Mahindra Thar 2024: 5 Door फीचर्स और कीमत से टूटे Booking रिकॉर्ड

शानदार तकनीक और उत्कृष्ट उत्पादों के लॉन्च से महिंद्रा कंपनी ने लोगो के दिलो में जगह बनाई है. अनेक उत्पादों में से Mahindra Thar 2024 भी है, जो बुकिंग के सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है. इस गाड़ी को लोगो द्वारा पसंद किए जाने की कोई हद नही है. जिस वर्ष से महिंद्रा थार को निर्माता ने बाजार में उतारा है, उसी वर्ष से उसे बेहद पसंद किया जा रहा है. लोगो की बीच प्रेम और पागलपन को देखते हुए निर्माता ने इसके नए संस्करण को बाजार में उतारने के मन बनाया है.

खूबसूरत महिंद्रा थार 2024 फीचर

खूबसूरत महिंद्रा थार 2024 फीचर, Beautiful Mahindra Thar 2024 Features in Hindi
फीचर
मॉडलथार
निर्मातामहिंद्रा
लॉन्च2024
सीट5
ट्रांसमिशन6 स्पीड ऑटो और मैनुअल.

निर्माता द्वारा महिंद्रा थार 2024 में अनेक फीचर्स को जोड़ा गया है. जनता में बढ़ती पसंद और उत्सुकता को देखते हुए कंपनी ने इस गाड़ी में काफी शानदार फीचर्स और सुविधाएं लगाई है. काबू करने हेतु क्रूज सुविधा, स्टीयरिंग में व्हील कंट्रोल, एडजस्ट होने वाली चालक सीट और एनालॉग मीटर जैसे कई फीचर देखने को मिल जाते है. इसके अतिरिक्त मनोरंजन के लिए तकरीबन सात इंच की बड़ी टच डिस्प्ले और फोन की एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कार प्ले जैसी सुविधाएं भी शामिल है. अन्य बाते जैसे एलईडी लैंप और एलईडी से बनी डीआरएल शानदार रूप देती है.

नई Mahindra Thar 2024 बुकिंग

नई Mahindra Thar 2024 बुकिंग, New Mahindra Thar 2024 Booking in Hindi
बुकिंग

जब से निर्माता ने इस गाड़ी को पहले बार लॉन्च किया है, तब ही से चर्चा का विषय बनी हुई है. नई महिंद्रा थार की ओपन बुकिंग को लेकर काफी उत्सुकता देखने को मिली है. हाल ही में शुरू ओपन बुकिंग से आए नतीजे काफी कुछ बयान कर रहे है. निर्माता ने नवम्बर माह की ओपन बुकिंग को लेकर आंकड़े साझा किए हुआ. ओपन बुकिंग के नतीजे हैरान कर देंगे वाले है.

खुलासे के मुताबिक निर्माता को तकरीबन 76 हजार की बुकिंग मिल चुकी है, जो की एक हैरान कर देने वाला आंकड़ा है. वर्तमान में उपलब्ध Mahindra Thar वेरिएंट की पहले से ही वेटिंग चल रही है. अत्यधिक मांग के चलते इस वाहन की डिलीवरी के अनेक संस्करणों में तकरीबन 12 से 70 सप्ताहों का वेटिंग समय देखने को मिल रहा है.

चर्चित महिंद्रा थार 2024 की कीमत

चर्चित महिंद्रा थार 2024 की कीमत, Popular Mahindra Thar 2024 price in Hindi
कीमत

अत्यधिक डिमांड और कम उत्पादन के कारण Mahindra Thar की कीमतों में फर्क देखने को मिल रहा है. भारतीय बाजार में इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 11 लाख रुपयों से लेकर 17 लाख आंकी जाती है. हाल ही उक्त वाहन की कीमतों में तकरीबन 40 हजार रूपए का उछाल देखा गया है.

सुंदर Mahindra Thar 2024 प्रकार और रंग

महिंद्रा थार 2024 को भारतीय बजार में 6 रंगो में पेश किया जा रहा है. खरीददार इनमे से पसंद के रंग को चुन सकते है. प्रकारों की बात करे तो इसमें 2 वेरिएंट देखने को मिल जाते है, जो क्रमशः ए एक्स ओ और एलएक्स के नाम से जाने जाते है.

विभिन्न रंग निम्न है.

  1. लाल.
  2. काला.
  3. ब्रॉन्ज.
  4. ग्रे.
  5. सफेद.
  6. एक्वा मरीन.

Mahindra Thar 2024 शक्तिशाली इंजन

Mahindra Thar 2024 शक्तिशाली इंजन, Mahindra Thar 2024 powerful engine in Hindi
शक्तिशाली इंजन

नई महिंद्रा थार 2024 को एक ताकतवर इंजन से लैस किया है. यह इंजन इस गाड़ी को बेहद शक्तिशाली बना देता है. दोनो ही वेरिएंट में थोड़े फर्क के साथ इंजन फिट किए गए है. दोनो ही प्रकारों में 6 स्पीड ऑटोमिटिक और 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिल जाता है. पहले वाले में एक सो बावन बीएचपी और तीन सो बीस एमएम युक्त 2 लीटर का पेट्रोल से चलने वाला टर्बो इंजन फिट किया गया है. दूसरे वेरिएंट की बात करे तो उसमे एक सो तीस बीएचपी और तीन सो एनएम टॉर्क युक्त 2.2 लीटर का इंजन दिया गया है.

दूसरी ओर इसके रियर व्हील ड्राइव संस्करण में कुछ अलग बदलाव देखने को मिलते है. रियर व्हील ड्राइव वाले संस्करण में एक सो अठारह बीएचपी और तीन सो एनएम युक्त डेढ़ लीटर वाला इंजन उपयोग किया गया है. आपको बताते चले इसमें केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है, वही दुसरी ओर पेट्रोल से चलने वाले रियर व्हील ड्राइव संस्करण में छ स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन तकनीक जोड़ी गई है.

उत्तम Mahindra Thar 2024 सेफ्टी फीचर्स

सुरक्षा के मामले में निर्माता कंपनी कभी कोई चूक नहीं करना चाहती. महिंद्रा के बहुत सारे उत्पादों को अंतराष्ट्रीय रैंकिंग मिली हुई है. नई Mahindra Thar 2024 के सुरसा मानक अनेक है, जिमने से कुछ मुख्य इस प्रकार से है. सुरक्षा के मामले में एक्सीडेंट से बचाते हेतु अनेक एयरबैग, टायर का दाब जांचने हेतु तकनीक, पार्किंग हेतु कैमरा सेंसर आदि देखने को मिल जाते है. ऑन रोडिंग और ऑफ रोडिंग को ध्यान में रखते हुए स्टेबल करने हेतु कंट्रोल, हिल होल और हिल एसिस्ट जैसे सुविधा को भी संलग्न किया गया है.

निष्कर्ष

उक्त लेख में हमने वर्तमान तथा नई आने वाली Mahindra Thar 2024 के बारे संभावित जानकारियों की चर्चा की है. आने वाली थार में काफी हद तक समनताओ को देखते हुए तथ्यों को जोड़ा गया है. आज के ध्यान दे की उक्त लेख में दी हुई जानकारी विभिन्न समाचार श्रोतों से ली गई है. अधिक विस्तृत जानकारी के लिए नजदीकी डीलर से संपर्क जरूर करे.

यह भी पढ़े

  1. Bajaj Pulsar N250 की आकर्षक डिजाइन और फीचर्स, इतनी कम On Road Price.
  2. TATA Harrier मिल रही 1.40 लाख की बंपर छूट और सुपर फीचर्स के साथ.
  3. नई लॉन्च Maruti Suzuki Swift के सुपर माइलेज और फीचर्स से लोग दीवाने.
  4. Mahindra Scorpio N Pickup Truck लुक और फीचर्स देख मुश्किल में Toyota.

Leave a Comment