हुंडई के द्वारा एक से एक बेहतरीन उत्पाद प्रतिवर्ष लॉन्च किए जाते है. इनमें से एक Hyundai Exter को हाल ही में आईकॉटी के द्वारा कार ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है, जो की बेहतरीन कारों को मिल पाता है. ह्युंडई एक्सटर एक सब कॉमैक्ट एसयूवी है, जिसे इसी वर्ष ही बाजार में उतारा गया है. खूबसूरत और कॉम्पैक्ट डिजाइन युक्त यह गाड़ी एक ताकतवर इंजन के साथ आती है, जिसे लोगों द्वारा काफी प्रेम मिला है.
Hyundai Exter ICOTY के द्वारा Car of the year खिताब से सम्मानित
हाल में प्रसिद्ध ICOTY ने साल की कार ऑफ दी ईयर के बारे में जानकारी दी है. इसमें अनेक कारो को देखा और परखा गया, जिसमे ह्युंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को प्रथन स्थान प्राप्त हुआ है. यह प्रक्रिया प्रतिवर्ष अंजाम दी जाती है, जिसमे पहला स्थान एक्टर तथा दूसरा स्थान मारुति जिम्नी को मिला है.
Hyundai Exter की जारी कीमत
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमतों को देश के बाजार अनुरूप ही रखा गया है, जिससे लोगो द्वारा इसे आसानी से खरीदा जा सके. इस वाहन को 600000 से लेकर 1015000 तक की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध करवाया गया है. जैसा कि ह्युंडई एक्सटर 5 वेरिएंट और 7 कलर विकल्प में पेश है, इसकी कीमत भी इनके ऊपर निर्भर कर सकती है.
विभिन्न फीचर युक्त Hyundai Exter
ह्युंडई एक्सटर की खासियतों में इसके फीचर भी शामिल है, जिन्हे आधुनिक युग को मध्यनजर रखते हुए तैयार किया गया है. केबिन में इंफोटेनमेंट हेतु 8 इंच की स्क्रीन और एक सेमी डिजिटल पद्धति का इंट्रूमेंट क्लस्टर देखा जा सकता है. इसके साथ एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले के साथ कार कनेशन तकनीके भी मिल जाती है. क्रूज और एसी कंट्रोल जैसे फीचर देखे जा सकते है. अन्य में ऊपर की ओर सनरूफ, बेहतर साउंड और लेदर की सीट जैसी अतिरिक्त सुविधाएं भी शामिल है.
ह्युंडई एक्सटर में उपयोग हुई सुरक्षा तकनीक
हुंडई एक अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता है, जो आपने वाहनों को विश्वस्तरीय सुरक्षा सुविधा प्रदान करने की कोशिश करती है. ह्युंडई एक्सटर को बेहतर सुरक्षा देने के लिए बहुत सारी उपयोगी तकनीकों को फिट किया गया है. सुरक्षा के लिए एबीएस के साथ ईबीडी शामिल है. इसके साथ 6 एयर बैग, संतुलन हेतु कंट्रोल और टायरों का दान मापने हेतु मॉनिटर भी संलग्न है. अन्य में पार्किंग का सेंसर और कैमरा भी देखा जा सकता है, जो आजकल की जरूरत बन गया है.
नई Hyundai Exter के साथ उपलब्ध इंजन
गाड़ी को जान देने के लिए रचियता ने इस वाहन में 2 प्रकार के इंजन विकल्प पेश किए है, जो सीएनजी और पेट्रोल द्वारा संचालित होते है. पेट्रोल इंजन 1 दशमलव 2 लीटर का है, जिसके द्वारा क्रमशः 83-114 बीएचपी और एनएम का टॉर्क जेनरेट हो जाता है. विपरीत सीएनजी वाले इंजन से क्रमशः 69-95 बीएचपी व एनएम टॉर्क हासिल हो रहा है.
ट्रांसमिशन के मामले में दोनो ही गाडियां अलग अलग बनाई गई है. पेट्रोल वेरिएंट मैनुअल और एएमटी तकनीक युक्त ट्रांसमिशन देख सकते है, 5 स्पीड के साथ है. दूसरी तरफ मौजूद सीएनजी वेरिएंट में 5 स्पीड युक्त मैनुअल ट्रांसमिशन फिट हुआ है.
Hyundai Exter का कम ईंधन खपत माइलेज
ईंधन खपत में ह्युंडई एक्सटर (Hyundai Exter) एक बहुत अच्छी गाड़ी बनकर उभरी है, जो कम ईंधन खपत में लंबी दूरी करने के काबिल है. निर्माता के अनुसार यह उत्पाद पेट्रोल वेरिएंट के साथ 19-20 किलोमीटर प्रति लीटर के बीच माइलेज देती है. दूसरी ओर सीएनजी वेरिएंट में तकरीबन 27 किलोमीटर तक माइलेज बताया गया है.
यह पढ़े: