Mahindra XUV.e9 से ऑटोमोबाइल उद्योग में हलचल मच गई है. 

डिजाइन, ताकतवर बैटरी की रेंज और कीमत ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया है. 

एक्सयूवी ई 9 को निर्माता द्वारा अनेक फीचर दिए गए है.

जैसे बड़ी स्क्रीन, नई बॉडी डिजाइन, डिजिटल सुविधाएं और अन्य तकनीक. 

वाहन में 6 एयरबैग, स्थिरता के कंट्रोल और टायरों का प्रेशर मापने हेतु मॉनिटर है.

अतिरिक्त सुविधा जैसे 360 कैमरा और आपातकाल ब्रेक भी होने वाले है. 

अंदर और बाहर नई फिनिश बॉडी और आधुनिक थीम गाड़ी की विशेष बातो में से एक होगी. 

उक्त उत्पाद में तकरीबन 430 से 449 तक की रेंज मिलने वाली है. 

फिलहाल कीमत को लेकर कोई आधकारिक खबर नही आई है. 

खबरों के अनुसार इस गाड़ी को 2024 के बाद भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है.