Toyota Taisor कम कीमत और तगड़े फीचर में लॉन्च, महिंद्रा मुश्किल में

टोयोटा कंपनी बाजार में प्रतिवर्ष अनेक दमदार गाडियां उतारती रहती है. वर्तमान में Toyota Taisor गाड़ी काफी ज्यादा चर्चा का कारण बनी हुई है. निर्माता ने टोयोटा टैसर से बाजार में हलचल तेज कर दी है. शानदार फीचर, कीमत, दमदार इंजन और खूबसूरत डिजाइन से लैस उक्त उत्पाद को लेकर निर्माता को बहुत उम्मीदें है. बताया जा रहा है की बड़ी बड़ी अन्य कंपनियां इस नई एसयूवी कार से मुश्किल में पड़ने वाली है.

दमदार Toyota Taisor

दमदार Toyota Taisor, New Toyota Taisor details in Hindi
टैसर

वर्तमान में कोई खास मॉडल नहीं होने की वजह से टोयोटा को मात देखने को मिल रही है. एक खबर के अनुसार टोयोटा और मारुति के बीच तकनीक साझा की जाएगी. ऐसा होने पर टोयोटा टैसर (Toyota Taisor) को मारुति की फ्रोंक्स गाड़ी के तर्ज पर बनाया जाएगा, जिसके फलस्वरूप उक्त उत्पाद का निर्माण होगा. दोनो ही बड़ी नामी कम्पनियां होने की वजह से एक शानदार कार पेश होगी. यदि ऐसा होता है, तो दोनो कंपनियो के बीच तकनीक साझा होने से एक बेहतरी उत्पाद का निर्माण होगा, जो बाजार में उपलब्ध इसी श्रेणी के अन्य कारो को मात देगा.

Toyota Taisor के उत्तम फीचर

मॉडलटैसर
कंपनीटोयोटा
इंजन1/1.2
ट्रांसमिशन5-6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

टोयोटा टैसर गाड़ी अपने अंदर ढेर सारे फीचर समाए हुए है. निर्माता ने बाजार में अच्छी बिक्री करने के उद्देश्य से इस गाड़ी में ढेर सारे फीचर संलग्न किए है. खबरों के अनुसार यह उत्पाद लोगो को बहुत पसंद आने वाले है. इसके इंजन, बॉडी और इंटीरियर को बहुत बारीकी से संवारा गया है, जिसको देखते हुए निर्माता को इससे बहुत उम्मीदें है.

मुख्य फीचर जैसे की मौसम नियंत्रण के कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, आधुनिक इंट्रूमेंट क्लस्टर आदि. डिजिटल सुविधाएं जैसे एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले के साथ मनोरंजन हेतु नो इंच की बड़ी स्क्रीन भी फिट होगी. अटकलों के मुताबिक अतिरिक्त मोबाईल वाली सुविधाएं जैसे ब्लूटूथ और चार्ज करने के लिए यूएसबी सांचा भी मिलने वाली है.

Toyota Taisor के शानदार सुरक्षा फीचर

Toyota Taisor के शानदार सुरक्षा फीचर, Amazing safety features of Toyota Taisor details in Hindi
सुरक्षा फीचर

टोयोटा कंपनी अंतरराष्ट्रीय मानकों पर अपने उत्पादों को बनाती है. ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां कभी भी सुरक्षा के मामले में चूक नहीं करना चाहती. इस गाड़ी को इसी तर्ज पर बनाया गया है, जो की सुरक्षा मानकों पर खरा उतरती है. सुरक्षा के लिए इसमें हर कोण में नजर रखने वाला कैमरा, एंटी लोक ब्रेकिंग प्रणाली, पार्किंग यंत्र और तायरो के दाब को मापने की सुविधा मिलेगी. खराब सतहों और विभिन्न परिस्थितियों को देखते हुए हिल होल आसिस्ट और आधुनिक स्टेबल कंट्रोल में शामिल होंगे. दुर्घटना से बचाव हेतु 6 एयरबैग को भी लगाने की खबर है.

दमदार इंजन

नई टैसर एसयूवी में अच्छी क्षमता का इंजन फिट किया जाएगा. उक्त वाहन को 2 इंजन प्रकारों के साथ उतरे जाने की खबरे सामने आ रही है. पहले इंजन 1 दशमलव 2 लीटर और दूसरा 1 लीटर का होने वाला है. एक लीटर पेट्रोल इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होंगे, जो की क्रमश 5 और 6 स्पीड पर आधारित होंगे.

दूसरी ओर 1 दशमलव 2 लीटर इंजन मैनुअल और एएमटी तकनीक होगी, जो की 5 स्पीड पर आधारित होने वाले है. ताकत की बात करे तो नब्बे बीएचपी और एक सो तेरह एनएम का टॉर्क मिलने वाला है. अन्य खबरों के अनुसार अटकले लगाई जा रही है कि उक्त उत्पाद में सीएनजी इंजन का विकल्प भी देखने को मिल सकता है.

आकर्षक डिजाइन

Toyota Taisor का आकर्षक डिजाइन, Attractive design of Toyota Taisor details in Hindi
आकर्षक डिजाइन

नई टैसर खूबसूरत डिजाइन के साथ आने वाली है. यह कार आधुनिक जमाने की डिजाइन और बनावट से लोगो को आकर्षित करने वाली है. नई डिजाइन में सामने का हिस्सा और लाईट नवनिर्मित होंगे. वाहन में बंपर और ग्रिल को खूबसूरती के साथ पेश किया जाएगा. सामने की ओर एलईडी डीआरएल लाइट, पीछे टेल लाइट और नया लोगो वाहन को बहुत खूबसूरती प्रदान करने वाले है.

Toyota Taisor का खूबसूरत इंटीरियर

नई गाड़ी के अंदर बहुत सारे नए फीचर और सुविधाएं मिलने वाली है. इस कार में अंदर की ओर नव नवनिर्मित सीटें, स्टीयरिंग व्हील और अनेक नए कंट्रोल मिलने वाले है. खबरों के अनुसार केबिन को अन्य कारों की तुलना में अधिक खूबसूरत बनाया जाएगा. अंदर का केबिन नए थीम पर आधारित होने वाला है, जिसमे लेदर की सीटें और आधुनिक डैशबोर्ड मिलने वाला है.

Toyota Taisor की उचित कीमत

Toyota Taisor की उचित कीमत, price of Toyota Taisor details in Hindi
उचित कीमत

खूबसूरत बनावट और दमदार इंजन वाली यह गाड़ी उचित पर बिकने वाली है. अटकलों के अनुसार कीमत तकरीबन 800000 भारतीय रुपए से शुरू हो सकती है, क्योंकि इसे फ्रोंक्स गाड़ी के तर्ज पर तैयार किया जाना है. इसको देखते हुए कीमती उचित ही रहने वाली है.

नई Toyota Taisor लॉन्च दिनांक

बेहतरीन वाहन के लॉन्च का लोगो को बेसब्री से इंतजार है. विभिन्न समाचार स्रोतों और विशेषज्ञों के अनुसार टोयोटा टैसर कार जल्द ही भारत में लॉन्च कर दी जाएगी. बताया जा रहा है की अगले साल वर्ष 2024 में इसका अनावरण होगा.

टोयोटा टैसर (Toyota Taisor) आधुनिक तकनीक और खूबसूरत डिजाइन की कार है. बाहर आई सूचना के आधार पर उक्त वाहन को खरीदना बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है. गाड़ी के संदर्भ में जानकारियां समाचार श्रोतों के ऊपर आधारित है. अधिक जानकारी के लिए कम्पनी की सूचना का इंतजार करे.

यह भी जरूर पढ़े:

  1. Volkswagen Virtus Sound Edition लॉन्च से मचा तूफान, कीमत और फीचर.
  2. धमाल करने वाली Top 5 Upcoming Electric SUV गाडियां, कीमत और फीचर.
  3. तूफानी Mahindra XUV 200 लॉन्च से मुश्किल में TATA, कीमत और फीचर.
  4. टोयोटा Innova Hycross GX Limited Edition लॉन्च से हड़कंप, कीमत और फीचर.

Leave a Comment