KTM 390 पर धमाकेदार ऑफर, सुपर फीचर बाइक मिल रही है बस इतनी कीमत में.
केटीएम ड्यूक 390 की तो यह Sport बाइक सेगमेंट में काफी मशहूर बाइक है.
KTM 390 में पावरफुल इंजन के साथ-साथ जबरदस्त फीचर्स दिए गए हैं.
आज के समय में हम आपको बताएंगे कि इस बाइक पर काफी ज्यादा छूट भी चल रही है.
बाइक में लिक्विड कोड इंजन तकनीक पर आधारित सिंगल सिलेंडर 398.63 सीसी इंजन देखने को मिलता है.
इंजन 46 PS अधिकतम पावर के साथ 39 Nm का पिक टार्क जनरेट करने में सक्षम है.
डिस्क ब्रेक के साथ आने वाली इस बाइक में आपको डबल चैनल ABS भी मिलता है.
KTM Duke 390 में 28.9 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज भी ऑफर किया गया है.
KTM Duke 390 Bike कीमत भारतीय मार्केट में 3.11 लख रुपए है.
Quikr वेबसाइट पर केटीएम ड्यूक 390 बाइक लिस्ट है. 2014 मॉडल की बाइक है.