अगर आप भी इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो यह सबसे सही समय है। इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी ग्राहकों को डाउन पेमेंट में छूट दे रही है।
यामाहा MT 15 V2 की कीमत भारतीय बाजार में 1.96लाख रुपए ऑन रोड है। अगर आप इसे 10,999 की मिनिमम डाउन पेमेंट के साथ खरीद रहे हैं।
इसकी EMI 6,360 प्रति महीने की बनती है। जिसे 3 साल की कार्यकाल तक किस्तों के तौर पर चुकाने होते हैं।
वेरिएंट और सात रंग विकल्प के साथ उपलब्ध है। सुरक्षा सुविधा में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम और सिंगल चैनल ABS शामिल है।
गाड़ी का कुल वजन 141 किलोग्राम है। और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर की है। इसके साथ आपको स्टाइल के साथ माइलेज भी अच्छी खासी मिल जाती है।
इसके साथ फुल एलइडी लाइटिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्टाइलिश एलईडी टर्न इंडिकेटर और शानदार आक्रामक लुक के साथ पेश की गई है।
सस्पेंशन में आगे की ओर 37 मिमी अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक. सामने की ओर 282mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क ब्रेक.
यामाहा MT 15 V2 को पावर देने के लिए इसमें 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, SOHC, चार-वाल्व, VVA फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन का पउपयोग किया गया है।
10,000 आरपीएम पर 18.1bhp की पावर और 7,500 आरपीएम पर 14.2nm की पीक टॉर्क जनरेट करती है।