Nissan Ariya EV लॉन्च ने छुड़ाएं पसीने, धांसू फीचर और 500 KM रेंज

निसान कंपनी ने भारत में अनेक शानदार प्रोडक्ट लॉन्च कर रखे है. इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Nissan Ariya EV का लॉन्च बहुत सारे कमाल करने वाला है. आजकल बाजार में निसान आरिया ईवी की बहुत चर्चा हो रही है. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में उक्त गाड़ी को 3 साल पहले ही पेश कर दिया गया था. सूचना के मुताबिक उक्त वाहन को भारत में बहुत सारी तकनीकी खूबियों के साथ उच्च कीमत और अनेक फीचर में उतारा जाएगा. वर्तमान में इसे भारत की सड़को पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है, जिसके बारे में जानकारियां सामने आई है.

Nissan Ariya EV के आकर्षक फीचर

Nissan Ariya EV के आकर्षक फीचर, Attractive features of Nissan Ariya EV details in Hindi
फीचर
मॉडलआरिया
निर्मातानिसान
बैटरी63-87 किलोवाट की बैटरी
रेंजतकरीबन 500 किलोमीटर

निर्माता ने निसान आरिया ईवी (Nissan Ariya EV) में बहुत सारे फीचर लगाएं है. यह गाड़ी आधुनिक फीचर और मनोहर डिजाइन से भरपूर होने वाली है. उक्त वाहन के इंटीरियर, एक्सटीरियर, रियर और फ्रंट को बहुत ही सुसज्जित तरीके से संवारा गया है. इसमें हमे मनोरंजन के लिए बड़ी डिसप्ले और इंफोटेनमेंट प्रणाली देखने को मिलेगी. इसके अतिरिक्त इसमें नवनिर्मित एक्सटीरियर और इंटीरियर में उत्तम सीटे मिलने वाली है.

अन्य मुख्य तकनीक और खूबियां

Nissan Ariya EV अन्य मुख्य तकनीक और खूबियां, Nissan Ariya EV Other Key Technologies and Features details in Hindi
मुख्य तकनीक और खूबियां
  • बिना तार वाला चार्जर.
  • यूएसबी आकार का प्लग.
  • मौसम नियंत्रण के कंट्रोल.
  • वेंटिलेशन प्रणाली वाली सीटें.
  • ऊंचाई को नियंत्रित करने वाली चालक सीट.

गाड़ी के अद्भुत सुरक्षा फीचर

निसान ने उक्त वाहन में बेहतर सुरक्षा तकनीकों को सम्मिलित किया है. इन तकनीकों से उच्च श्रेणी की सुरक्षा आसान हो जाती है. रिर्पोट के अनुसार स्वचालित आपातकाल ब्रेक, क्रूज सुविधा और ट्रैफिक से सावधान करने की सुविधा मिल जाती है. सुरक्षा के तौर पर ट्रैफिक जाम होने पर सहायता प्रदान करना और एडवांस्ड ड्राइवर एसिस्टेंस सिस्टम जैसी सुविधाएं भी मिलने वाली है.

मॉडर्न बनावट के साथ मनमोहक डिजाइन

Nissan Ariya EV मॉडर्न बनावट के साथ मनमोहक डिजाइन, Nissan Ariya EV Attractive design with modern design details in Hindi
डिजाइन

नई निसान आरिया ईवी को निर्माता द्वारा मनमोहक डिजाइन और मॉडर्न बनावट के साथ पेश किया जाएगा. सूचना के अनुसार यह गाड़ी इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर निर्मित होगी, जो की बहुत ही लुभावना अनुभव प्रदान करेगी. भारत में टेस्ट किया जा रहा मॉडल से आवरण से ढका हुआ था, इस कारण और भी अधिक जानकारियां सामने आने वाली है.

गाड़ी की रेंज और उत्तम बैटरी

निसान आरिया ईवी को शक्ति प्रदान करने के लिए आधुनिक बैटरी और मोटर से लैस किया गया है. शानदार बैटरी की बदौलत इस गाड़ी से लंबी दूरी तय कर पाना आसान हो जाता है. इसमें फिट की जाने वाली बैटरी 2 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जो की अलग अलग क्षमताओं से लैस होने वाली है. दोनो ही प्रकारों में अलग रेंज देखी जाएगी, जो की क्रमशः तकरीबन 400-500 किलोमीटर है. दोनो ही बैटरियां 63-87 किलोवाट को होगी.

Nissan Ariya EV की कीमत

Nissan Ariya EV की कीमत, Nissan Ariya EV price details in Hindi
कीमत

निसान आरिया ईवी की कीमत का प्रशंसकों को काफी इंतजार है. भरपूर सुविधाओ से लैस वाहन को निर्माता भारतीय बाजार के अनुरूप मूल्य में बेचा जाएगा. कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य गाड़ियों के समकक्ष ही रहने वाली है. कीमत तकरीबन 60 लाख से 65 लाख भारतीय रूपयो तक होने की अटकलें लगाई जा रही है.

नई Nissan Ariya EV की लॉन्च दिनांक

निसान आरिया ईवी (Nissan Ariya EV) को आने वाले वर्षो में पेश किया जा सकता है. खबर के मुताबिक उक्त वाहन को साल 2025 तक उपलब्ध करवाया जा सकता है. लॉन्च की पुख्ता दिनांक फिलहाल जारी नहीं हुई है. आने वाले समय में और भी जानकारियां सामने आने वाली है.

यह भी पढ़े:

Leave a Comment