होंडा कंपनी की Honda Livo बाईक जब से लॉन्च हुई है, तब से प्रशंसकों के दिलो पर राज कर रही है. निर्माता द्वारा हाल ही में रिलीज की गई आधुनिक डिजाईन और दमदार इंजन के साथ आने वाली होंडा लिवो को बहुत पसंद किया जा रहा है. उचित कीमत में नए फीचर और उत्तम आर्किटेक्चर इसकी खास बात है. आईए इसकी खूबियों के बारे जाने, जिसकी वजह से इसे इतना सराहा जा रहा है.
Honda Livo के शानदार फीचर
मॉडल | लिवो |
निर्माता | होंडा |
इंजन | 110 सीसी |
वजन | 113 किलोग्राम |
निर्माता होंडा (Honda Livo) द्वारा लिवो गाड़ी में ढेर सारी सुविधाएं और नए फीचर लगाए गए है. बजट सेगमेंट वाहन होने पश्चात भी इतने सारे फीचर हो पाना बहुत बड़ी बात है. उक्त वाहन में राइडर की सुरक्षा तथा आराम का अच्छा खासा ध्यान रखा गया है. तकनीक और अच्छे डिजाइन की बदौलत यह गाड़ी खरीदने हेतु एक अच्छा विकल्प बन जाती है. आइए इसके एक एक फीचर को जाने.
एडवांस फीचर और सुविधाएं
- आधुनिक इंट्रूमेंट कंसोल.
- गति मापक यंत्र.
- एसपी (SP) तकनीक.
- डिजिटल पद्धति का एनालॉग.
- ओडो मीटर तकनीक.
- आरामदायक लंबी सीट.
- ट्रिप मैंने हेतु मीटर.
- ऐसीजी प्रणाली.
- सर्विस को बताने वाला सूचक.
- सेंसर युक्त पीजीएम-एफआई प्रणाली.
- एबीएस (ANTI LOCK BREAKING SYSTEM).
Honda Livo की कीमत
निर्माता होंडा ने लिवो को एक सामान्य कीमत में उतारा है, जिस कारण इसे खरीदना आसान हो जाता है. आधुनिक वाहन की ऑन रोड कीमत की बात करे तो आप इसे तकरीबन 92 हजार भारतीय रूपयो में खरीद सकते है. कीमत राज्य दर राज्य थोड़ी बहुत अलग हो सकती है. इसके साथ ही यदि आप उक्त वाहन को किस्तों में खरीदना चाहते है, तब भी आप इसे खरीद सकते है. खरीदने के लिए आपको ईएमआई विकल्प (EMI Option) का अनुसरण करना होगा, जहा आपको यह केवल 9 हजार भारतीय रूपयो की डाउन पेमेंट में मिल जाएगी. ईएमआई से जुड़ी अतिरिक्त सूचना आप नजदीकी डीलर से हासिल सकते है.
होंडा लिवो का शक्तिशाली इंजन
होंडा की गाड़ियों अपने पिकअप के कारण जानी जाती है. अधिक शक्ति और फास्ट पिकअप देने के लिए होंडा लिवो में शक्तिशाली इंजन दिया गया है. यह इंजन 7 हजार 500 आरपीएम पर 8 दशमलव 79 पीएस की शक्ति देता है. इसके अतिरिक्त चर्चा करे तो इसमें तकरीबन 110 सीसी का इंजन मिल जाता है, कीमत के हिसाब से ऐसा तकतवार इंजन होना एक बड़ी बात है.
Honda Livo के ब्रेक और शानदार सस्पेंशन
उक्त वाहन में लगाए गए ब्रेक और सस्पेंशन प्रणाली बहुत ही अच्छे दर्ज की है. आपको इसमें एक उत्कर्ष सस्पेंशन सिस्टम मिल जाता है. सस्पेंशन के तौर पर आगे और पहियों टेलीस्कोपिक फोर्क और हाइड्रोलिक प्रकार की तकनीके मिल जाती है. इसके अतिरिक्त मजबूत पकड़ और बेहतर संतुलन हेतु आगे और पीछे के पहिए में शानदार ब्रेक लगाए गए है. आगे और पीछे डिस्क और ड्रम ब्रेक देखे जा सकते है.
होंडा लिवो का सुपर माइलेज
भारतीय ग्राहकों को अक्सर ईंधन खपत की चिंता होती है. इसी को देखते हुए कंपनियां एक से बढ़कर एक तकनीक वाले इंजन तैयार करती है. होंडा लिवो (Honda Livo) में आने वाला इंजन गृषण को कम करके परफॉर्मेंस और ईंधन खपत को कम करने में सक्षम है. इसलिए इसमें 60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है.
यह पढ़े: