Hyundai Santa Fe लॉन्च से खतरे में टोयोटा, फीचर और कीमत ने किया दीवाना

हुंडई जैसी बहुचर्चित कंपनियां दमदार वाहनों के लिए जानी जाती है. भारतीय बाजार में मजबूत पकड़ बनाने के लिए कंपनी Hyundai Santa Fe (हुंडई सांता फ़े) को लॉन्च करने जा रही है. यह बड़े सेगमेंट की उचित कीमत एसयूवी होने वाली है, जो अन्य प्रचलित उत्पादो को कड़ी चुनौति देने वाली है. दमदार इंजन, मनोहर सुविधाएं, आक्रमक डिजाइन और नए फीचर के कारण आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है.

नई Hyundai Santa Fe के अद्भुत फीचर

नई Hyundai Santa Fe के अद्भुत फीचर, Amazing features of the new Hyundai Santa Fe details in Hindi
फीचर
मॉडलसांता फ़े
निर्माताहुंडई
इंजन2 प्रकार- 2.5/1.6 लीटर
लॉन्च2024

फीचर और सुविधाओं के मामले में हुंडई सांता फ़े (Hyundai Santa Fe) अन्य अधिकांश गाड़ियों से आगे निकल जाती है. निर्माता ने इसमें बहुत सारे उत्तम फीचर को संलग्न किया है, जिस कारण इसे बेहतरीन एसयूवी की श्रेणी में गिना जा सकता है. इंटीरियर तथा एक्सटीरियर में फिट किए गए विभिन्न उपकरण और सुविधाएं उक्त वाहन को आकर्षण का केंद्र बना रहे है.

मुख्य फीचर और तकनीके

  • तकरीबन 12 इंच का डिस्प्ले.
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
  • एक नवनिर्मित सनरूफ.
  • ऊंचाई से एडजस्ट होने वाली चालक सीट.
  • वायरलेस तकनीक की चार्ज सुविधा.
  • वातावरण अनुकूलन प्रणाली.
  • एंड्रॉयड ऑटो तथा एप्पल कार प्ले तकनीक.

सेंटा फे का चर्चित इंजन

बड़ी एसयूवी गाड़ी सेंटा फे को ताकत देने के लिए बहुत ही आला दर्ज का इंजन लगाया जाएगा. ऑफ रोड और ऑन रोड भ्रमण हेतु कुशल इंजन की आवश्यकता होती है, जिस कारण इसमें शक्तिशाली इंजन की आवश्यकता होती है. उक्त वाहन में 2 प्रकार के इंजन विकल्प मौजूद होंगे, जिसके एक पेट्रोल और दूसरा हाइब्रिड होगा. पेट्रोल वाला 2 दशमलव 5 लीटर का होगा और दूसरा हाइब्रिड 1 दशमलव 6 लीटर का होगा. हमारे देश में लॉन्च होने वाले वेरिएंट की फिलहाल कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है.

Hyundai Santa Fe का सुंदर डिजाइन

Hyundai Santa Fe का सुंदर डिजाइन, Beautiful design of Hyundai Santa Fe details in Hindi
डिजाइन

सांता फ़े को पहले वाले संस्करण के मुकाबले बेहतरीन डिजाइन मिलने वाली है. इस गाड़ी की बनावट बिलकुल अलग प्रतीत होगी, जो लंबे व्हीलबेस पर आधारित होगी. इसके साथ ही इसमें नए डिजाइन किए हुए पार्ट्स और उपकरण देखने को मिलेंगे. आगे और पीछे की लाईट तथा पुर्जो में भी काफी नया लुक दिया जाएगा. पहिये में मिश्रित धातु के होंगे तथा दरवाजों को भी अलग डिजाइन में तैयार किया जाएगा.

सेंटा एफई के उत्तम सुरक्षा फीचर

हुंडई सेंटा एफई गाड़ी में अनेक सुरक्षा सुविधाएं देने वाली है. ह्युंडई के अधिकांश वाहनों को सुरक्षा के मध्यनजर रखकर तैयार किया जाता है. अटकलों के अनुसार इसमें अनेक आधुनिक सुरक्षा तकनीके होगी, जो सुरक्षा के सभी पैमानों पर उत्तीर्ण होगी. गाड़ी में एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेड सिस्टम से लेकर आधुनिक सर्विलांस जैसे अन्य सुरक्षा मानक मौजूद होने वाले है. भयंकर दुर्घटना में सवारी को बचाने के लिए एयरबैग तथा गाड़ी को स्थिर बनाए रखने के लिए हिल हॉल एसिस्ट और टायर प्रेसर मॉनिटर जैसे अन्य फीचर भी होने की उम्मीद है.

सांता फ़े का उत्कृष्ठ इंटीरियर

सांता फ़े का उत्कृष्ठ इंटीरियर, Santa Fe classy interior details in Hindi
इंटीरियर

एसयूवी के इंटीरियर में ढेरो बदलाव होने वाले है. आंतरिक केबिन को बहुत ही सुसज्जित तरीके से संवारा गया है. केबिन पूरी तरह से उच्च कोटी की तकनीकों से लैस होगी. सीटों को नए फिनिश में तैयार किया गया है, जो की आराम के अधिकांश पहलुओं पर खरा उतरती है. इसके साथ ही सामने की ओर सेंट्रल कंसोल तथा डैशबोर्ड को भी अलग लुक प्रदान किया गया है. एक से ज्यादा थीम और उत्तम तकनीकों के सहारे से उक्त वाहन का सफर बहुत ही सुखमय होने वाला है.

Hyundai Santa Fe का बाजार लॉन्च

भारतीय बाजार में टोयोटा और एमजी मोटर की बड़ी गाड़ियों को देखते हुए संता फे (Hyundai Santa Fe) को जल्द ही हमारे देश में उतारा जा सकता है. खबरों के मुताबिक उक्त वाहन को पहले अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. अटकलों के अनुसार यह एसयूवी वर्ष 2024 के अंत तक या फिर वर्ष 2025 तक हमारे देश में लॉन्च जाएगी. आधिकारिक सूचना का आभाव है, फिलहाल लॉन्च को लेकर सिर्फ अटकलें लगाई जा रही है.

Hyundai Santa Fe का मूल्य

Hyundai Santa Fe का मूल्य, Price of Hyundai Santa Fe details in Hindi
मूल्य

संता फे (Hyundai Santa Fe) एसयूवी कार की कीमतें बहुत ही दिलचस्त रहने वाली है. क्योंकि देश में इसी सेगमेंट की अन्य गाडियां बहुत प्रचलित है. अन्य गाड़ियों को मात देने के लिए उक्त वाहन को वैसी ही कीमतों पर उपलब्ध करवाना होगा. अटकलों के अनुसार निर्माता द्वारा इस एसयूवी को तकरीबन 50 लाख भारतीय रूपयो में बेचा जा सकता है.

पाठक ध्यान दे की सेंटा फे के ऊपर लिखे लेख में उपलब्ध जानकारियां इंटरनेट समाचार श्रोत से अर्जित की गई है. लॉन्च से पूर्व किसी भी तथ्य की पुष्टि कर पाना संभव नहीं है. अधिक सूचना के लिए कंपनी के आधिकारिक सेंटर अथवा वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें.

यह पढ़े:

Leave a Comment