TVS Raider 125 CC धांसू फीचर और तूफानी माइलेज बाईक कीमत से हड़कंप

भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी टीवीएस शानदार बनावट और कम माइलेज वाली गाड़ियों के लिए काफी प्रसिद्ध है. हाल ही में लॉन्च TVS Raider 125 CC ने तो बाजार में हड़कंप मचा दी है. धांसू माइलेज, फीचर और कम कीमत से लोग इसके दीवाने हो रहे है. नए डिजाइन और उत्तम माइलेज की बदौलत उक्त बाइक को बाईक प्राणियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है.

निर्माताटीवीएस
मॉडलराइडर 125 सीसी
इंजनबीएस 6
वजन127 kg
ईंधन टंकी10 लीटर

TVS Raider 125 CC फीचर और स्पेसिफिकेशन

TVS Raider 125 CC फीचर और स्पेसिफिकेशन, TVS Raider 125 CC features and specifications in Hindi
फीचर और स्पेसिफिकेशन

निर्माता द्वारा टीवीएस राइडर में अनेक फीचर और स्पेसिफिकेशन लगाए गए है. अनेक खूबियों से भरपूर उक्त वाहन को बहुत ज्यादा संख्या में खरीदा जा रहा है. टीवीएस द्वारा इसे इसी श्रेणी की अन्य गाड़ियों को टक्कर देने के लिए बनाया तैयार किया गया है.

फीचर की बात करे तो TVS Raider 125 CC में टेकोमीटर, ट्रिप मापने हेतु मीटर, ईंधन का गेज, गति मापक मीटर और सर्विस को बताने वाला इंडिकेशन सिस्टम मिल जाता है. सामने की ओर डिजिटल तकनीक वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी फिट किया गया है. आधुनिक युग के स्मार्टफोन फीचर जैसे कॉल की अलर्ट सुविधा, ब्लूटूथ का कनेक्शन, मैसेज अलर्ट, ईमेल की सूचना तथा फोन को चार्ज करने हेतू सॉकेट भी दिए गए है.

अन्य मुख्य फीचर

TVS Raider 125 CC अन्य मुख्य फीचर, TVS Raider 125 CC other key features in Hindi
अन्य मुख्य फीचर
  • कुल 10 रंग.
  • 10 लीटर की ईंधन टंकी
  • बीएस 6 इंजन.
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
  • एडजस्टेबल शॉक अब्जर्बर तकनीक.

TVS Raider 125 CC का डिजाइन

उत्तम सुविधाओं और खासियतों से भरपूर टीवीएस राइडर में शानदार डिज़ाइन को देखा जा सकता है. इसके लुक और बनावट को लेकर लोग दीवाने हो रहे है. निर्माता द्वारा डिजाइन को बहुत बारीकी से तैयार किया गया है. हमे इसमें शानदार फिनिश के साथ आधुनिक पद्धति वाली डिजाइन मिल जाती है. जगमगाहट के लिए सामने की ओर एलईडी लाईट और गाड़ी के कलर का फेंडर लगाया गया है.

TVS Raider 125 CC का माइलेज

TVS Raider 125 CC का माइलेज, Mileage of TVS Raider 125 CC in Hindi
माइलेज

निर्माता कंपनी के द्वारा वर्षो से नई टीवीएस राइडर का इंजन तैयार किया गया है. वर्षो से विकसित शानदार इंजन की बदौलत काफी बेहतर माइलेज देखने को मिलता है. 125 सीसी शक्तिशाली इंजन होने के बावजूद भी इसमें 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता है. खरीददारों के लिए इतनी कम ईंधन खपत दर वाली गाड़ी का चयन करना फायदा का सौदा हो सकता है.

TVS Raider 125 CC का ताकतवर इंजन

बेहतरीन खूबियों और खासियतों से भरपूर टीवीएस राइडर 125 सीसी के संचालन हेतु ताकतवर इंजन लगाया गया है. तकरीबन 125 सीसी का इंजन उक्त वाहन को अधिकांश कार्यों में कुशलता प्रदान करता है. गियर बॉक्स की बात करे तो 5 स्पीड वाले गियर बॉक्स लगाए गए है. इंजन से मिलने वाली ताकत की बदौलत यह गाड़ी लगभग 6 सेकंड में 60.00 की गति प्राप्त कर सकती है. उक्त गाड़ी में 6 हजार आरपीएम पर 11दशमलव 2 एनएम किन और 7 हजार 500 आरपीएम पर 11 दशलमव 2 बीएचपी की ताकत देखने को मिल जाती है.

TVS Raider 125 CC ब्रेक और सस्पेंशन

TVS Raider 125 CC ब्रेक और सस्पेंशन, TVS Raider 125 CC Brakes and Suspension ijnn Hindi
ब्रेक और सस्पेंशन

तलवार इंजन युक्त टीवीएस राइडर में एक उच्च कोटि के ब्रेक और सस्पेंशन लगाए गए है, इनकी बदौलत इसको काबू में करना आसान हो जाता है. ब्रेक की बात की जाए तो आगे की ओर पहियों में डिस्क ब्रेक और पीछे के पहियों में ड्रम ब्रेक फिट किए गए है. इस गाड़ी में खराब सतह और विभिन्न रास्तों को देखते हुए मोनो शॉक और फोर्क तकनीक वाला सस्पेंशन भी मिल जाता है.

TVS Raider 125 CC कीमत

बहुत सारे फीचर और विशेषताओं को देखकर टीवीएस राइडर की कीमत का अंदाजा लगाना मुस्किल है. इसी श्रेणी की अन्य गाड़ियों में बहुत ज्यादा कीमत देखने को मिलती है. उक्त वाहन की ऑन रोड कीमत राजधानी दिल्ली तकरीबन 1 लाख 30 हजार भारतीय रुपए पहुंचती है.

निष्कर्ष

उक्त लेख से हमने जाना की विभिन्न खूबियों और विशेषताओं से भरपूर TVS Raider 125 CC बाईक खरीदने के लिए अच्छा विकल्प है. कम कीमत और माइलेज इसकी खासियत है. लेख में प्रकाशित सभी प्रकार की जानकारियां समाचार स्रोतों से हासिल की गई है. अतः इच्छुक खरीददारों से अनुरोध है कि अधिक जानकारी के लिए नजदीकी डॉलर सेंटर पर जाकर संपर्क करें.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न है.

प्रश्न 1: टीवीएस राइडर 125 सीसी कीमत क्या है?

उत्तर: इस बाईक की एक्स शोरूम कीमत तकरीबन 1 लाख 30 हजार के पास है. अधिक जानकारी के लिए कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

प्रश्न 2: टीवीएस राइडर 125 सीसी कितना माइलेज देती है?

उत्तर: शक्तिशाली bs6 इंजन होने के बावजूद भी उक्त वाहन में बहुत अच्छा माइलेज देखने को मिल जाता है. माइलेज की बात करें तो चित्र किलोमीटर प्रति लीटर ईंधन खपत का माइलेज मिलता है.

यह भी पढ़े

Leave a Comment