Samsung Galaxy S24 Ultra: लॉन्च कीमत से खौफ में कंपनियां, फीचर और कैमरा

सैमसंग कंपनी के स्मार्टफोन की दुनियाभर में तूती बोलती है. आज हम बात करने करने जा रहे है विश्व जगत के बेहतरीन स्मार्टफोन में से एक के लॉन्च की. जी हां यहां बात हो रही है Samsung Galaxy S24 Ultra की, जिस सीरीज ने दुनियां भर में तहलका मचा रखा है. सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा उन्नत तकनीकी फीचर और वर्ल्ड के टॉप कैमरा से लैस फोन है. बेहतरीन उत्पाद से जुड़ी जानकारियां सामने आई है, जिन्हे जानकर आप इसके। दीवाने हो सकते है.

नया Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस

नया Samsung Galaxy S24 Ultra डिवाइस, New Samsung Galaxy S24 Ultra device details in Hindi
डिवाइस
मॉडलगैलेक्सी एस24 अल्ट्रा
कंपनीसैमसंग
रैम12 GB
रोम256 GB

निर्माता द्वारा हर साल एक बेहतरीन उत्पाद बाजार में लाया जाता है. अबकी बार एस सीरीज के टॉप मॉडल सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S24 Ultra) का लॉन्च बड़ी बड़ी कंपनियों की मुश्किलें बढ़ाने वाला है. क्योंकि एआई के दौर को देखते हुए निर्माता इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस कर सकते है, जिससे यह एक बेहतर डिवाइस बनने वाला है. अतिरिक्त जानकारी साझा करे तो यह उत्पाद 3 में वेरिएंट आने वाला है, जो की एस24 व एस 24 प्लस और अल्ट्रा के नाम से उपलब्ध होने वाले है.

विशेष बाते

  • 45 वॉट फास्ट चार्जिंग.
  • 5000 एमएएच की बैटरी.
  • स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 प्रोसेसर.
  • 8के रिकॉर्डिंग.
  • 4के रिकॉर्डिंग.
  • फेसलोक और फिंगरप्रिंट लॉक.
  • 5 जी कनेक्शन.

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की ब्राइट स्क्रीन

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा की ब्राइट स्क्रीन, Bright screen of Samsung Galaxy S24 Ultra details in Hindi
ब्राइट स्क्रीन

स्क्रीन के मामले में सैमसंग को टक्कर दे पाना कंपनियों के लिए अक्सर चुनौती रही है. क्योंकि इसके बनाए गए डिस्पेली से एक बहुत ही अच्छा अनुभव देखने को मिलता है. फ्लैगशिप मॉडल गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में निर्माता ने अत्याधुनिक डायनेमिक एमोलेड स्क्रीन को फिट किया है, जो 6.8 इंच नाप की है. इसके अतिरिक्त इसमें 516 पिक्सल प्रति इंच युक्त डिस्प्ले होगी जिससे एक मनोहर व्यूइंग क्वालिटी देखी जा सकेगी. रिफ्रेश रेट की बात करे तो उक्त मोबाईल में 120 हर्ट्स मिलने वाली है.

सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का तेज प्रोसेसर

प्रोसेसर किसी भी फोन के दिमाग जैसा होता है, जो किसी दिए गए टास्क को तेज रफ़्तार के साथ पूरा करने के लिए जिम्मेदार होता है. सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा में लगाया गया प्रोसेसर स्नैपड्रेगन 8 जैन 3 (Snapdragon 8Gen 3) है, जिसे विश्वप्रसिद्ध क्वालकॉम कंपनी ने विकसित किया है. स्नैपड्रेगन चिपसेट उक्त उत्पाद की जरूरतों को पूरा करता है और बेहतरीन यूजर एक्सपीरियंस के लिए जिम्मेदार है.

Samsung Galaxy S24 Ultra का विश्वस्तरीय कैमरा

Samsung Galaxy S24 Ultra का विश्वस्तरीय कैमरा, Samsung Galaxy S24 Ultra's world-class camera details in Hindi
विश्वस्तरीय कैमरा

सैमसंग की एस सीरीज कैमरे के लिए काफी प्रसिद्ध है, क्योंकि इसमें लगाए गए कैमरे विश्व के अधिकांश फोन मॉडल को पछाड़ने में सक्षम है. गुणवत्ता और क्लियरिटी के मामले में सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा का कैमरा सेटअप बहुत ही उच्च कोटि परिणाम निकालकर देता है. मोबाईल में पीछे 4 और सामने 1 सेंसर लगा है. पीछे के चारो सेंसर प्राइमरी, अल्ट्रा वाइड, टेलीफोटो और ज़ूम है, जो की क्रमशः 200-12-10-50 मेगा पिक्सल पर आधारित है. पीछे ले कैमरा सेटअप से 24 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 8के (8K) रिकॉर्डिंग कर पाना संभव है, जी की एक डीएसएलआर कैमरे की क्षमता है. इसके साथ ही सामने लगे 12 मेगा पिक्सल सेंसर से 30 फ्रेम प्रति सेकंड के साथ 4के (4K) रिकॉर्डिंग कर पाना संभव है.

Samsung Galaxy S24 Ultra की रिलीज दिनांक

अत्याधुनिक तकनीकों और मनोहर डिजाइन युक्त मोबाईल जल्दी ही भारत के मार्केट में पेश होने जा रहा है. विभिन्न ऑनलाइन टेक्नोलॉजी वेबसाइटों से मालूम हुआ है की इसे आने वाले वर्ष 2024 की तारीख 17 दिसंबर को पेश किया जाएगा. हालांकि इसको लेकर निर्माता ने आधाकारिक जानकारी नहीं दी है.

Samsung Galaxy S24 Ultra की आश्चर्यजनक कीमत

प्रशंशको को सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S24 Ultra) की कीमत को लेकर बहुत उत्सुक रहते है. आपको बताते चले कि उक्त डिवाइस को पारंपरिक कीमतों पर उपलब्ध करवाया जा सकता है. अटकलों के हिसाब से इसे तकरीबन 93 हजार भारतीय रूपयो के साथ बेचने हेतु पेश किया जाएगा, जो की इसके प्रतिद्वंद्वी एप्पल से काफी कम कीमत है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment