Honda SP 160 बाईक तूफानी फीचर और माइलेज, मात्र 4500 कीमत में घर

होंडा कंपनी के वाहनों के वाहनों को विश्वभर में सराहा जाता है. ऐसे ही दमदार वाहन Honda SP 160 का लॉन्च आजकल काफी सुर्खियों में है. उक्त वाहन को हाल ही में निर्माता द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसे लेकर निर्माता को बहुत उम्मीदें है. कम कीमत में दमदार इंजन, आकर्षक डिजाइन और माइलेज से होंडा एसपी 160 बाइक ने बहुत सारे लोगो भरोसा जीता है. उक्त लेख में हम इससे संबंधित जानकारी साझा करने वाले है.

Honda SP 160 के मनमोहक फीचर

Honda SP 160 के मनमोहक फीचर, Amazing features of Honda SP 160 details in Hindi
फीचर
मॉडलएसपी 160
कंपनीहोंडा
इंजन160 सीसी
वजनतकरीबन 140 किलोग्राम

होंडा एसपी बाईक में बहुत सारी सुविधाएं और तकनीके फिट की गई है. इन आधुनिक फीचर और सुविधाओं के कारण लोगो के द्वारा इसे बहुत पसंद किया जा रहा है. विभिन्न तकनीके जैसे की स्पीड मापक ओर दूरी मापक यंत्र भी मिल जाते है. गाड़ी में सामने की ओर बड़ी आधुनिक स्क्रीन लगाई गई है. स्क्रीन में गति, दूरी, ईंधन मात्रा, गियर तथा इंडिकेटर की सूचना को दर्शाया गया है. इसके अलावा और भी कई फीचर मिल जाते है जो इसे खास बनाते है.

मुख्य विशेषताएं और सुविधाएं

  • 50 किलोमीटर का माइलेज.
  • ट्यूबलेस टायर.
  • 12 लीटर की ईंधन टंकी.
  • 3 साल की वारंटी.
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम.
  • एलईडी हैडलाइट.

Honda SP 160 का मूल्य और ईएमआई (EMI) सुविधा

Honda SP 160 का मूल्य और ईएमआई (EMI) सुविधा, Honda SP 160 price and EMI facility details in Hindi
ईएमआई (EMI) सुविधा

निर्माता द्वारा नई होंडा एसपी बाईक को उचित कीमत में उपलब्ध करवाया गया है. उक्त वाहन को हम तकरीबन 1 लाख 40 हजार रुपयों में खरीद सकते है. कीमत विभिन्न राज्यों के हिसाब से कुछ अलग हो सकती है. यदि आप पूरी शशि एक साथ देने में असमर्थ है, तब भी आप इसको खरीद सकते है.

कम राशि में खरीदने के लिए आपको ईएमआई (EMI) के विकल्प को चुनना होगा. ईएमआई विकल्प में खरीददार को पहली बार तकरीबन 12000 हजार रुपए देने है, उसके पश्चात प्रतिमाह लगभग 4500 रुपए की राशि जमा करानी होगी. यह ईएमआई प्लान 3 साल का होगा, जिसके ऊपर 10 प्रतिशत के ब्याज लागू रहेगा.

होंडा एसपी 160 के रंग विकल्प

नई बाइक को रचियता द्वारा विभिन्न रंगों में पेश किया गया है. इच्छुक व्यक्ति पसंद के अनुसार उपलब्ध रंगो का चयन कर सकते है. यह छ कलर विकल्प के साथ आ रही है, जो लाल, काला, आसमानी और ग्रे थीम में उपलब्ध है. सुंदर फिनिश के साथ अलग अलग कलर बहुत ही सुंदरता प्रदान कर रहे है.

Honda SP 160 का दमदार इंजन

Honda SP 160 का दमदार इंजन, Powerful engine of Honda SP 160 details in Hindi
इंजन

होंडा एसपी को शक्ति प्रदान करने के लिए दमदार इंजन लगाया गया है. यह इंजन तकरीबन 160 सीसी का है, बहुत शक्ति उत्पन्न करने में सक्षम है. इसमें एयर कूल्ड तकनीक के साथ पांच गियरबॉक्स मिल जाते है. इसी के साथ ही यह 4 स्ट्रोक पर आधारित है, जिसमे 9 दशमलव 9 किलोवाट पर 7 हजार 500 आरपीएम मिल जाते है.

होंडा एसपी का सस्पेंशन और आधुनिक ब्रेक

तकरीबन 160 सीसी ताकतवर इंजन से उतने हुई ऊर्जा को काबू करने के लिए कंपनी ने इसमें बहुत ही उत्तम ब्रेक को लगाया है. आगे और पीछे के पहिए में डिस्क ब्रेक मिल जाते है, जिससे गाड़ी को तेज गति में भी काबू करना आसान बन जाता है. फ्रंट और रियर में टेलीस्कोप तथा मोनो तकनीक पर आधारित सस्पेंशन फिट किया गया है, जिसके कारण सफर बहुत ही सुखमय और आरामदायक रहता है.

Honda SP 160 का अद्भुत माइलेज

Honda SP 160 का अद्भुत माइलेज, Amazing mileage of Honda SP 160 details in Hindi
माइलेज

दमदार इंजन और स्पोर्ट बाइक जैसी बनावट होने के बाद भी होंडा एसपी (Honda SP 160) में उत्तम माइलेज मिल जाता है. कंपनी द्वारा प्रसारित सूचना के अनुसार उक्त गाड़ी में बहुत ही अच्छा माइलेज मिल जाता है. ईंधन दक्षता के मामले में यह बाईक ऐसे अन्य उत्पादों को पीछे छोड़ देती है. प्रति लीटर के हिसाब से इसमें पचास किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment