अंतरराष्ट्रीय वाहन निर्माता कम्पनी रेनॉल्ट अपने उन्नत तकनीकी वाहनों के कारण काफी पसंद की जाती है. ऐसे ही उन्नत वाहनों में नई Renault Duster 2024 का भी नाम आता है. रिनॉल्ट की नई एसयूवी सेगमेंट वाली डस्टर गाड़ी का लॉन्च से बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है. बेहतरीन विशेषताओं और खूबियों के कारण इस वाहन ने हुंडई और किया जैसी बड़ी बड़ी कंपनियों की मुश्किल बढ़ा दी है. आइए इसके बारे में विस्तार से जाने.
Renault Duster 2024 के फीचर
निर्माता | रेनॉल्ट |
मॉडल | डस्टर |
इंजन | 1.2 लीटर/1.3 लीटर |
प्रकार | हाइब्रिड और डीजल (संभावित) |
सनरूफ | संभावित |
रेनॉल्ट कंपनी ने नई डस्टर एसयूवी में अनेक फीचर संलग्न किए है. शानदार फीचर और खूबियों की बदौलत यह गाड़ी बहुत सारी गाड़ियों से मुकाबला कर रही है. फीचर को देखकर कई बड़ी कंपनियां मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है. नई गाड़ी में हमे कई सारी आधुनिक तकनीके देखने को मिलेगी. आपको बताते चले कि इसको डबल टोने मौसम कंट्रोल तकनीक, एडजस्ट होने वाली सीट और काबू करने के लिए क्रूज सुविधा मिलेगी. खबरों की माने तो भारतीय बाजार को देखते हुए निर्माता इसमें सिनरूफ का ऑप्शन भी दे सकते है, क्योंकि इस सेगमेंट में मौजूद अन्य गाड़ियां
के सनरूफ आती है.
अन्य डिजिटल फीचर निम्न है
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर.
- बड़ा टच डिस्पले.
- एंड्रॉयड ऑटो.
- एप्पल कार प्ले.
- बिना तार वाला चार्जर.
- सी प्रकार का पोर्ट.
Renault Duster 2024 का डिजाइन
नई रेनॉल्ट डस्टर में बड़े पैमाने पर बदलाव किए जा रहे है. इन बदलावों से इस वाहन को एक शानदार लुक देखने को मिलेगा. अगर पूर्व वाली डस्टर की तुलना की जाए तो बहुत उन्नत डिजाइन देखने को मिलेगा. सामने की ओर नया बंपर डिजाइन युक्त उत्तम ग्रिल देखने को मिलेगी. रोशनी और जगमगाहट के लिए एलईडी तकनीक वाले इंडिकेटर और हैडलाइटिंग देखी जाएगी. अतिरिक्त सामने के फीचर्स में स्किड प्लेट और साइड की तरफ नए डिजाइन वाले एलॉय व्हील देखे जायेंगे. पीछे की तरफ ध्यान दे तो इसमें वाई आकार नुमा एलईडी बैक लाइट, इंडिकेशन लाइट और स्पाइलर मिलते है.
रेनॉल्ट डस्टर 2024 इंटीरियर
रेनॉल्ट डस्टर में बाहरी बदलाव के साथ आंतरिक केबिन में भी बहुत बदलाव किए है. अंदर की ओर नई स्टीयरिंग और कंट्रोल लगाए गए है. बैठने के लिए चमड़े से बनी सीट फिट की गई है. नया डैशबोर्ड और इंटीरियर सुविधाएं इसे बेहद लुभावना अनुभव दे रही है. केबिन में इसके अतिरिक्त नए तकनीकी फीचर सेट किए गए, जो इसे बहुत आरामदायक एसयूवी बना देते है.
Renault Duster की कीमत
फिलहाल रेनॉल्ट डस्टर की लॉन्च दिनांक को लेकर कोई आधिकारिक खबर सामने नहीं आई है. लांच दिनांक से पहले निर्माता द्वारा कीमत को लेकर भी कोई सूचना नहीं दी गई है. अटकलों के आधार पर बताएं तो उक्त गाड़ी की कीमत 10-15 लाख भारतीय रुपए आंकी जा रही है. ध्यान दे की यह एक्स शोरूम कीमत बताई गई है. कीमत के बारे में पुख्ता खबर की जानकारी फिलहाल नहीं है.
Renault Duster ताकतवर इंजन
उक्त वाहन को शक्ति प्रदान करने के लिए एक उच्च कोटि का इंजन फिट गया है. विभिन्न खबरों के अनुसार नई रेनॉल्ट डस्टर में 120 बीएचपी युक्त 1 दशलमव 2 लीटर का इंजन लगाया गया है. इसके अतिरिक्त हाइब्रिड तकनीक युक्त 1 दशलमव शून्य दो लीटर पर आधारित पेट्रोल इंजन के आने की खबर है, जो 140 बीएचपी के साथ आ सकता है. भारत में लॉन्च होने वाले इंजन वेरिएंट की फिलहाल कोई पुख्ता खबर नही है. समाचार सूत्रों के मुताबिक भारत में हाइब्रिड तकनीक पर आधारित डीजल इंजन प्रस्तुत किया जा सकता है.
Renault Duster 2024 लॉन्च दिनांक
जब से नई रेनॉल्ट डस्टर लॉन्च के बारे में खबरे सामने आई है, तब ही से वाहन प्रेमी इसके लॉन्च के इंतजार में है. निर्माता द्वारा हाल ही में इस गाड़ी को पुर्तगाल देश के एक शहर में प्रदर्शित किए जाने की खबर है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उक्त वाहन 29 नवंबर 2023 को प्रदर्शित किया जाएगा. पुर्तगाल देश में प्रदर्शित होने वाले मॉडल को लेकर बहुत सारी जानकारियां निकलकर सामने आई है. भारत देश में इसके लॉन्च को लेकर कोई पुख्ता खबर नहीं है, लेकिन अटकलें के अनुसार उक्त वाहन 2024 के बाद भारत में लॉन्च होगा.
निष्कर्ष
समस्त जानकारियों और तथ्यों को ध्यानमे रखते हुए निष्कर्ष निकलता है कि Renault Duster एक बेहतरीन गाड़ी होने वाली है. विभिन्न मानकों पर खरा उतरने के पश्चात, खरीदने हेतु उक्त वाहन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. आपसे अनुरोध है कि विस्तार में जानकारी पाने के लिए अधिकारी वेबसाइट या डीलरशिप पर जाकर जरूर जानकारी लेवे.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
उक्त वाहन के संदर्भ में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्न निम्न है.
प्रश्न 1: नई रेनॉल्ट डस्टर की कीमत क्या है?
उत्तर: फिलहाल कीमत को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है. अटकलें के अनुसार कीमत 10-15 लाख भारतीय रुपए हो सकती है.
प्रश्न 2: नई रेनॉल्ट डस्टर कब लॉन्च होगी?
उत्तर: उक्त वाहन को भारत में 2025 तक लॉन्च किया जा सकता है. आधिकारिक सूचना के अभाव के कारण पुख्ता दिनांक बता पाना संभव नहीं है.
यह भी पढ़े: