भारत के लोगो और Royal Enfield Classic 350 के बीच एक अटूट संबंध है. हमारे देश में इस गाड़ी को बेहद पसंद किया जाता है. जब से यह गाड़ी लॉन्च हुई है तब से शान का प्रतीत मानी जाती है. आकर्षक डिजाइन और ताकतवर इंजन रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की पसंद के मुख्य कारण है. आज के लेख में हम उक्त वाहन के फीचर, कीमत, डिजाइन, इंजन तथा सस्ती EMI दरों पर खरीदने के बारे में चर्चा करने वाले है.
Royal Enfield Classic 350 शानदार फीचर्स
मॉडल | रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 |
निर्माता | रॉयल एनफील्ड |
इंजन | 349 सीसी बी एस 6. |
माइलेज | 32 किलोमीटर/लीटर |
वेरिएंट | 6 |
रंग | 15 |
देश में इस रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को लेकर अटूट प्रेम को देखते हुए निर्माता कंपनी ने 6 अलग अलग संस्करण बनाए है. प्रशंशको की मांग को मध्यनजर रखते हुए निर्माता ने 15 अलग अलग रंगो के साथ लॉन्च किया है. शक्ति प्रदान करने के लिए इस गाड़ी में तकरीबन 350 सीसी का शक्तिशाली इंजन फिट किया गया है. तेल की टंकी की बात करे तो इसमें 13 लीटर की ईंधन टंकी फिट है. गाड़ी का कुल वजन लगभग 200 किलोग्राम तक है. सस्पेंशन के तौर पर सामने टेलीस्कोपिक फोर्क व पीछे एडजस्ट होने योग्य शोक अब्जॉर्बर संलग्न है.
अन्य मुख्य फीचर और विशेषताएं
- सामने की ओर एक एनालॉग पद्धति वाला एनालॉग मीटर.
- एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
- ब्लूटूथ कनेशन तकनीक.
- नेविगेशन प्रणाली.
- मोबाईल कनेक्शन तकनीक.
- यूएसबी सी प्रकार का सांचा.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 डिजाइन
Royal Enfield Classic 350 का डिज़ाइन और बनावट लोगो के बीच काफी पसंद किया जाता है. साधा डिजाइन और ताकतवर प्रोफाइल के बलबूते उक्त वाहन ने बहुत नाम कमाया है. अनेक रंगों के थीम और शानदार फिनिश के साथ यह वाहन बहुत सुंदर दिखाई पड़ता है. सामने की ओर पारंपरिक गोलाकार लाईट, घुमावदार ईंधन टंकी और क्लासिक टच के साथ सीटें इसकी खूबसूरती बढ़ा देती है.
Royal Enfield Classic 350 का इंजन
निर्माता ने चर्चित रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को ताकत देने के लिए तकरीबन 350 सीसी इंजन लगाया है. यह इंजन बीएस 6 और एयर ऑयल कूलिंग तकनीक पर आधारित है. उक्त गाड़ी का इंजन 6 हजार 100 आरपीएम 20 दशमलव 2 बीएचपी की ताकत प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त 4 हजार आरपीएम पर 27 एनएम की उच्चतम टॉर्क देखने को मिल जाती है. ट्रांसमिशन की चर्चा करे तो 5 स्पीड मनुअल गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है.
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ब्रेक और सस्पेंशन
ताकतवर इंजन और दमदार बनवाट को मध्यनजर रखते हुए Royal Enfield Classic 350 के दोनो पहियों में रेडडिच वेरिएंट के डिस्क ब्रेक देखने को मिल जाते है. अलग अलग मॉडल में सिंगल चैनल एबीएस (एंटी लोक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ सिंगल डिस्क ब्रेक और डबल चैनल एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ डबल डिस्क ब्रेक देखे जा सकते है.
Royal Enfield Classic 350 की कीमत
ज्यादा मांग और काम उत्पादन के कारण प्रसिद्ध Royal Enfield Classic 350 की कीमतों में साल दर साल बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इसी कारण लोग अक्सर इसको खरीदने में असमर्थ हो जाते है. वर्तमान में इसकी कीमत की बात की जाए तो वह बहुत ज्यादा है. राजधानी दिल्ली में बसे मॉडल की ऑन रोड कीमत तकरीबन 2 लाख 20 हजार भारतीय रुपए है. सबसे उच्चतम वेरिएंट की कीमत तकरीबन 2 लाख 50 हजार तक जाती है. याद रहे की प्रत्येक राज्य की कीमतों में थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
Royal Enfield Classic 350 EMI प्लान
अपनी पसंद को हासिल करने के लिए लोग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को किसी भी कीमत में हासिल करना चाहते है. 2 लाख से ऊपर कीमत होने बावजूद भी लोग इसको अपना बनाए की इच्छा रखते है. जो भी खरीददार इसे नगद राशि में खरीदने में असमर्थ है, वह उक्त वाहन को ईएमआई (EMI) प्लान के जरिए खरीद सकते है.
ईएमआई प्लान के तहत कुल कीमत की थोड़ी थोड़ी राशि प्रतिमाह चुकानी होती है. ईएमआई (EMI) प्लान की बात करे तो उक्त वाहन को तकरीबन 6 हजार 900 रूपए प्रतिमाह की किस्तों के साथ घर ला सकते है. इस स्कीम के तहत 3 साल की अवधि तक प्रतिमाह तकरीबन 6 हजार 900 रुपए ईएमआई (EMI) के तौर पर रुपए देने होते है. ध्यान दे की स्कीम में सम्पूर्ण राशि का 10 प्रतिशत ब्याज लागू होगा.
निष्कर्ष
तमाम जानकारियां और विशेषताओं पर ध्यान दे तो Royal Enfield Classic 350 EMI एक बेहतरीन गाड़ी मालूम होती है. खरीदार खरीदने से पहले एक बार नजदीकी डेलरशिप पर जाकर जरूर संपर्क करे. ईएमआई (EMI) को लेकर विभिन्न राज्यों में विभिन्न प्लान देखने को मिल सकते है, अतः सावधानी पूर्वक गहन अध्यन करके ही खरीदने का निर्णय ले.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
लेख के संदर्भ में कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.
प्रश्न 1: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बेस वेरिएंट की कीमत क्या है?
उत्तर: शुरुआती बेस वारिएंट की कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार भारतीय रूपय है.
प्रश्न 2: रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का इंजन कितने सीसी का है?
उत्तर: इस गाड़ी में 349 सीसी का ताकतवर बी एस 6 इंजन फिट किया गया है.
यह भी पढ़े: