अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Nissan अपने मजबूत तकनीकी खूबियों से भरपूर वाहनों के लिए जानी जाती है.
ऐसे ही एक शानदार कार मॉडल Nissan Magnite AMT की इन दिनों काफी चर्चा है.
यह पहले की निसान मैग्नाइट का नया एडिशन है. बेहतरीन डिजाइन और विशेषताओं से भरपूर उक्त वाहन की कीमतों में गिरावट आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है.
Tap
Tap
Tap
फीचर, कीमत और विशेषताओं के कारण इसको काफी अच्छी सराहना देखने को मिली है.
सुविधाओ के तौर पर इसमें कंट्रोल युक्त स्वचालित एसी, हवा को शुद्ध करने के यंत्र तथा पीछे बैठने वाली के लिए एसी वेंट दिए गए है.
वाहन में मनोरंजन हेतु बड़ी 8 इंच की टच डिस्प्ले, जेबीएल कंपनी के स्पीकर और डिजिटल तकनीक वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिल जाता है.
अतिरिक्त फोन के फीचर जैसे एप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, बिना तार की चार्जिंग तकनीक और यूएसबी चार्ज सांचा भी मिल जाते है.
Learn more
निर्माता ने निसान मैग्नाइट एएमटी को अनेक रंगों में पेश किया है. उक्त कार 3 डबल टोन और 5 सिंगल टोन शेड के साथ आती है.
भारत में उक्त कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 650000 है. आपको बताते चले कि यहां लिखी हुई कीमत कुछ समय के लिए ही है.
अलग अलग वेरिएंट की कीमतें.
– एक्सवी प्रीमियम 890000.
– कुरो वेरिएंट्स 867000.
– एक्सवी 821000.
– एक्सएल 744000.
– एक्सई 650000.