निर्माता कंपनी आईक्यू अपने शानदार गेमिंग प्रोसेसर और अलग बनावट वाले मोबाईल के लिए जानी जाती है. हाल में इसके नए IQOO 12 5G फोन की काफी चर्चा हो रही है. उत्तम श्रेणी के प्रोसेसर और कैमरे के कारण आने वाले नए फोन की काफी ज्यादा बिक्री होने की संभावना है. आइए इसके बारे विस्तार से जाने.
IQOO 12 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर
मॉडल | आईक्यू 12 5G |
निर्माता | आईक्यू |
रैम | 12 जीबी |
स्क्रीन | 6.78 इंच एमोलेड |
लॉन्च दिनांक | 12 दिसंबर 2023 |
नया आइक्यू 12 बेहतरीन फीचर और खूबियों से लैस है. नए फीचर और विशेषताएं इसे खास बनाती है. उक्त मोबाईल में 5G तकनीक देखने को मिल जाती है, जो की अधिकांश बैंड को सपोर्ट करती है. कार्यों को पूर्ण करने के लिए 12 जीबी की रैम और क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर भी इसमें आता है.
अन्य स्पेसिफिकेशन निम्न है.
- सामने 16 मेगा पिक्सल कैमरा.
- 5000 हजार mAh की बैटरी.
- ओरिजिन ओस यूजर इंटरफेस.
- 453 पिक्सल्स प्रति इंच.
- एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम.
IQOO 12 5G स्क्रीन
ऊपर की श्रेणी में गिनती होने के कारण आइक्यू 12 को 6 दशमलव 78 इंच की बड़ी मिलेगी. यह डिसप्ले एमोलेड तकनीक आधारित होगा, जिससे देखने का अनुभव बेहतरीन होने वाला है. समाने की ओर 453 पिक्सल्स पर इंच के साथ पूछ होल डिजाइन वाला डिस्पेली देखने को मिलेगा. तेजतर्रार व्यूइंग अनुभव के लिए निर्माता ने उक्त मोबाइल में 144 हर्टज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन लगाई है.
IQOO 12 5G कैमरा
फोटो लेने के लिए IQOO 12 5G में एक उत्तम श्रेणी का कैमरा सेटअप जोड़ा गया है. सामने की तरफ विडियो कॉल और तस्वीरे लेने हेतु 16 मेगा पिक्सल का कैमरा मौजूद है. पीछे की ओर 3 कैमरा सेटअप बेहतरीन तस्वीरें लेने में सक्षम है. फोटोग्राफी के लिए इस फोन में पीछे की ओर प्राइमरी, अल्ट्रावाइड और पेरिस्कोप कैमरे संलग्न है, जो की क्रमशः 50-50-64 मेगा पिक्सल के है.
IQOO 12 5G बैटरी
नए आइक्यू 12 में पूरे दिन चलने वाली बैटरी लगाई गई है. बैटरी लिथियम पॉलिमर पॉलिमर से निर्मित है. तकरीबन 5 हजार mAh क्षमता वाली बैटरी दिन भर के कार्य करने में परिपूर्ण है. अतः यह कहना उचित होगा कि उक्त डिवाइस में लगाई गई बैटरी काफी उपयोगी होगी.
आइक्यू 12 चार्जर
चार्जिंग के बात करे तो इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक देखने को मिलती है. तकरीबन 120 वाट की फास्ट चार्जिंग तकनीक यह फोन चंद मिनटों ने चार्ज हो जाता है. चार्ज के लिए सी टाइप केबल की आवश्यकता होती है.
IQOO 12 5G लॉन्च
निर्माता कंपनी गेमिंग और तेज प्रोसेसर के चलते पहले से ही प्रसिद्ध है. खासकर गेमिंग के शौकीन लोगो को नए प्रोडक्ट के लॉन्च का इंतजार रहता है. कंपनी द्वारा इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए नया IQOO 12 5G लॉन्च होने जा रहा है. हाल ही गत 7 नवंबर 2023 को निर्माता ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में उक्त उत्पाद का अनावरण किया था. लॉन्च खबर को जानते ही मोबाईल प्रेमियों का मन उल्लास से भर गया. सीईओ निपुन मारिया ने उक्त फोन को भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की है. निपुन ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त फोन 12 दिसंबर 2023 को भारतीय बाजार में लांच कर दिया जाएगा.
निष्कर्ष
सभी जानकारियों और तथ्यों के आधार पर गौर किया जाए तो IQOO 12 5G स्मार्टफोन एक शानदार उत्पाद माना जाएगा. विभिन्न खूबियों और फीचर के कारण उक्त स्मार्टफोन को बेहद पसंद किए जाने की उम्मीद है. अतः जब भी आप इसे खरदने जाए तो एक बार नादिजिकी डीलरशिप पर जाकर उक्त उत्पाद को परख ले.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उक्त फोन के सन्दर्भ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न निम्न है.
प्रश्न 1: आइक्यू 12 की कीमत क्या है?
उत्तर: समाचार श्रोतों और अटकलों के आधार पर आइक्यू 12 की कीमत तकरीबन 45000 भारतीय रुपए आंकी गई है.
प्रश्न 2: आइक्यू 12 में कोनसा प्रोसेसर लगा हुआ है?
उत्तर: खबर के मुताबिक आइक्यू 12 स्मार्टफोन में क्वालकॉम कम्पनी का स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 प्रोसेसर लगाया गया है.
यह भी पढ़े: