पोको कंपनी तकनीकी खूबियों से भरपूर उत्पादों को विकसित करती रहती है.
POCO F6 5G फोन के लॉन्च को लेकर स्मार्टफोन बाजार में हलचल देखी गई है.
फीचर, स्पेसिफिकेशन, कैमरा और कीमत से लोगो का मन बदलने वाला है.
उक्त उत्पाद में एमोलेड तकनीक वाली स्क्रीन होने वाली है.
स्क्रीन तकरीबन 390 पिक्सल पर इंच, 6 दशमलव 72 इंच के नाप की होगी. स्क्रीन में होंगे.
प्राथमिक कैमरा 64 मेगापिक्सल और बाकी क्रमशः 12-8-2 मेगा पिक्सल के होंगे.
सामने की तरफ एक बड़ा पचास मेगापिक्सल युक्त सेंसर फिट होगा.
Learn more
उक्त उत्पाद में 5 हजार एमएएच शक्ति की बैटरी आने वाली है.
इसमें क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रेगन प्रोसेसर लगाया जाएगा.
खबरों के अनुसार इसको दिसंबर 2023 के बीच लॉन्च किया जाना है.