धांसू फीचर और कम कीमत बाईक 2024 KTM Duke 390

केटीएम ने नई 2024 केटीएम 390 में अनेक फीचर और सुविधाएं दी है. 

स्मार्टफोन तकनीकों के साथ यह गाड़ी अत्यंत आधुनिक मालूम होती है. 

बनावट और डिजाइन इसे भविष्य की गाड़ी जैसा प्रतीत कराते है. 

एलईडी लाईट और अद्भुत डीआरएल इसे बहुत सुंदर बनाते है. 

दिल्ली में 3 लाख 62 हजार की ऑन रोड कीमत पर बेचा जा रहा है. 

शानदार 6 स्पीड गियर बॉक्स वाला 399 सीसी का इंजन फिट है.

अधिकतम 170 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मिल जाती है. 

गाड़ी लगभग 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करती है. 

ब्रेक में एंटी लॉक ब्रेकिंग प्रणाली और कैलियर तकनीक भी है.