वाहन निर्माता को कंपनी अपने शानदार दुपहिया वाहनों के कारण बेहद प्रसिद्ध है. अनेक लाजवाब वाहनों में Yamaha MT 15 V2 का नाम भी आता है. इस बाईक की जितनी प्रशंशा की जाए उतनी कम है. यामाहा एमटी 15 V2 को लोगो द्वारा काफी पसंद किया गया है. आकर्षक डिजाइन और दमदार फीचर इसे अनोखी बाईक बनाते है. आज हम इस गाड़ी के फीचर, विशेषताओं और EMI ऑफर के बारे में चर्चा करने वाले है. आइए जाने उक्त गाड़ी को मात्र 6000 भारतीय रूपयो में घर कैसे ला सकते है.
Yamaha MT 15 V2 फीचर और स्पेसिफिकेशन
निर्माता | यामाहा |
मॉडल | एमटी 15 V2 |
इंजन | 150 सीसी |
ट्रांसमिशन | 6 स्पीड |
माइलेज | 50 किलोटर प्रति लीटर |
निर्माता यमाहा ने नई Yamaha MT 15 V2 को अनेक फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ बनाया है. इसमें आने वाले बेहतरीन फीचर इसे एक शानदार बाईक बना देते है. उक्त बाईक में हमे डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्शन के मोबाईल से जुड़े वाले कई ऑप्शन मिल जाते है. डिजिटल फीचर जैसे ब्लूटूथ, एसएमएस अलर्ट, एलईडी कंट्रोल तथा इनकमिंग कॉल अलर्ट आदि भी मिल जाते है.
अन्य फीचर, स्पेसिफिकेश और विशेषताएं
- एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम.
- ट्रेक्शन कंट्रोल.
- डिस्क ब्रेक.
- एसिस्ट स्लीपर क्लच.
- 10 लीटर ईंधन टंकी.
- नया स्लिक डिजाइन.
नई Yamaha MT 15 V2 का डिजाइन
डिजाइन के मामले में यामाहा कंपनियां बहुत सुंदर और आकर्षक प्रतीत होती है. यामाहा एमटी 15 V2 में अनेक रैंक मिल जाते है. रंगो का मिश्रित इसे और भी खूबसूरत बना रहा है. सामने के ओर रौद्र बनावट के साथ इसमें एलईडी प्रोजेक्शन लैंप और डीआरएल से लैस किया गया है. अतः इसका स्लिक डिजाइन और चमचमाती लाइट का समग्र रूप बहुत मनोहर लगता है.
Yamaha MT 15 V2 पर EMI प्लान
वर्तमान में यह बाईक तकरीबन 1 लाख 95 हजार रुपयों में मिल रही है. चर्चित गाड़ी यामाहा एमटी 15 V2 को इसके प्रशंसक कम कीमत देकर भी घर ला सकते है. कम कीमत में खरीदने के लिए आपको EMI प्लान का अनुसरण करना होगा. इस ऑफर के तहत खरीददार को एक बार तकरीबन 30 हजार का डाउन पेमेंट करना होगा. उसके बाद प्रतिमाह 5982 भारतीय रुपए 3 साल की अवधि तक जाना करवाने होंगे. उक्त EMI प्लान के साथ 10 प्रतिशत ब्याज दर लागू है.
Yamaha MT 15 V2 का इंजन
निर्माता यामाहा ने एमटी 15 V2 को ताकत देने के लिए एक बेहतरीन इंजन लगाया है. इसमें लगा हुआ इंजन 155 सीसी का है. यह 1 सिलेंडर इंजन है जो की लिक्विड कूल्ड तकनीक पर आधारित है. इंजन क्षमता की बात करे तो इसमें न्यूनतम 7 हजार 500 आरपीएम एनएम और 10 हजार आरपीएम पर 18 बीएचपी की शक्ति देता है. ट्रांसमिशन के तौर पर इसमें 6 गियरबॉक्स युक्त स्लिप क्लच तकनीक मिलती है.
Yamaha MT 15 V2 का माइलेज
यामाहा एमटी 15 V2 बाईक में उत्तम डिजाइन और बनावट के साथ बेहतर माइलेज भी देखने को मिलता है. कम इंधन खपत वाली खूबी इस गाड़ी को अनोखा बनाती है. ताकतवर इंजन होने के पश्चात भी इसमें 50 किलोमीटर प्रति लीटर की दक्षता मिल जाती है. याद रहे की भिन्न भिन्न परिस्तिथियो में ईंधन खपत में अंतर देखने को मिल सकता है.
Yamaha MT 15 V2 ब्रेक सस्पेंशन
ताकतवर इंजन से उत्पन्न होने वाली ऊर्जा के नियंत्रण के लिए इसमें एक अनेक तकनीके संलग्न की गई है. ब्रेकिंग के लिए उक्त बाईक में एंटी लोक ब्रेकिंग प्राणली, ट्रेक्शन कंट्रोल और डिस्क ब्रेक दिए गए है. समाने और पीछे के पहियों में रोटर युक्त डिस्क ब्रेक लगे है. इसके साथ ही फोर्क और शोक अवशोषण यंत्र भी Yamaha MT 15 V2 में फिट है.
Yamaha MT 15 V2 कीमत
बेशुमार तकनीकी खूबियों और विशेषताओं को देखते हुए यामाहा एमटी 15 V2 की कीमत का आंकलन किया जा सकता है. वर्तमान में इस बाइक के शुरुआती वर्जन की कीमत लगभग 1 लाख 95 हजार और सबसे ऊपर वाले वर्जन के कीमत तकरीबन 2 लाख है. याद रहे की अनेक राज्यों की कीमतें कुछ भिन्न हो सकती है.
निष्कर्ष
उक्त लेख में उपलब्ध जानकारियों के आधार पर निष्कर्ष निकलता है की Yamaha MT 15 V2 एक बेहतरीन बाईक है. लेख में प्रकाशित सूचना के आधार पर खरीदार इसको खरीद सकते है. हमारे लेख में प्रकाशित सूचना समाचार सूत्रों पर आधारित है, अतः आपसे अनुरोध है कि बेहतर जानकारी के लिए एक बार डीलरशिप पर संपर्क करे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
वाहन के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न प्रकार से है.
प्रश्न 1: यामाहा एमटी 15 V2 का इंजन कितने सीसी का है?
उत्तर: इस शानदार गाड़ी में 1 लीटर वाला 155 सीसी इंजन आता है.
प्रश्न 2: यामाहा एमटी 15 V2 का माइलेज कितना है?
उत्तर: यह एक कम ईंधन खपत वाली बाईक है. उक्त बाईक में 50k किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज मिल जाता है.
यह भी पढ़े: