होंडा वैश्विक बाजार में की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी है. इसी के Honda SP 160 मॉडल ने इन दिनों काफी सुर्खियां बटौरी है. यदि आप भी एक बेहतरी और दमदार वाहन की तलाश में है तो आप सही स्थान पर आए है. क्योंकि आज हम आपको होंडा के शानदार बाइक मॉडल के बारे में बताने वाले है जो की Honda SP 160 (होंडा एसपी 160) है. उक्त लेख में आपको इस वाहन से जुड़ी जनक्ररियां मिलेगी जैसे की फीचर, कीमत, माइलेज, इंजन आदि. आपसे अनुरोध है कि लेख को पूरा पढ़ने के बाद ही इसे खरीदने की ओर बढ़े.
Honda SP 160 Super Features
कम्पनी | माइलेज. |
मॉडल | एसपी 160. |
इंजन | सिंगल सिलेंडर. |
माइलेज | 55-60. |
फीचर और लुक के कारण Honda SP 160 को काफी प्रशंसा मिल रही है. साधारण सेगमेंट की बाइक होने के बाद भी इसमें टीवीएस अपाचे जैसे फीचर लगे है, जिस करना यह आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. कंपनी ने इसमें फीचर जैसे की स्पीड मीटर, ओडोमीटर तथा सवारी के लिए फुट्रेस्ट भी दिया गया है. रेसिंग के शौकीन लोग इसका चयन कर सकते है, क्योंकि इसमें तकरीबन 160 तक की स्पीड बताई गई है.
Honda SP 160 Good Engine
Honda SP 160 एक सिलेंडर ताकतवर इंजन के साथ उपलब्ध है. इस बाइक में हमे 162.71 CC का इंजन मिल जाता है, जो ताकत के साथ साथ इसमें आधुनिक तकनीकों को भी जोड़ा गया है. ताकत की बात करे तो हमे इसमें 7 हजार 500 आरपीएम पर 13 दशमलव 27 पीएस तथा 5 हजार 500 आरपीएम पर 14 दशमलव 58 न्यूटन की शक्ति मिल रही है.
New Honda SP 160 Mileage
बाइक होंडा एसपी 160 में शानदार माइलेज बताया जा रहा है. एक समाचार वेबसाइट के अनुसार उक्त वाहन में 55-60 किलोमीटर तक का माइलेज मिल सकता है, जो की एक बड़ी बात है. ताकतवर इंजन होने के पश्चात भी यह वाहन कम ईंधन खपत करने की काबिलियत रखती है.
Safety Features Of Honda SP 160
सुरक्षा के मामले में भी होंडा ने इस बाइक पर बहुत ध्यान दिया है. ब्रेकिंग हेतु इसमें आगे की ओर डिस्क तथा पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक प्राणली जोड़ी गई है. साथ साथ ही इसमें ट्यूबलेस टायर मिल जाते है, जो की आजकल बहुत पसंद किए जाते है.
Price Of Honda SP 160
बहुत सारे फीचर और सुविधा घटकों के होने के बाद भी होंडा एसपी 160 (Honda SP 160) की कीमत को खरीदने के अनुकूल ही रखा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता देते है की इसकी एक्सशोरूम कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार तक है. वही दूसरी तरफ उक्त वाहन आपको 1 लाख 40 हजार तक की ऑन रोड कीमत पर उपलब्ध हो सकता है.
सारांश
Honda SP 160 एक अच्छा विकल्प बना सकता है. पाठको से अनुरोध है कि इससे जुड़े सभी पहलुओं पर ध्यान देने के बाद ही खरीदे. लेख में प्रकाशित जानकारी इंटरनेट वेबसाइट को आधार बनाकर अर्जित हुई है.