TVS Creon Electric Scooter ने बाजार में खलबली मचा दी है.
वाहन कम कीमत और अनेक फीचर के साथ लॉन्च किए जाने के कयास लगाए जा रहे है.
वाहन आधुनिक तकनीक और खूबसूरत डिजाइन लैस किया गया है.
सामने बड़ी स्क्रीन आधुनिक तकनीकों से लैस होगा, जिसमे मोबाईल कनेक्ट फीचर है.
टेस्टिंग के दौरान इसमें लाल और सफेद रंग की थीम देखने को मिली है.
– तकरीबन 3 से 4 घंटे चार्जिंग.
–5 दशमलव 1 सेकंड में 0 से 60 की रफ्तार.
– दमदार 8 किलोवाट मोटर.
– लिथियम आयन निर्मित बैटरी.
Learn more
तकरीबन 100 किलोमीटर का सफर आसानी से तय होने की अटकलें लगाई जा रही है.
कीमत लगभग 120000 भारतीय रुपए आंकी जा रही है.
खबरों के मुताबिक इसे वर्ष 2025 में लॉन्च किया जाएगा.