Bajaj Pulsar N250 की आकर्षक डिजाइन और फीचर्स, इतनी कम On Road Price

बजाज कंपनी अपने कम ईंधन खपत और बेहतरीन दुपहिया वाहनों के कारण बहुत पसंद की जाती है. अनेक उत्कृष्ठ वाहनों की सूची में Bajaj Pulsar N250 का नाम बहुत ऊपर आता है. निर्माता कंपनी का यह दुपहिया वाहन वर्षो से प्रचलित है. हमारे भारत देश में इसे लंबे वक्त से पसंद की जा जाता आ रहा है. आइए बजाज पल्सर N250 की ऑन रोड कीमत, फीचर्स और डिजाइन के बारे में चर्चा करे.

मनोहर Bajaj Pulsar N250 के फीचर

मनोहर Bajaj Pulsar N250 के फीचर, Features of attractive Bajaj Pulsar N250 iin Hindi
मनोहर फीचर
मॉडलपल्सर N250
निर्माताबजाज
माइलेजतकरीबन 43 किलोमीटर प्रति लीटर
इंजन249 सीसी BS6
ब्रेकएबीएस युक्त

निर्माता ने आज तक इसके अनेक संस्करण बाजार में उतरे है. बजाज पल्सर N250 की दीवानगी का अंदाजा हम इसी बात से बात से लगा सकते है की नए संस्करण के लॉन्च होने के पश्चात ही वह हिट हो जाता है. वाहन में हमे अनेक फीचर्स और सुविधाएं देखने को मिलती है. इसमें गति मापने हेतु मीटर, दूरी मापने हेतु ट्रिप मीटर, फ्यूल के लिए गेज आदि शामिल सुविधाएं शामिल है.

अतिरिक्त सुविधाएं इस प्रकार से है.

  • सर्विस को बताने वाला सूचक.
  • समय देखने हेतु शानदार वॉच.
  • मोबाइल को चार्ज करने हेतु यूएसबी तकनीक वाला प्लग.
  • आधुनिक डिजिटल क्लस्टर युक्त एनालॉग मीटर.
  • 14 लीटर का ईंधन टैंक.
  • तकरीबन 43 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज.

बजाज पल्सर N250 डिजाइन और लुक

बजाज पल्सर N250 डिजाइन और लुक, Bajaj Pulsar N250 Design and Looks in Hindi
डिजाइन और लुक

फिलहाल में उपलब्ध बजाज पल्सर N250 की डिजाइन के लोग दीवाने होते जा रहे है. डिजाइन और लुक के मामले में यह गाड़ी अच्छी अच्छी गाड़ियों को टक्कर दे रही है. इसमें हमे 4 कलर विकल्प मिल जाते है. मस्कुलर ईंधन की टंकी और सामने का एलईडी हैडलैंप इसे बहुत ही आकर्षक रूप देता है. लाल, काले, नीले और ग्रे कलर में यह वहां बहुत ही सुंदर लुक प्रदान करता है.

बजाज पल्सर N250 के बेमिसाल स्पेसिफिकेशन

बजाज पल्सर N250 के बेमिसाल स्पेसिफिकेशन, Incredible specifications of Bajaj Pulsar N250 in Hindi
बेमिसाल स्पेसिफिकेशन

समय के साथ तकनीकी विकास और आधुनिक जमाने को देखते हुए, बजाज कंपनी ने Bajaj Pulsar N250 में अनेक स्पेसिफिकेशन दिए है. हमे इसमें तकरीबन 43 किलोमीटर प्रति लीटर की ईंधन खपत के साथ 14 लीटर ईंधन क्षमता वाला ईंधन टैंक देखने को मिल जाता है. वजन की बात करे तो इस बाइक का कुल वजन तकरीबन 160 किलोग्राम है. अन्य विशेषताएं जैसे प्रसिद्ध एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और दोनो ओर के टायरों में डिस्क ब्रेक शामिल भी उपलब्ध है.

Bajaj Pulsar N250 का ताकतवर इंजन

बजाज पल्सर N250 को शक्ति प्रदान करने के लिए इसमें उत्कृष्ठ इंजन लगाया गया है. गाड़ी के इंजन की बात करे तो निर्माता ने 249 सीसी वाला 1 सिलेंडर BS6 इंजन फिट किया है, जो की 5 स्पीड गियर बॉक्स युक्त है. तेज गति में चलने ओर रुकने के लिए स्लीपर क्लच और गियर को शिफ्ट व एसिस्ट करने की तकनीक को भी संलग्न किया गया है. इसमें 6 हजार 500 आरपीएम पर 21 दशमलव 5 एनएम की टॉर्क तथा अधिकतम 8 हजार 750 आरपीएम पर 24 दशमलव 1 बीएचपी की टॉर्क ताकत मिलती है.

Bajaj Pulsar N250 सस्पेंशन और कंट्रोल

Bajaj Pulsar N250 सस्पेंशन और कंट्रोल, Bajaj Pulsar N250 Suspension and Controls in Hindi
सस्पेंशन और कंट्रोल

शानदार सस्पेंशन और उत्कृष्ठ कंट्रोल की बदौलत यह गाड़ी एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी है. ब्रेकिंग की बात करे तो इसके दोनो तरफ 1 डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
देखने को मिलता है, जिसके कारण इसे एक अच्छा कंट्रोल मिल पाता है. अन्य तक तकनीके जैसे टेलीस्कोप वाला फोर्क और बेहतर नियंत्रण हेतु मोनोशॉक दिया गया है.

चर्चित Bajaj Pulsar N250 ऑन रोड कीमत

आजतक बजाज की पल्सर N250 बाइक के अनेक संस्करण लांच हो चुके है. वर्तमान में यह गाड़ी 2 सनाकर्णो में उपलब्ध है, जिनकी कीमत खूबियों और तकनीकों को मध्यनजर रखते हुए अलग अलग रखी गई है. एबीएस और अन्य तकनीकों के ऊपर कीमत निर्धारण किया गया है. दोनो वेरिएंट की कीमत की बात करे तो 1 चैनल एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम वाली बाइक कीमत तकरीबन 1 लाख 69 हजार रखी गई है, वही दूसरी ओर 2 चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम वाली गाड़ी की कीमत 1 लाख 79 हजार रखी गई है. बताते चले की यह दोनो ही बैरिएंट कैश और डाउन पेमेंट विकल्प के साथ भी खरीदी जा सकती है.

Bajaj Pulsar N250 का डाउन पेमेंट ऑफर

वाहन प्रेमी उत्तम बजाज पल्सर N250 को कम राशि में भी घर ला सकते है. उक्त वाहन को निर्माता द्वारा डीलरशिप स्टोर पर कम कीमत किस्तों और नगद दोनो स्वरूपों में खरीदा जा सकता है. खरीददार किस्तों पर इसे 10 हजार 999 के डाउन पेमेंट पर घर ला सकते है. यदि आप तीन वर्षो के अंतराल में भुगतान करना चाहते है, तो आपको प्रतिमाह 5 हजार 832 रुपए का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़े

  1. भारत में लॉन्च होने जा रही CFMoto 125NK बाईक की शानदार डिजाइन और लुक.
  2. शानदार फीचर्स और डिजाइन के साथ Yamaha YZF-R3 की धमेकदार एंट्री.
  3. Scorpio N ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 1.19 लाख की बुकिंग से मची हलचल.
  4. आकर्षक Mahindra XUV400 EV Facelift लॉन्च से बाजार में हलचल, जाने बेमिसाल फीचर्स.

Leave a Comment