धमाल करने वाली Top 5 Upcoming Electric SUV गाडियां, कीमत और फीचर

लगातार विकसित हो रही दुनियां में विद्युत से चलने वाले वाहनों को लेकर कंपनियों के बीच होड़ लगी हुई है. इसी तर्ज पर एक से बढ़कर एक विभिन्न कारे आजकल बाजार में लांच हो रही है. आज हम Top 5 Upcoming Electric SUV Cars के बारे में जानने वाले है. आईए इन टॉप 5 आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी गाड़ियों की कीमत, फीचर और लॉन्च दिनांक के बारे में जानें.

Top 5 Upcoming Electric SUV गाडियां

1.महिंद्रा एक्सयूवी 700 ईवी
2.महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी फेसलिफ्ट
3.टाटा पंच ईवी
4.टाटा हरियर ईवी
5.मारुति सुजुकी ईवीएक्स

खत्म होते प्राकृतिक संसाधन और बढ़ती ईंधन कीमतों ने लोगो को इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर आकर्षित किया है. विश्वभर की बड़ी बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां प्राकृतिक ईंधन को छोड़कर विद्युत को ईंधन के रूप में अपनाने लगी है. हर वर्ष विभिन्न खूबियों के साथ अनेक इलेक्ट्रिक गाडियां बाजार में लांच हो रही है. उक्त लेख में हम टॉप 5 आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी गाडि़यां की सूची और उनके बारे में विस्तार से जानने वाले है.

अन्य खूबियां और विशेष बातें, जैसे की-

  • नया डिज़ाइन.
  • बेहतरीन बनावट.
  • लंबी दूरी की रेंज.
  • कम कीमत.
  • कम लागत.

खूबसूरत Mahindra XUV 700 EV एसयूवी

Mahindra XUV 700 EV in Top 5 Upcoming Electric SUV गाडि कीमत और फीचर, Mahindra XUV 700 EV in Top 5 Upcoming Electric SUV Price and Features details in Hindi
Mahindra XUV 700 EV

महिंद्रा की एक्सयूवी 700 ईवी अपने दमदार इंजन और डिज़ाइन से काफी मशहूर है. उक्त एसयूवी की सफलता के बाद कंपनी इसे इलेक्ट्रिक वर्जन में भी बना रही है. पहले जैसा शानदार और खूबसूरत डिजाइन नई एसयूवी 700 में भी मिलने वाला है. आने वाली गाड़ी में अधिक आधुनिक बदलवा देखे जाने की खबरे है, जिसके कारण यह कार लोगों की पहली पसंद बन सकती है. नामकरण के तौर पर एक्सयूवी ई8 (XUV E8) नाम होने वाला है.

Mahindra XUV 700 EV जानकारी

  1. डिजाइन: पुराने संस्करण की सफलता के बाद इलेक्ट्रिक वैरिएंट को तैयार किया जा रहा है. महिंद्रा एक्सयूवी को नए अवतार और खूबसूरत रूप दिया जाएगा.
  2. रेंज: महिंद्रा अपने प्रतिष्ठित उत्पाद में अन्य अधिकांश उत्पादों की तुलना अच्छा माईलेज देने वाली है. खबर के अनुसार यह वाहन प्रति चार्ज लगभग 499 से 449 किलोमीटर की दूरी तय करने वाला है.
  3. लॉन्च: निर्माता एक्सयूवी 700 को जल्दी ही मार्केट में लाने वाली है, क्योंकि इसी श्रेणी के वाहन अन्य कंपनियों के द्वारा लॉन्च हो रहे है. इसलिए एक्सयूवी को अगले साल बिक्री के लिए लाया जा सकता है.

खूबसूरत Mahindra XUV 400 EV Facelift एसयूवी

खूबसूरत Mahindra XUV 400 EV Facelift एसयूवी in Top 5 Upcoming Electric SUV गाडि कीमत और फीचर, Beautiful Mahindra XUV 400 EV Facelift SUV in Top 5 Upcoming Electric SUV Price and Features details in Hindi
Mahindra XUV 400 EV Facelift

बड़े सेगमेंट की पारंपरिक ईंधन खर्च करने वाली गाड़ियों में अपनी धाक जमाने बाद, महिंद्रा ने Upcoming Electric SUV की सूची में भी जगह बना ली है. उक्त गाड़ी अनेक खूबियों और फीचर से लैस होने वाली है. इसलिए इस सूची में महिंद्रा एक्सयूवी 400 इवी का नाम आना स्वाभाविक है. यह गाड़ी नए संस्करण के साथ नई सुविधाओं से लैस होने वाली है.

Mahindra XUV 400 EV जानकारी

  1. डिज़ाइन: नए संस्करण वाली महिंद्रा एक्सयूवी 400 ईवी में इंटीरियर में काफी बदलाव देखें जा सकते है. इसके इंटीरियर को अच्छे तरीके से नए संवारा गया है. इसके इलावा और भी अन्य बदलाव देखे जाने की आंशका जताई जा रही है. अतिरिक्त इंफोटेनमेंट और डैशबोर्ड उपकरणों में परिवर्तन होने की खबर है.
  2. रेंज: पहले के वेरिएंट से कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाले है. यह गाड़ी एक चार्ज में तकरीबन 449 की दूरी तय करने में सक्षम होगी.
  3. लॉन्च: शानदार वाहन बाजार में उतरने के लिए जल्द ही तैयार होने वाला है. अटकलों के मुताबिक इसे अगले साल से बेचा जा सकता है.

शानदार TATA Punch EV गाड़ी

शानदार TATA Punch EV गाड़ी in Top 5 Upcoming Electric SUV गाडि कीमत और फीचर, Amazing TATA Punch EV car in Top 5 Upcoming Electric SUV car price and features details in Hindi
TATA Punch EV

टाटा मोटर्स के द्वारा निर्मित वाहन विश्वभर में भारत देश का नाम रोशन कर रहे है. बड़े सेगमेंट की गाड़ियों को लॉन्च करने के बाद टाटा ने Top 5 Upcoming Electric SUV गाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है. टाटा द्वारा निर्मित नई पंच ईवी को लेकर लोगो में काफी उत्साह है.

TATA Punch EV जानकारी

  1. डिजाइन: नई टाटा पंच ईवी में पुराने संस्करण के मुकाबले बेहतर डिजाइन मिलने की खबरें सामने आ रही है. यह पहले से ज्यादा तकनीकी खूबियों से लैस होने वाली है.
  2. रेंज: रेंज या मिलेगे के तौर पर एक अच्छा बैटरी पैक लगाया जाएगा. अटकलों अनुसार नई जेनरेशन टाटा पंच में तकरीबन 399 से 449 किलोमीटर दूरी तय करने की क्षमता होगी.
  3. लॉन्च: खबरों के के मुताबिक निर्माता इसको जल्दी ही लॉन्च करने वाली है. बताया जा रहा है वर्ष 2024 में लॉन्च होने वाली है.

दमदार TATA Harrier EV गाड़ी

दमदार TATA Harrier EV गाड़ी in Top 5 Upcoming Electric SUV गाडि कीमत और फीचर, Powerful TATA Harrier EV car in Top 5 Upcoming Electric SUV car price and features details in Hindi
TATA Harrier EV

पारंपरिक ईंधन प्रारूपों में भरपूर बिक्री हो जाने के बाद निर्माता नई हैरियर ईवी को पेश करने की तैयारी में है. लगातार मार्केट में बड़ी गाड़ियों के एसयूवी संस्करण उतारे जा रहे है. इसी को देखते हुए हैरियर को पेश किया जाएगा. हाल ही इसी वर्ष एक इवेंट में उक्त वाहन को देखा गया है. जांचने और परखने के लिए भारत की सड़को पर परीक्षण करते हुए देखी गई है.

TATA Harrier EV जानकारियां

  1. डिजाइन: हैरियर की बेहतरीन बनावट किसी से छुपी नहीं है. नई हैरियर को भी पहले के संस्करण के तर्ज पर पेश किए जाने की उम्मीद, जो की इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर पर आधारित होगी.
  2. रेंज: निर्माता द्वारा इसमें आधुनिक तकनीक वाली बैटरी लगाई जाएगी. खबर के हिसाब से अनुमानन 500 किलोमटर तक सफर किया जा सकेगा.
  3. लॉन्च: बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखने हुए रचियता जल्द हैरियर को बाजार में लाने वाले है. टेस्ट और परीक्षण पूरे हो जाने के बाद आने वाले साल में कार को बिक्री के लिए उपलब्ध करवा दिया जाएगा.

मनमोहक Maruti Suzuki eVx वाहन

मनमोहक Maruti Suzuki eVx वाहन in top 5 upcoming suv cars, Adorable Maruti Suzuki eVx vehicle in top 5 upcoming SUV cars details in Hindi
Maruti Suzuki eVx

मारुति सुजुकी जैसी प्रतिष्ठित वाहन निर्माता कंपनी शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने की तैयारी में है. मध्यवर्ग का आकार और उसकी खूबसूरत बनावट ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है, जिसके कारण इसका नाम शीर्ष 5 आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें (Top 5 Upcoming Electric SUV Cars) की सूची में आ रहा है.बताया जा रहा है कि यह कर लोगों के दिलों पर राज करने वाली है. निर्माता मारुति सुजुकी ने ईवीएक्स में अनेक तकनीकी खूबियां संलग्न की है.

Maruti Suzuki eVx जानकारियां

  1. डिजाइन: निर्माणाधीन कार में आधुनिक जमाने युग की डिजाइन मिलने वाली है. मारुति सुजुकी इसे दिखने उत्तम दर्जे की एसयूवी बनाने के विचार है. अंदर और बहार काफी अच्छी सुविधाएं मिलने वाली है.
  2. रेंज: मध्यम आकार की मारूति सुजुकी ईवीएक्स में अच्छा माइलेज देखने को मिलेगा. निर्माता द्वारा उत्कृष्ट बैटरी पैक फिट किया जाएगा, जो की तकरीबन 499 किलोमीटर दूरी तक चलने में सहायक होगा.
  3. लॉन्च: मारुति सुजुकी इस एसयूवी को जल्दी ही भारतीय बाजार में पेश करने वाली है. खबर के मुताबिक उक्त गाड़ी वर्ष 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी.

निष्कर्ष

लेख में उपस्थित शीर्ष 5 आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी कारें (Top 5 Upcoming Electric SUV Cars) के बारे में सूचना समाचार श्रोतों से अर्जित हुई है. आने वाले समय में और भी कुछ बदलाव देखे जा सकते है. अतः पाठक खरीददारी करने से पूर्व कंपनी से आधिकारिक सूचना जरूर अर्जित करें.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

विभिन्न गाड़ियों के आधार पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.

प्रश्न 1: वर्ष 2024 में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी कौनसी होगी?

उत्तर: वर्ष 2024 में अनेक सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी आने आने वाली है. अटकलों के अनुसार उक्त लेख में उपस्थित गाड़ियों में सबसे सस्ती मारुति सुजुकी ईवीएक्स होने वाली है.

प्रश्न 2: टाटा हैरियर इलेक्ट्रिक ईवी कब लॉन्च होगी?

उत्तर: खबरों के अनुसार इसे अगले साल 2024 में पेश किया जा सकता है. आधिकारिक सूचना का अभाव होने के कारण पुख्ता तारीख बता पाना मुश्किल है.

यह भी जरूर पढ़े:

  1. Nissan Magnite AMT: शानदार फीचर्स कार कीमत में भारी गिरावट, सीमित समय ऑफर.
  2. Xiaomi Electric Car लॉन्च ने मचाया धमाल, कम कीमत Luxury फीचर.
  3. MG Hector Plus फीचर और डिमांड से कीमत में भारी बदलाव, जल्दी करे.
  4. Volkswagen Virtus Sound Edition लॉन्च से मचा तूफान, कीमत और फीचर.

Leave a Comment