महिंद्रा कंपनी की थार गाड़ी को देश भर में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. अब निर्माता नई Mahindra Thar 2024 को लॉन्च करने जा रही है, जो की 5 Door के डिज़ाइन युक्त होगी. इसके साथ ही अटकलें है की नई महिंद्रा थार में बहुत उत्तम तकनीके फिट की जाने वाली है जिससे बाजार में हलचल तेज हो सकती है. दमदार इंजन, बेहतरीन डिजाइन और नवीन कीमतों के साथ उतरने जा रही गाड़ी बहुत ही कमाल कमाल करने वाली है, जिसकी जानकारी सामने आई है.
Mahindra Thar 2024 का नया डिजाइन
महिंद्रा थार (Mahindra Thar 2024) गाड़ी में पहले के मुकाबले नया और अच्छा डिजाइन मिलने वाला है. गाड़ी के फ्रंट प्रोफाइल में काफी बदलाव लाए गए है. सामने की ओर बेहतर दृश्य के लिए लेड हैडलाइट और फोग लाइट को लगाया गया है. इसमें फ्रंट की ओर बंपर तथा ग्रिल को अच्छे सांचे में ढाला गया है. साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील और फ्रेश फिनिश युक्त बॉडी देखी जा सकती है. पीछे की तरफ में बेहतर बंपर और एलईडी लाइट देखने को मिल जाती है.
Mahindra Thar 2024 का केबिन
बेहतरीन गाड़ी के इंटीरियर की जानकारी निकलकर आई है, जिसमे बेहतरीन फिनिश और नया डिजाइन देखा गया है. सूत्रों से बाहर आई तस्वीरों से इंटीरियर का लुक देखने को मिला है. गाड़ी में सेंट्रोल कंसोल और डैशबोर्ड लेआउट नए तरीके से निर्मित हुए है. इसके साथ ही स्टीयरिंग को एक्सयूवी 700 को तर्ज पर बनाया गया है.
वाहन में मनोरंजन हेतु बड़ी स्क्रीन और आराम के लिए लेदर से बनी सीटें फिट हुई है. केबिन की बात करे तो इसको पूरी तरह से काले थीम में ढाला गया है. अतिरिक्त बदलाव में आधुनिक सबरूफ में लगाई गई है. बेहतर अनुभव हेतु पीछे की तरफ भी एसी वेंट को सेट किया गया है.
महिंद्रा थार 2024 की सुरक्षा सुविधाएं
महिंद्रा ने थार 5 डोर को बहुत सारी सुरक्षा सुविधाओ के साथ बनाया है. खबर के मुताबिक इसमें आगे 2 एयरबैग तथा एबीएस तकनीक मिलेगी जो ईबीडी के साथ होगी. साथ ही 3 मुख्य कंट्रोल होने वाले है जैसे की स्टेबिलिटी, हिल डिसेंट तथा ट्रेक्शन. पार्क करने के लिए सेंसर व कैमरा भी होगा. अन्य खूबियों में 6 एयरबैग के होने की भी संभावनाएं है.
महिंद्रा थार 2024 के नए इंजन विकल्प
आने वाली गाड़ी में लगने वाले इंजन पहले वाली थार के समान ही होने वाले है. आगामी मॉडल कुछ पावर आउटपुट बदलावों के साथ पेश हो सकता है. पूर्व के मॉडल में 3 इंजन विकल्प मिल रहे है जो कि 2-2.2-1.5 लीटर के है. 2 लीटर इंजन पेट्रोल है और बाकी के डीजल संचालित है. ट्रांसमिशन की बात करे तो 1 प्वाइंट 5 लीटर विकल्प में मैनुअल और बाकी के प्रकारों में मैनुअल तथा ऑटो दोनो तरफ का ट्रांसमिशन मिल जाता है.
Mahindra Thar 2024 की होने वाली कीमत
महिद्रा तरह बेहतर वाहन होने के कारण एक बेहतर प्राइस टैग के साथ आती है. कीमत के बारे बहुत कयास लगाए गए है. अटकलों के हिसाब से इसकी कीमत 15-16 लाख भारतीय रूपयो से शुरू हो सकती है. हालांकि अभी लॉन्च होना बाकी है, तो कीमत के बारे में पक्की खबर आने में वक्त लगेगा.
दमदार Mahindra Thar 2024 की होने वाली लॉन्च तारीख
खूबसूरत और खतरनाक लुक वाली गाड़ी महिंद्रा थार (Mahindra Thar 2024) को जल्द ही रीलीज किया जाने वाला है. खबरे है कि इसे 2024 में लॉन्च किया जाएगा. फिलहाल इस टेस्टिंग के दौरान देखा गया जा रहा है. लॉन्च की एक दिनांक के बारे में कंपनी ने जानकारी प्रसारित नही की है.
यह भी पढ़े: