खतरनाक फीचर फोन Nubia Z60 Ultra हुआ लॉन्च, ऐसा कैमरा और बस यह कीमत

नुबिया कंपनी के द्वारा अजीब और अलग डिज़ाइन के फोन लॉन्च किए जाते है, जिससे इसकी सब से अलग पहचान विकसित हुई है. वर्तमान में Nubia Z60 Ultra लॉन्च ने तो लगभग सबको चौंका ही दिया है. नूबिया जेड 60 अल्ट्रा बेहतरीन फीचर, बड़ी बैटरी, फास्ट चार्जिंग, उच्च गुणवत्ता कैमरा, आधुनिक डिस्प्ले और तेज रफ़्तार प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन है. हाल में इसे रिलीज किया गया है, आप इसके बारे में जानकर इसे खरीदने का निर्णय ले सकते है.

Nubia Z60 Ultra का चमकदार स्क्रीन

Nubia Z60 Ultra का चमकदार स्क्रीन, Nubia Z60 Ultra's bright screen details in Hindi
चमकदार स्क्रीन

बेहतरीन खूबियों लैस फोन नूबिया जेड60 अल्ट्रा (Nubia Z60 Ultra) में एक उत्तम दर्जे की स्क्रीन लगाई गई है, जो एमोलेड तकनीक पर बनी है. इसमें उपयोग हुई स्क्रीन 120 रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ यूजर अनुभव कराती है. ब्राइटनेस की बात करे तो उक्त स्मार्टफोन में 1 हजार 500 निट मिल जाती है. इसके साथ ही डिस्प्ले में 4 सो पिक्सल प्रति इंच डिजिंटी पाई जाती है. डिस्प्ले कुल 6 पॉइंट 8 इंच की है, जो बेजल लेस डिजाइन के साथ लगी हुई है.

नूबिया जेड60 अल्ट्रा का तेज रफ्तार प्रोसेसर

नूबिया कंपनी के फोन अक्सर गेमिंग के लिए कारगर माने जाते है. गेमिंग के लिए तेज रफ्तार प्रोसेसर की जरूरत होती है, जिस कारण इसे स्मार्टफोन में तेज और आधुनिक प्रोसेसर की जरूरत पड़ती है. फोन को जरूरतों को पूरा करने के लिए इसमें स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 चिपसेट फिट हुआ है, जो की एक आधुनिक और तेज तर्रार प्रोसेसर है.

Nubia Z60 Ultra का सुपर कैमरा सेटअप

Nubia Z60 Ultra का सुपर कैमरा सेटअप, Nubia Z60 Ultra's super camera setup details in Hindi
कैमरा सेटअप

अच्छी गुणवत्ता वाली फोटो लेने और शानदार वीडियो ग्राफी के लिए जेड60 अल्ट्रा में कुल 4 कैमरों को लगाया गया है. पीछे की तरफ 3 और सामने एक 1 कैमरा है. फोन के रियर में लगे कैमरे 50,50 और 64 मेगा पिक्सल के है, जिसमे 64 मेगा पिक्सल वाला ऑप्टिकल जूम हेतु पेरिस्कोप लेंस के साथ आता है. इस सेटअप से 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 8के रिकॉर्डिंग की जा सकती है. इसके सामने लगे 12 मेगा पिक्सल कैमरा है, जिससे शानदार तस्वीरें और 30 फ्रेम प्रति सेकंड पर एचडी रिकॉडिंग की जा सकती है.

नूबिया जेड60 अल्ट्रा की 6000 एमएएच बैटरी और तेज चार्जिंग

बड़े मोबाईल को जटिल कार्य करने हेतु अच्छी बैटरी की जरूरत होती है. इसी को ध्यान में रखकर उक्त स्मार्टफोन में 6 हजार एमएएच बैटरी फिट की गई है, जिसे 80 वॉट की तेज तर्रार चार्जिंग सुविधा दी गई है. फास्ट चार्ज से यह कुछ ही देर में पूरा चार्ज हो जाता है, जिससे इसे पुनः काम मिल में लिया जाना संभव हो पाता है.

Nubia Z60 Ultra का भारत में लॉन्च

Nubia Z60 Ultra का भारत में लॉन्च, Nubia Z60 Ultra launched in India details in Hindi
भारत में लॉन्च

हाल ही गत 19 दिसंबर 2023 को चीन में नूबिया जेड60 अल्ट्रा को लॉन्च किया गया है. खबरे है कि जल्द ही इसे अंतर्राष्ट्रीय बाजार में रीलीज कराया जाएगा. अटकलों के अनुसार भारत में इसे 2024 में उतारा जाएगा. हालांकि चीन 2024 में इसे कब रीलीज किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.

Nubia Z60 Ultra की भिन्न कीमत

जैसा कि नूबिया जेड 60 अल्ट्रा (Nubia Z60 Ultra) अलग अलग वेरिएंट में उपलब्ध होने वाला है, जिससे इसकी कीमतें भी भिन्न होगी. चीन इसे इसे 4 वेरिएंट के साथ उतारा गया है. लॉन्च से पहले भारत में होने वाली कीमतों के बारे बता पाना मुश्किल है. एक खबर के हिसाब से यह फोन 50 हजार तक की कीमत में उपलब्ध हो सकता है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment