्रण यंत्र और हवा को शुद्ध करने वाले फीचर संलग्न होने वाले है.मनोरंजन के लिए सामने की ओर बड़ी डिस्प्ले और इंस्ट्रूमेंट के झुंड उपलब्ध होगा. इसके साथ ही डिजिटल तकनीक जैसे एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कार प्ले, ब्लूटूथ, यूएसबी पोर्ट और बिना तार की चार्जिंग सुविधाएं मिलने की भी अटकलें है.
नई Kia Sonet Facelift की लॉन्च दिनांक
निर्माता इस वाहन को बहुत शीघ्र बाजार में उतारने जा रहे है. निर्माता ने एक आयोजन में इस बात की पुष्टि की है. किआ कंपनी के द्वारा जारी सूचना अनुसार उक्त गाड़ी को इसी साल 2023 के दिसंबर महीने की चौदह तारीख पर लॉन्च किया जाएगा. इस बात की पुष्टि खुद कंपनी द्वारा जानी सूचना से हुई है.
Kia Sonet Facelift का नया डिज़ाइन
जल्दी ही बाजार में आने वाली किआ सोनेट फेसलिफ्ट को बहुत ही शानदार डिजाइन दिया गया है. खबरों के मुताबिक यह वाहन पहले के संकरण से बहुत अलग होने वाला है. डिजाइन के तौर पर अन्दर और बाहर बहुत बदलाव देखे जाएंगे. सामने की ओर नई एलईडी और डीआरएल लाइट की जगमगाहट के साथ बॉडी को नई फिनिश दी जाने वाली है.
इसके अतिरिक्त ग्रिल और बंपर को भी अलग तरीके से संवारा जाएगा. पीछे की बात करे तो नए बंपर और लाईट समग्र मिश्रण से उक्त वाहन बहुत ही सुंदर दिखाई देने वाला है. इन सभी के साथ और भी अनेक आंतरिक बदलाव मिलने की संभावनाएं जताई जा रही है.
कार का आधुनिक केबिन और इंटीरियर
किआ सोनेट फेसलिफ्ट के इंटीरियर को बहुत ही शानदार तरीके से संवारा गया है. पहले के मुकाबले इस जेनरेशन की कार में बहुत ही सुंदर और लुभावनी केबिन देखने को मिलने वाली है. सामने की ओर डैशबोर्ड तथा स्टीयरिंग व्हील को डिजिटल तकनीकों लैस किया जाएगा. बैठने की सीटों में काफी बदलाव आने वाले है. इसके साथ ही अन्य उपकरण जैसे एसी, डिसप्ले और कंट्रोल आदि भी नए रूप में दिखाई दे सकते है.
कार के सुरक्षा फीचर
किआ कंपनी सुरक्षा मानकों पर सफल होने वाले उत्पाद लांच करती रहती है. नई जेनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट (Kia Sonet Facelift) में भी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं मिलने वाली है. अतः इसमें उन अधिकांश पहलुओं पर गौर किया गया है, जिससे चालक और सवारी सुरक्षित रहे.
मुख्य सुरक्षा फीचर
- दुर्घटना से बचने के लिए 6 एयरबैग.
- वाहन को स्थिर बनाए रखने के लिए तकनीक.
- पहियों का दाब मापने हेतु मोनिटर.
- विभिन्न सतहों के लिए हिल हॉल एसिस्ट प्रणाली.
- हर कोने में देखने वाला सेंसर.
- अटकलें हैं की एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम्स भी होंगे.
Kia Sonet Facelift का अद्भुत इंजन
नई जेनरेशन किआ सोनेट फेसलिफ्ट को शक्ति देने के लिए आधुनिक इंजन विकल्प उपल्ब्ध होने वाले है. खबरों के मुताबिक उक्त वाहन 3 इंजन विकल्पों के साथ पेश होने वाला है. तीनों ही इंजन क्रमशः 1-1.2-1.5 लीटर के होंगे. 1 और 1.2 लीटर विकल्प पेट्रोल संचालित तथा 1.5 लीटर डीजल संचालित होगा. तीनो ही इंजन अलग अलग बीएचपी पर अलग अलग टॉर्क प्रदान करते है.
नई Kia Sonet Facelift का मूल्य
अटकलों के अनुसार नए संस्करण को उचित मूल्य में बेचा जाएगा. संभावित किमतो में कुछ फर्क हो सकता है. अटकलों के अनुसार उक्त गाड़ी को 800000 भारतीय रूपयो 1500000 भारतीय रूपयो तक खरीदा जा सकेगा. कीमत अलग अलग प्रारूपों में भिन्न होगी. खरीदार उत्पाद की खरीद करने से पहले डीलर से जानकारियों और तथ्यों का सत्यापन जरूर करे.\
यह भी पढ़े: