आजकल Redmi 13C 5G फोन लॉन्च काफी चर्चा में है. 

धांसू कैमरा, तेज प्रोसेसर और शानदार बैटरी से इसने अपना दीवाना बना दिया है. 

खासतौर पर कीमत के मामले में कंपनियों को इसकी बराबरी कर पाना मुश्किल ही होगा. 

1. डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर. 2. आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले. 3. 90 हर्ट्ज की रिफ्रेस रेट.

1. 50 MP प्राथमिक कैमरा. 2. फास्ट चार्जिंग सुविधा. 3. फिंगरप्रिंट लॉक.

रिलीज होने जा रहे मोबाईल में आधुनिक तकनीक 90 Hz Refresh Rate डिसप्ले फिट है. 

रियर का प्राथमिक कैमरा 50 मेगा पिक्सल और अतिरिक्त 0.08 मेगा पिक्सल होने वाला है. 

डिवाइस में दमदार 5000 mAh बैटरी से अधिकांश कार्य आसानीपूर्वक किये जा सकेगें.

खबर है कि 3 विकल्पों की अलग अलग कीमत 7999-8999-10499 रूपय होगी.

खबर के अनुसार रीलीज के लिए दिसंबर माह की 16 तारीख बताई जा रही है.