ऑनर कंपनी अलग और शानदार डिजाइन वाले बेहतरीन स्मार्टफोन बनाने की वजह से बहुत प्रसिद्ध है. हाल ही में Honor 90 Pro का लॉन्च चर्चा का विषय बना हुआ है. उत्तम कैमरा, शानदार फीचर और कम कीमत ने लोगो ध्यान आकर्षित किया है. ऑनर 90 प्रो को लेकर निर्माता को बहुत आशाएं है. लोगों द्वारा नए उत्पाद को लेकर अच्छी प्रतिक्रियां देखने को मिल रही है. चलिए इसके बारे में विस्तार से जाने.
Honor 90 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर
निर्माता | ऑनर |
मॉडल | 90 प्रो |
रैम | 12 जीबी |
स्टोरेज | 256 जीबी |
प्रोसेसर |
आधुनिक तकनीकों और खूबियों से लैस ऑनर 90 प्रो लॉन्च फोन में अनेक स्पेसिफिकेशन और फीचर है. इस फोन को अपनी विशेषताओं और कम कीमत की वजह से लोगो के बीच काफी पसंद किया जा सकता है. क्योंकि यह मोबाईल इसी श्रेणी में उपलब्ध अन्य उत्पादों से अलग होने वाला है. शानदार प्रोसेसर, आधुनिक कैमरे, फास्ट चार्जिंग और चमचमाती स्क्रीन उक्त इसकी खासियत होने वाली है.
अन्य मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर
- लॉक करने के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर.
- रेडमैजिक नामक यूजर इंटरफेस.
- एंड्रॉयड 13 पर ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित.
- कर्व्ड आकार की डिस्प्ले.
- सामने कैमरे में पंच होल आकार का डिजाइन.
- तकरीबन 1 हजार 600 निट की चमक.
Honor 90 Pro लॉन्च दिनांक
कम्पनी ने भारत के बड़े बाजार में अत्कृष्ठ फोन ऑनर 90 प्रो लॉन्च करने का मन बना लिया है. खबरों के मुताबिक उक्त उत्पाद जल्दी ही हमारे देश में उपलब्ध होगा. एक समाचार अनुसार 2023 के अंतिम तिमाही में इसको बिक्री हेतु पेश किया जाएगा.
Honor 90 Pro की स्क्रीन
नए ऑनर 90 प्रो में आधुनिक तकनीक वाली स्क्रीन देखने को मिलेगी. चमचमाती ब्राइटनेस, अधिक पिक्सल और तेज रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ मोबाइल बहुत शानदार दिखाई पड़ता है. तेज 120 हर्टज की रिफ्रेश दर, 4 सो 37 पिक्सल पर इंच और 6 दशलमव 78 इंच के माप वाली स्क्रीन आने वाली है. सामने की ओर स्क्रीन तकरीबन 90 प्रतिशत जगह में फैली हुई है.
Honor 90 Pro का कैमरा
कैमरा ऑनर 90 प्रो की मुख्य खासियतों में से एक है. कैमरे के मामले यह फोन इसी श्रेणी के अधिकांश उत्पादों को पीछे छोड़ने वाला है. बेहतरीन तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने के लिए पीछे की ओर 3 कैमरों का झुंड फिट किया गया है. प्रत्येक कैमरा खास खूबी रखता है, जो की प्राथमिक, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो के नाम से मशहूर है. तीनों कैमरे क्रमशः 200-12-32 मेगा पिक्सल के होंगे. सामने की ओर वीडियो कॉल और खुद की तस्वीरे खींचने के लिए एक बड़ा पचास मेगा पिक्सल का sensor फिट है.
Honor 90 Pro बैटरी
दमदार मोबाईल को शक्ति प्रदान करने के लिए एक 5 हजार एमएएच की शक्तिशाली बैटरी फिट की गई है. यह बैटरी तेजी से चार्ज होने में सक्षम है, जो की लिथियम पॉलिमर नामक पदार्थ से निर्मित है. आधुनिक तकनीक पर आधारित होने की वजह से तेज चार्ज होने की तकनीक भी इसमें मिल जाती है.
Honor 90 Pro चार्जर
अनेक तकनीकी विशेषताओं से भरपूर ऑनर 90 प्रो फोन में उत्तम चार्जिंग भी मिलने वाली है. एक रिपोर्ट के अनुसार उक्त उत्पाद को चार्ज करने वाला चार्जर 90.00 वाट का होगा, जो की बैटरी को शून्य से सो प्रतिशत करने में केवल पंद्रह मिनट लगाएगा.
Honor 90 Pro कीमत
उत्तम श्रेणी के मोबाईल की कीमत को लेकर प्रशंशको में काफी उत्साह है. आने वाला नया उत्पाद उचित कीमत मूल्य के साथ अधिक खूबियों से भरपूर होगा. एक रिपोर्ट के अनुसार निर्माता द्वारा उक्त उत्पाद को तकरीबन 39000 भारतीय रूपयो में बेचा जाएगा.
निष्कर्ष
नया ऑनर 90 प्रो लॉन्च (Honor 90 Pro) फोन अपने साथ अनेक तकनीकी खुबियां समाए हुए है. अनेक विशेषताओं के आधार पर इसको खरीदने का विचार कर सकते है. लॉन्च से पहले कुछ बदलाव देखे जा सकते है. अतः पाठक लॉन्च होने का इंतजार करे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उत्तम उत्पादके बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न है.
प्रश्न 1: ऑनर 90 प्रो की कीमत क्या है?
उत्तर: अटकलों के अनुसार उक्त मोबाईल को कम कीमतों पर लॉन्च किया जाएगा. खबर के मुताबिक कीमत लगभग 39000 भारतीय रुपए होने वाली है.
प्रश्न 2: ऑनर 90 प्रो लॉन्च कब लॉन्च होगा?
उत्तर: यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. एक खबर के अनुसार वर्ष 2023 के अंतिम माह में अनावरण किया जाएगा.
यह भी पढ़े: