Kawasaki Eliminator 450 बाईक ने बाजार में खलबली मचा दी है.

निर्माता द्वारा ज़ारी टीजर से कावासाकी एलिमिनेटर 450 की जानकारी प्राप्त हुई है. 

वाहन की कीमत, फीचर और इंजन ने बड़ी बड़ी कंपनियो का ध्यान आकर्षित किया है. 

गाड़ी के लॉन्च से अन्य वाहन निर्माता कंपनियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है. 

फोन कनेक्ट, स्पीड मीटर, दूरी मीटर, आधुनिक लाइट और डिजिटल स्क्रीन मिल जाती है. 

शॉक सस्पेंशन, चैन ड्राइव तकनीक, 70 एमएम बोर, 51 एमएम स्ट्रोक, वाटर कूल्ड इंजन.

बेहतर कंट्रोल हेतु 2 पिस्टन कैलीबर ब्रेक. फ्रंट-रियर में टेलिस्कोप + 2 शॉक सस्पेंशन.

6 स्पीड ट्रांसमिशन 451 सीसी का ताकतवर पेट्रोल इंजन फिट होगा. 

वाहन को तकरीबन 6650 डॉलर में उपलब्ध करवाया जाएगा. 500000 भारतीय मुद्रा.

अटकलों के मुताबिक Bike आने वाले वर्ष 2024 में लॉन्च होने वाली है.