Honda CB1000 Hornet धांसू इंजन सुपर फीचर के साथ लॉन्च, कीमत और माइलेज

प्रचलित वाहन निर्माता कंपनी होंडा आधुनिक वाहनों का उत्पादन करती रहती है. हाल ही में Honda CB1000 Hornet बाईक बहुत सुर्खियां बटोर रही है. दमदार इंजन और बेहतरीन बनावट के कारण इसने लोगो का ध्यान एकीकृत किया है. होंडा सीबी1000 गाड़ी के फीचर, माइलेज, कीमत और लॉन्च दिनांक को लेकर लोगो में काफी उत्साह है. आइए इसके बारे में विस्तार से जाने.

Honda CB1000 Hornet के आधुनिक फीचर

Honda CB1000 Hornet के आधुनिक फीचर, Modern features of Honda CB1000 Hornet details in Hindi
आधुनिक फीचर
मॉडलसीबी1000 हॉर्नेट
कंपनीहोंडा
इंजन999 सीसी
लॉन्च2024 अनुमानित

खूबसूरती के मामले में इस गाड़ी का कोई जवाब नहीं है, ठीक वैसे ही इसके अंदर फिट किए गए फीचर बहुत ही उत्तीर्ण तकनीक वाले है. अनेक लाजवाब फीचर होंडा सीबी1000 की मुख्य विशेषता है. बहुत सारी खूबियों और तकनीकों से लैस Honda CB1000 Hornet में फोन, ईमेल और मेसेज अलर्ट सुविधा होगी. स्पीड और दूरी मापने के लिए ट्रिप और टेकोमीटर होंगे. सामने मनोरंजन के लिए पांच इंच स्क्रीन तथा फोन और बाईक से जुड़ने वाले वाली तकनीके होंगी.

अन्य मुख्य फीचर और तकनीके

  • सर्विस बताने वाला सूचक.
  • ब्लूटूथ तकनीक.
  • नेविगेशन प्रणाली.
  • नया सस्पेंशन मॉड्यूल

Honda CB1000 Hornet की सुंदर डिजाइन

Honda CB1000 Hornet की सुंदर डिजाइन, Beautiful design of Honda CB1000 Hornet details in Hindi
सुंदर डिजाइन

Honda CB1000 Hornet आक्रमक डिजाइन के साथ पेश होने वाली है. इटली देश में आयोजित एक प्रोग्राम पर इसकी झलक देखने को मिली है. डिजाइन के तौर पर नए हैडलैंप मिलेंगे जो प्रोजेक्टर तकनीक पर आधारित होंगे. साथी ही इसके डीआरएल अलग ही खूबसूरती प्रदान कर रहे है. नई ईंधन टंकी और एलईडी हैडलैंप इसको आक्रमक रूप प्रदान कर रहे है. बाईक 3 रंग थीम में पेश होने वाली है. थीम लाल, ग्रे और सफेद रंग पर आधारित होगी.

होंडा सीबी1000 हॉर्नेट का शक्तिशाली इंजन

निर्माता ने होंडा सीबी1000 हॉर्नेट में ताकतवर इंजन लगाया है. इंजन की शक्ति के सामने बहुत सारी कारों की शक्ति कम पड़ जाती है. नई बाईक का इंजन 999 सीसी का होगा जिसमे लगभग 146 बीएचपी की ताकत और 99 एनएम का टॉर्क मिल जाता है. उक्त वाहन में एसिस्टिव स्लिप के साथ बेहतरीन सस्पेंशन आने वाला है.

होंडा सीबी1000 हॉर्नेट का शानदार सस्पेंशन

Honda CB1000 Hornet का शानदार सस्पेंशन, Excellent suspension of Honda CB1000 Hornet details in Hindi
सस्पेंशन

उन्नत तकनीक पर आधारित बाईक में शानदार सस्पेंशन और ब्रेक लगे होंगे. इंजन से निकली ऊर्जा को काबू करने के लिए निर्माता ने पहियों में पिस्टन युक्त कैलियर फिट किए है, जो की अनुमानित 309 एमएम की डिस्क ब्रेक के साथ आते है. सस्पेंशन के लिए फोर्क और कंप्रेसर जैसी तकनीके मिलने वाली है.

Honda CB1000 Hornet की आश्चर्यजनक कीमत

प्रशंसक बेहतरीन तकनीक और खूबसूरती से भरी होंडा सीबी1000 बाईक की कीमत को लेकर काफी उत्सुक होंगे. ऐसी बड़े स्तर की बाईक में कीमतें ज्यादा ही होती है. खबरों के अनुसार कीमत 15 से 16 लाख भारतीय रूपय तक होने वाली है.

नई Honda CB1000 Hornet की लॉन्च दिनांक

दमदार और आधुनिक बाईक पर बड़ी बड़ी कंपनियां अपनी नजरे लगाई हुई है. होंडा सीबी1000 जल्दी ही भारत में उतरने जा रही है. खबरों के मुताबिक उक्त बाईक को वर्ष 2024 में बिक्री के लिए उतारा जाएगा. लॉन्च की पुख्ता तारीख को लेकर कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है.

नई Honda CB1000 Hornet की लॉन्च दिनांक, Launch date of the new Honda CB1000 Hornet details in Hindi
लॉन्च दिनांक,

उक्त लेख में बाईक की जानकारियां इंटरनेट श्रोतों से ली गई है. लॉन्च से पहले किसी भी जानकारी का पुख्ता प्रमाण नहीं है. आशंका है की और भी अनेक बदलाव देखने को मिल सकते है. पाठक अधिक सूचना के लिए निर्माता द्वारा जारी की जाने वाली खबरों का इंतजार कर सकते है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment